Table of Contents
1. बाल झड़ने से रोकने में –
अगर बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे है तो कलोंजी आयल आप को इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। आप एक चम्मच कलोंजी का आयल, दो चम्मच कैस्टर आयल और एक चम्मच बादाम आयल मिलाकर रात को लगाए और सुबह शैम्पू से धो ले। ऐसा तीन से चार बार करने पर ही आप को फर्क नजर आने लगेगा।
2. नए बाल उगाने के लिए –
कलोंजी आयल, ऑलिव आयल और मेहँदी पावडर मिला कर हल्का गर्म करले ,और ठंडा होने पर छोटी बोतल में भर कर रख दे ,और सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करे ,इससे आपके गंजेपन की समस्या दूर होगी और नए बाल उगने लग जायेगे।
कलोंजी की राख को तेल में मिला ले और जहा बाल उड़ गए है वहा लगाए, कुछ दिनों बाद नए बाल उगने लग जायेगे।
नोट-
1.अगर आप की स्किन सेंसिटिव है तो बिना टेस्ट या डॉक्टरी सलाह के कलोंजी आयल का प्रयोग बिलकुल ना करे।
2.सर्जरी कराने से पहले या बाद में इस आयल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
3.गर्भावस्था के दौरान या फीड कराने वाली माओ को इस तेल से दूर रहना चाहिए।
4.बिना टेस्ट किये बच्चो पर कभी प्रयोग नहीं करे।