How to Regrow Hair- सिर से झड़ चुके बालो को वापस उगाना। यह एक अविश्वसनीय बात है क्यों की हम में से कइयों के बाल जो एक समय बहुत हेल्थी, मोटे, काले, लम्बे और शाइनी हुआ करते थे, अब नहीं रहे। क्योकि की यह झड़ने के साथ-साथ पतले हो गये है, और इन की शाइन भी कही खो गयी है। और एक बार अगर बाल पतले हो गए है तो वो वापस उग नहीं रहे।
सिर में बालों की कमी होने से गंजापन आ गया है, और अब आपको यह लग रहा है की यह गंजापन कभी ख़त्म नहीं होगा तो आपकी यह सोच गलत है।
क्यों की आपको इसके लिए थोड़ी सी मेहनत की जरूरत होगी, और अगर आपको यह मुश्किल काम करने के लिए थोड़ी मेहनत तो लगेगी ही।
तो आइये जल्दी से जानते है, सिर के बालों को जल्दी से उगाने के लिए क्या किया जाये-
Table of Contents
1. अलसी के बीज, एलोवेरा जेल और बादाम ऑइल-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच अलसी के बीज।
- दो चम्मच बादाम ऑइल।
- और नेचुरल एलोवेरा जेल।
हेयर मास्क बनाने की विधि –
- यह जादुई हेयर मास्क बनाने के लिए सब से पहले अलसी के बीजो को पानी में उबाल लीजिये और फिर जब यह हल्के सॉफ्ट हो जाये तब आप गैस बंद करके इनको छान लीजिये।
- अब जो छना हुआ पानी है यही आपका खास एक इंग्रेडिएंट है। इसको ठंडा होने दीजिये, ताकि यह बिलकुल जेल में बदल जाये।
- अब आप एलोवेरा जेल और बादाम ऑइल को अलसी के बीजों से जो जेल रेड्डी हुआ है उसमे मिलाइये और अच्छे से मिक्स कीजिये।
- ताकि पूरा एक ही प्रकार का मिश्रण लगना चाहिए।
- अब इस तैयार मास्क को आप अपने साफ सुथरे और सूखे हुए बालों में लगाइये, और सूखने दीजिये।
- फिर नार्मल पानी से अपने बालों को धो लीजिये।
- यह हेयर मास्क बहुत ही प्रभावी है इसको आप चाहे तो रोजाना इस्तेमाल कर सकते है।
- या सप्ताह में जितनी ज्यादा बार आप चाहे इस्तेमाल कर सकते है। यह बहुत जल्दी बालों की रिग्रोथ स्टार्ट कर देता है।
मास्क कैसे फायदा करता है-
- इसमें अलसी का इस्तेमाल होता है, और अलसी में भरपूर मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होते है जो आपके बालों और स्किन के लिए चमत्कारिक परिणाम देते है।
- और एलोवेरा जेल के जो मिनरल्स होते है वो स्कैल्प से खुजली, डैंड्रफ, ड्राईनेस को दूर करके स्कैल्प को हाइड्रेट और नरिश करता है।
- बादाम का तेल बालों को सॉफ्ट बनाता है, हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है, डैमेज हेयर को रिपेयर करता है, बालों की लम्बाई बढ़ाता है और साथ ही स्कैल्प की कंडीशन में भी सुधार करता है।
- इसलिए जब ये तीनो जादुई इंग्रेडिएंट्स साथ में मिलते है तो आपके झड़ चुके बालो की जगह वापस नए बाल आजाते है, और गंजापन भी ख़त्म हो जाता है।
2. अरंडी का तेल, प्याज का रस और नारियल के तेल का मास्क –
आवश्यक सामग्री –
- दो चम्मच अरंडी का तेल।
- दो चम्मच नारियल का तेल।
- दो चम्मच प्याज का रस।
हेयर मास्क बनाने की विधि –
- हेयर मास्क बनाने के लिए सब से पहले प्याज को कद्दूकस करके, निचोड़ कर उसका रस निकाल लिजिएं।
- अब इसमें अरंडी का तेल और नारियल का तेल मिलाइये, फिर अच्छे से तीनो चीजों को मिक्स कीजिये।
- मिक्स करने के बाद यह जेल जैसा दिखाई देने लगेगा।
- फिर आप इसको अपने स्कैल्प में लगाइये।
- आपको इससे बालों में मसाज नहीं करना है इसको सॉफ्टली लगाते जाना है।
- फिर 4 घंटे के लिए इस मास्क को लगाकर रखने के बाद बालों को रेगुलर शैम्पू से धो लीजिये।
- इस प्रक्रिया के बाद आपके बाल हल्के फ्रिजी हो जायेगे, लेकिन इनसे कोई प्रॉब्लम नहीं है।
- यह मास्क आपके बालों की रिग्रोथ स्टार्ट करके, बालो को बढ़ाने के लिए लाभकारी है।
- यह हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करता है, जिससे बाल बढ़ना स्टार्ट हो जाते है।
- जिन लोगो की हेयर ग्रोथ रुक चुकी है उनको यह जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
यह दोनों तरिके बालों की रिग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद है, और दोनों तरिके पूरी तरह सुरक्षित है, आपके कीमती बालों के लिए। आप इनका आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और अपने बालों को दोबारा उगा सकते है।
अगर आप को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक लीजिये, और अपने अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर कीजिये।
इसी तरह के और आर्टिकल और होम रेमेडी जानने के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .
2 thoughts on “बालों को फिर से कैसे उगाये। सिर के खोये हुए बालों को फिर से उगाने का उपाय। how to regrow hair .”