SKIN

ड्राई स्किन के लिए होममेड फेशियल करें और पाए कोमल त्वचा

Facial for Dry Skin – सर्दी का मौसम दस्तक देने लगा है, और हमारी स्किन धीरे-धीरे ड्राई होकर खींची-खींची होने लगी है। इसलिए स्किन को मॉइशराइज़ करने के लिए और कोमल बनाये रखने के लिए आप घर पर होममेड फेशियल करें, जिससे स्किन कोमल और खूबसूरत हो जाएगी।

ड्राई स्किन पर बिना सोचे कुछ भी लगाने से स्किन और ज्यादा ड्राई और रूखी हो जाएगी, इसलिए आज हम इस होममेड फेशियल के बारे में जानेंगे, जिससे स्किन को कोमल और चिकना बनाया जा सकेगा, बड़ी ही आसानी से-

करवा चौथ पर चाँद-सा निखार पाने के लिए बेस्ट फेस पैक | Karwa Chauth-2021

आइये फेशियल के बारे में जानते है-

1. पहला स्टेप-

मेकअप रिमूवल –

सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन से बचने के लिए सब से पहले स्किन को क्लीन करना बहुत जरूरी है। सोने से पहले स्किन से मेकअप या किसी प्रकार की क्रीम जो आपने दिन भर से लगाई हुई है। उसे हटाना बहुत जरूरी है, क्योकि हम मेक तो करते है लेकिन उसे रात को हटाना भूल जाते है। लेकिन आपको अपनी स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए आपको अपनी स्किन को साफ जरूर करना होगा।

स्किन को क्लीन कैसे करें-

स्किन को साफ करने के लिए आप नारियल आयल का इस्तेमाल कीजिये। थोड़ा सा नारियल तेल लेकर अपने चेहरे पर मसाज कीजिये। नारियल ऑइल आपकी स्किन के मेकअप को बड़ी ही आसानी से हटा सकता है। नारियल ऑइल के अलावा एलोवेरा जेल और गुलाबजल को साथ मिलाकर भी मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकती है।

2. दूसरा स्टेप-

क्लींजिंग-

मेकअप को हटाने के बाद भी स्किन की क्लीनिंग करना जरूरी है। क्योकि स्किन पर कोई भी अशुध्दि नहीं रहनी चाहिए। चेहरे की क्लीनिंग करने से मेकअप और धूल-मिटटी के कण बाहर निकल जाते है, और कोमल हो जाती है।

स्किन क्लीनिंग कैसे करें-

अगर आपकी स्किन पर कील-मुँहासे और ऑयली है तो आप मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल करके अपनी स्किन की क्लीनिंग करें, मुल्तानी मिटटी के साथ नीम का पाउडर या नीम का पानी का इस्तेमाल करे। इसके लिए मुल्तानी मिटटी में नीम का पानी मिलाकर मिक्स कर लीजिये। और फिर अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज कीजिये।
ड्राई स्किन के लिए आप शहद का इस्तेमाल करें, शहद एक प्रकार का सौम्य क्लीन्ज़र है। यह आपकी ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है। शहद से आप अपनी स्किन पर धीरे-धीरे मसाज करें और अपनी स्किन को क्लियर करें।
या आप कच्चे-दूध का इस्तेमाल भी अपनी स्किन क्लीनिंग के लिए कर सकते है। कच्चा दूध स्किन से धूल-मिटटी निकाल कर ड्राई स्किन को मॉइशराइज़ कर देता है।

3. तीसरा स्टेप-

एक्सफोलिएशन-

एक्सफोलिएशन आप घर में मौजूद चीजों से बड़ी ही आसानी से और सस्ते में कर सकते है। और अगर आप सही प्रकार से होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करते है, तो आप अपनी स्किन पर जादुई ग्लो देख सकते है। स्किन से डेड सेल्स को हटाने और निखार लाने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है।

एक्सफोलिएशन कैसे करें-

ड्राई स्किन के लिए ओटमील और शहद का स्क्रब इस्तेमाल करें। इसके लिए ओटमील का पाउडर बनाकर इसमें शहद और जैतून ऑइल को मिला लीजिये। फिर इस तैयार स्क्रब से अपने चेहरे की मसाज कीजिये ताकि स्किन की डेड सेल्स बाहर निकल जाये।
और ऑयली स्किन के लिए शहद में थोड़ी शक़्कर, और आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाये। फिर इस स्क्रब से अपनी स्किन को साफ करें, यह स्क्रब स्किन के मुंहासों और दाग़-धब्बों को भी साफ करता है।
और टमाटर को बीच से आधा काटकर थोड़े शुगर के दाने टमाटर पर डालें। और फिर इससे धीरे-धीरे स्क्रब करें। स्किन को एक्सफोलिएट करने का यह भी बेस्ट तरीका है।

4. चौथा स्टेप-

स्टीम-

एक्सफोलिएशन के बाद स्टीमिंग करना बहुत जरूरी है क्योकि इससे आपके स्किन के पोर्स ओपन होते है, और अशुद्धियाँ बाहर निकल जाती है। चेहरे पर स्टीम लेने के लिए एक बर्तन में पानी भर कर गैस पर रख दीजिये और उबलने तक रखिये। फिर अपने सिर के चारो तरफ से तौलिया लपेट कर चेहरे को बर्तन के ऊपर भाप लेने के लिए लाये। अपने चेहरे पर स्टीम प्रोसेस को 5 मिनट तक करें।

5. पांचवा स्टेप-

फेशियल मास्क-

चेहरे से अशुध्दियों के बाहर निकलने के बाद अब त्वचा को पोषण की जरूरत होती है इसलिए DIY फेशियल मास्क का प्रयोग स्किन पर जादू की तरह काम करता है। यह मास्क स्किन को ग्लोइंग बनाता है और यह घर पर बना हुआ होता है इसलिए मार्किट के मास्क की तुलना में कम खर्चीला भी होता है।

मास्क बनाने और इस्तेमाल का तरीका-

ड्राई स्किन के लिए अवोकेडो का मास्क बेस्ट रहता है, अवोकेडो का एक चौथाई भाग लेकर मैश कीजिये फिर इसमें थोड़ा दही मिलाकर मिक्स कीजिये। और फिर इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाइये और 10-15 मिनिट लगाकर रखिये और फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये।

इस प्रकार ड्राई स्किन के लिए घर पर ही फेशियल कर के आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और मॉइशराइज़ करके कोमल बना सकती है। और सौंदर्य से जुडी जानकारी के लिए जुड़े रहे KAMALKITIPS.COM से।

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments

Published by
Preeti Patel