Categories: SKIN

Beauty Tips in Hindi – Home Made Face Pack for Glowing Skin / चेहरे पर रोनक लाये घरेलू फेस पैक से

चाहे आपकी स्किन सेंसिटिव हो या नार्मल हो पर कुछ भी बाजार के प्रोडक्ट उपयोग करने से पहले आप को थोड़ी शंका तो रहती ही है, की कहि इससे आप की स्किन को हानि न पहुंचे कहि फायदा कम और नुकसान ज्यादा न हो जाये, क्यों की हर प्रोडक्ट को हमने उपयोग करके देखा नहीं होता है पर ऐसा नहीं है की बाजार की सभी चीजे स्किन को नुकसान पहुचायेगी पर कई बार अच्छे प्रोडक्ट इतने महगे होते है की उनको खरीद पाना भी एक समस्या बन जाती है, तो अब क्या किया जाये ? जिससे हमारी स्किन घर बैठे चमक उठे और हमारे चेहरे की सुंदरता जो कहि छीप गयी है वो वापस आ जाये।

तो आइये आज हम कुछ ऐसे ही घरेलू फेस पैक के बारे में जानेगे जो हमारी सुंदरता को वापस लोटा देंगे।बिना किसी हानि के।

हल्दी-दही पैक – एक चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिला ले और अपने चेहरे पर हल्के हाथो से लैप कर ले और 15-20 मिनट तक लगा रहने दे फिर धो ले। हल्दी से आप की स्किन साफ होगी और दही से नमी मिलेगी।

हल्दी और शहद – शहद और हल्दी ले कर मिक्स करके थोड़ी से बुँदे गुलाबजल की मिला ले और अच्छे से चेहरे पर लगाए और सूखने पर धो ले इससे आप के चेहरे की झुर्रिया ख़त्म होती है।

हल्दी आटा पैक – हल्दी और आटे में थोडी शहद की बुँदे मिला ले और आप चाहे तो कुछ बुँदे दूध की भी मिला ले और अब इस पैक को अच्छे से पुरे चेहरे पर अप्लाय करे इससे आप के चेहरे में निखार आएगा।

त्वचा के लिए और भी है फेस पैक –

मुलतानी मिटटी में संतरे के सूखे हुए छिलके का पावडर और चंदन पाउडर मिला लीजिये और अब इन सभी पावडर में गुलाबजल या पानी मिला के पेस्ट बना लीजिये और अब इस पेस्ट को अच्छे से चेहरे और गर्दन पर लगाइये और आधा घंटा रहने दीजिये और फिर रगड़ कर निकाल दीजिये, इससे चिपचिपी त्वचा से राहत मिलती है। इसे हफ्ते में दो से तीन बार अवश्य प्रयोग करे।

ककड़ी का रस और गुलाब जल मिक्स कर के अच्छे से चेहरे पर लगाए। अगर आपको सनटैन हो गया है तो ये पैक आपको बहुत राहत देगा और सनटैन भी ठीक हो जायेगा।

अगर त्वचा रूखी है तो शहद में निम्बू का रस मिला कर लगाए शहद से त्वचा में नमी बनी रहेगी।

कड़वी नीम की 100 ग्राम पत्तियों को और 1 से 2 लोंग पीस कर रस निकाल लीजिये। और फ्रीज में रख दीजिये और रोज चेहरे पर लगाइये इससे ऑयली स्किन,पिम्पल्स,एक्ने आदि ठीक हो जायेगे और चेहरा जवा  जायेगा

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Published by
Preeti Patel