तो आइये आज हम कुछ ऐसे ही घरेलू फेस पैक के बारे में जानेगे जो हमारी सुंदरता को वापस लोटा देंगे।बिना किसी हानि के।
हल्दी-दही पैक – एक चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिला ले और अपने चेहरे पर हल्के हाथो से लैप कर ले और 15-20 मिनट तक लगा रहने दे फिर धो ले। हल्दी से आप की स्किन साफ होगी और दही से नमी मिलेगी।
हल्दी और शहद – शहद और हल्दी ले कर मिक्स करके थोड़ी से बुँदे गुलाबजल की मिला ले और अच्छे से चेहरे पर लगाए और सूखने पर धो ले इससे आप के चेहरे की झुर्रिया ख़त्म होती है।
हल्दी आटा पैक – हल्दी और आटे में थोडी शहद की बुँदे मिला ले और आप चाहे तो कुछ बुँदे दूध की भी मिला ले और अब इस पैक को अच्छे से पुरे चेहरे पर अप्लाय करे इससे आप के चेहरे में निखार आएगा।
त्वचा के लिए और भी है फेस पैक –
मुलतानी मिटटी में संतरे के सूखे हुए छिलके का पावडर और चंदन पाउडर मिला लीजिये और अब इन सभी पावडर में गुलाबजल या पानी मिला के पेस्ट बना लीजिये और अब इस पेस्ट को अच्छे से चेहरे और गर्दन पर लगाइये और आधा घंटा रहने दीजिये और फिर रगड़ कर निकाल दीजिये, इससे चिपचिपी त्वचा से राहत मिलती है। इसे हफ्ते में दो से तीन बार अवश्य प्रयोग करे।
ककड़ी का रस और गुलाब जल मिक्स कर के अच्छे से चेहरे पर लगाए। अगर आपको सनटैन हो गया है तो ये पैक आपको बहुत राहत देगा और सनटैन भी ठीक हो जायेगा।
अगर त्वचा रूखी है तो शहद में निम्बू का रस मिला कर लगाए शहद से त्वचा में नमी बनी रहेगी।
कड़वी नीम की 100 ग्राम पत्तियों को और 1 से 2 लोंग पीस कर रस निकाल लीजिये। और फ्रीज में रख दीजिये और रोज चेहरे पर लगाइये इससे ऑयली स्किन,पिम्पल्स,एक्ने आदि ठीक हो जायेगे और चेहरा जवा जायेगा