SKIN

Beauty Tips-Black Head Removal Tips in Hindi | ब्लैक हेड हटाये मिनटों में आसान घरेलू उपाय

चाहे हम चेहरे से दाग,धब्बे,पिम्पल सब ठीक कर ले, और फिर भी चेहरे में वो क्लियरिटी नहीं नजर आ रही है और चेहरा अभी भी गंदा लग रहा है तो अभी आप के चेहरे पर ब्लैक हेड जमे हुए है ब्लैक हेड हमारे चेहरे पर ज्यादातर नाक के आसपास दिखाई देते है ब्लैक हेड स्किन के अंदर तक होते है अगर हम उनको निकालते है तो ऊपर से काले और अंदर से वाइट पूछ जैसे निकलते है,हम जो भी क्रीम वगैरह फेस पर लगाते है ये उनसे, धूल- मिटटी और फेस के आयल से बन जाते है और फिर स्किन से चिपक जाते है और फिर स्किन को गंदा दिखाते है,
वैसे तो ब्लैकहैड को हटाने के लिए मार्किट में कई सारे स्क्रब और अन्य प्रोडक्ट उपलब्ध है ,पर हम में से कई के पास इतना खर्चा करने की क्षमता नहीं होती है और कई बार ये प्रोडक्ट स्किन पर साइड इफेक्ट भी दिखाते है

ब्लैकहैड हटाने के लिए कई सारे आसान घरेलू टिप्स भी है जिनसे हम ब्लैकहैड हटा सकते है आसानी से। और इन उपायों से किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा। तो आइये जानते है ब्लैकहैड हटाने के आसान उपायों के बारे में –

निम्बू से हटाए –

निम्बू ब्लैकहैड हटाने का बहुत ही कारगर उपाय है ,निम्बू को काट कर उसको नाक के आसपास या जहा पर भी आपको ब्लैकहैड है वहा धीरे – धीरे फिराइये ,इससे आसानी से चेहरा क्लियर हो जायेगा।

टमाटर से हटाए –

टमाटर को पीस कर गाढ़ा पेस्ट बनाले और रात को चेहरे पर लगा ले और थोड़ी देर मसाज करके छोड़ दे ,अच्छा रिजल्ट पाने के लिए पैक को रात भर लगा रहने दे।


बेकिंग सोडा से हटाए –

बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिला ले और फिर चेहरे पर गोलाई में मसाज करे और थोड़ी देर बाद धो ले ,इससे सारे ब्लैकहैड निकल जायेगे।


चावल का आटा –

चावल का आटा स्किन को साफ करने के लिए बहुत ही काम की चीज है चावल के आटे में थोडी सी बून्द निम्बू के रस की मिला कर बाकि पानी मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे के ब्लैकहैड वाले हिस्से पर मसाज करे ब्लैकहैड तुरंत निकल जायेगे।

बेसन –

बेसन यानि चने का आटा ले और इसमें थोड़ी सी शहद मिला ले,और पेस्ट बना के चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर मसाज करे और सूखने तक छोड़ दे और फिर स्क्रब कर के निकाल दे।

संतरे का सूखा छिलका –

संतरे के सूखे छिलके को बारीक़ पीस कर उसमे दही मिला ले और पेस्ट बना ले अब इससे कुछ देर चहरे पर मसाज कर के छोड़ दे और सूखने पर धो ले, चेहरा क्लियर हो जायेगा।

ऊपर के उपायों में से जो भी उपाय आपको अच्छा लगे उसको हफ्ते में कम से कम दो बार अवश्य प्रयोग करे, ताकि आप का चेहरा साफ – सुथरा तरो – ताजा रहे। धन्यवाद।

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Published by
Preeti Patel