SKIN

7 दिनों में पिम्पल्स के जिद्दी दागों से छुटकारा कैसे पाए

Tips for Spotless Skin- चेहरे पर मुँहासे तो आये दिन होते ही रहते है, लेकिन मुँहासे तो 4-5 दिनो में ठीक हो जाते है लेकिन इनके जिद्दी निशान पीछे छूट जाते है।

इन निशानों को ठीक होने में कई दिन लग जाते है, इसलिए इन जिद्दी निशानों को आसानी से और जल्दी ठीक करने और स्पॉटलेस स्किन पाने के लिए होम रेमेडीज को अपना सकते है ये होम रेमेडीज स्किन के पिम्पल के निशानों को जल्दी से हटा सकती है।

सर्दियों के लिए बेस्ट नेचुरल क्लीन्ज़र | साबुन की जगह प्राकृतिक क्लीन्ज़र का इस्तेमाल कीजिये

आइये जानते है नेचुरल होम रेमेडीस के बारे में-

1. मसूर की दाल और कच्चा दूध-

दो चम्मच मसूर की दाल को रात भर के लिए पानी में भिगो दीजिये। फिर सुबह आप इसे कच्चे दूध के साथ मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लीजिये और अब इस पेस्ट को पिम्पल के निशानों पर लगाइये और फिर सूखने पर धो लीजिये। इस पैक का रोजाना इस्तेमाल करने से 7 दिनों में आप स्पॉट लेस स्किन पा सकती है।

2. आलू का रस-

आलू आपकी स्किन इर्रिटेशन और दाग़-धब्बो को दूर करने में मदद करता है इसलिए आलू के रस को रोजाना अपने दाग-धब्बों वाली स्किन पर लगाइये और 15 मिनिट के लिए लगाकर रखिये, फिर धो लीजिये। ऐसा रोजाना करने से आपकी स्किन चमकीली हो जाएगी।

3. टमाटर और हल्दी-

टमाटर का पेस्ट बनाकर इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाइये और फिर अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाइये और 15 मिनिट बाद धो लीजिये। ऐसा रोजाना कीजिये आपकी स्किन बेदाग और चिकनी बन जाएगी।

4. निम्बू का रस-

नींबू में विटामिन C पाया जाता है जो आपकी स्किन को बेदाग बनाता है। इसलिए निम्बू के रस को अपने चेहरे के दाग़-धब्बों पर 10 मिनिट के लिए लगाकर रखिये और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये ज्यादा देर निम्बू का रस फेस पर लगाकर ना रखे, यह आपकी स्किन में जलन पैदा कर सकता है।

5. एलोवेरा-

एलोवेरा स्किन की लगभग सभी प्रोब्लम्स में काम आता है इसलिए एलोवेरा जेल में 4-5 ड्रॉप्स टी-ट्री मिलाकर रात में अपने चेहरे पर लगाकर और 4-5 मिनिट मसाज करके सो जाइये और सुबह अपने फेस को धोइये। यह उपाय आपकी स्किन से सभी दागों को ख़त्म कर देगा। इस उपाय को आप रोजाना कीजिये।

घर पर एंटी एजिंग फेसिअल कैसे करें | जवाँ त्वचा पाने के लिए होम मेड एंटी एजिंग फेसिअल

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments