Anti-Aging Facial at Home- मार्किट के फेसियल से अगर आप थक चुकी है और नेचुरल तरिके से चेहरे पर उम्र के बढ़ते निशानों को रोकना चाहती है तो आप इस तरह से घर पर एंटी एजिंग फेसिअल कर के अपने चेहरे पर बढ़ते हुए उम्र के निशानों को रोक सकती है।

उम्र के निशानों को रोकने के लिए हम पार्लर और महगीं क्रीम्स में हजारो रूपये खर्चा करते है, लेकिन यह खर्चा हम ज्यादा से ज्यादा कुछ महीनों या कुछ साल ही कर सकती है। क्योकि इतना खर्चीला ब्यूटी ट्रीटमेंट हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है, इसलिए आज हम यहाँ घर पर ही तैयार एंटी एजिंग फेसिअल के बारे में जानेगे। जो बिलकुल प्राकृतिक होगा और इसका प्रभाव भी स्किन के लिए फायदेमंद होगा।
7 दिनों में पिम्पल्स के जिद्दी दागों से छुटकारा कैसे पाए
आज-कल बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज़ भी अपनी स्किन पर उम्र के निशानों को छुपाने के लिए होममेड ब्यूटी ट्रीटमेंट करती है और अपनी स्किन को खूबसूरत बनाती है।
इसीलिए आज हम भी अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ऐसे ही एंटी-एजिंग फैशियल के बारे में जानेंगे, और इनको कैसे बनाया और इस्तेमाल किया जाता है, यह भी जानेंगे।
Best Herbal Face Mask In India – 2021
Table of Contents
1. चावल से एंटी-एजिंग फेसिअल करे-
1. एंटी-एजिंग स्क्रब बनाने का तरीका-
सब से पहले चीनी, शहद, कॉफ़ी, टी-ट्री ऑइल और नारियल के आयल को मिलाकर स्क्रब तैयार कर लीजिये। और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नारियल ऑइल की जगह निम्बू का रस मिला लीजिये। और फिर इस स्क्रब से 5 मिनिट स्किन को एक्सफोलिएट कीजिये, और फिर स्किन को साफ करने के बाद भाप ले लीजिये। अगर आपकी स्किन को भाप सूट नहीं करती है तो भाप नहीं भी लेगी तो भी अच्छा असर होगा।
2. एंटी-एजिंग चावल फेस-पैक बनाने का तरीका-
एंटी-एजिंग फेस पैक बनाने के लिए चावल को उबाल लीजिये जब अच्छे से चावल पक जाये तब उनका पेस्ट बना लीजिये। फिर दो चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच शहद मिला लीजिये। अब सभी चीजों को आपस में अच्छे से मिक्स कर लीजिये। और फिर इस पैक को अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाइये। और 20-30 मिनिट सूखने दीजिये। पैक के सूखने पर पानी से धो लीजिये।
फायदे- इस फेस पैक को लगाने से आपकी स्किन टाइट होती है और स्किन का ग्लो दो गुना बढ़ जाता है। अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में जाना हो तो फंक्शन से 5 दिनों पहले से इस पैक का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये।
3. सीरम का इस्तेमाल-
फेस मास्क को हटाने के बाद फेस सीरम का उपयोग कीजिये। फेस सीरम आप अपनी स्किन के अनुसार इस्तेमाल कर सकती है।
चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे करें | Raw Milk Face Pack
2. केला का एंटी-एजिंग फेसियल-
1. एंटी-एजिंग स्क्रब बनाने का तरीका-
एंटी-एजिंग स्क्रब के लिए एलोवेरा की फ्रेश पत्ती को काटकर इस पर थोड़ा सा चावल का आटा डाल लीजिये और फिर अपने चेहरे पर हल्के-हल्के मसाज कीजिये। इससे आप की स्किन की डेड सेल्स निकल जाएगी और स्किन एक्सफोलिएट हो जाएगी। इस स्टेप के बाद आप को भाप लेनी है जिससे स्किन पोर्स ओपन हो जाते है।
2. एंटी-एजिंग बनाना (केले) का फेस-मास्क बनाने का तरीका-
सब से पहले आधे पके हुए केले को मेश कर लीजिये अब इसमें दो चम्मच ताज़ी गाढ़ी दही और एक चम्मच शहद मिला कर मिक्स कर लीजिये। और अपने पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाइये। और आधा घंटा पैक को सूखने दीजिये। फिर फेस मास्क को धो लीजिये।
फायदे- यह पैक आपकी स्किन पर निखार लाकर स्किन को सॉफ्ट बनाता है और इसमें केला और दही आपकी स्किन से झुर्रियों को हटाने के लिए बहुत लाभदायक होते है।
3. सीरम का इस्तेमाल-
फेस मास्क को हटाने के बाद अपने चेहरे पर अपनी त्वचा के अनुसार फेस सीरम का उपयोग कीजिये।
4 thoughts on “घर पर एंटी एजिंग फेसिअल कैसे करें | जवाँ त्वचा पाने के लिए होम मेड एंटी एजिंग फेसिअल”