SKIN

चेहरे पर ब्लैकहेड्स जमा हो गए है तो अपनाये ये उपाय। How to Remove Blackhead

How to Remove Blackhead- अगर आप कुछ दिनों तक अपने फेस की ठीक से सफाई नहीं करते है तो स्किन पर ब्लैकहेड्स जमा हो जाते है और स्किन गन्दी और डल दिखाई देती है।

यह ब्लैकहेड्स स्किन पर रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम्स और मेकअप के अलावा धूल-मिटटी और प्रदुषण के बिच रहने से स्किन पर ब्लैकहेड्स बन जाते है।

अगर आप हमेशा अपनी स्किन को ब्लैकहेड्स फ्री रखना चाहते है तो वो भी स्किन को बिना नुकसान पहुचाये तो आपको होममेड तरीको का इस्तेमाल करना चाहिए। और इन होममेड तरीको का इस्तेमाल करने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है इसलिए आप जल्दी से अपने चेहरे को क्लीन कर सकती है।

आइये जानते है होममेड ब्लैकहैड रिमूवल टिप्स के बारे में-

1. सी साल्ट और शहद-

एक चम्मच सी साल्ट में शहद मिलाइये और फिर अपने ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाइये और 5 मिनिट के लिए लगाकर रखने के बाद अपने चेहरे को धो लीजिये। यह आपकी स्किन से डेड सेल्स और ब्लैकहेड्स को हटाता है।

2. हल्दी और मलाई-

ताज़ा मलाई में हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर मसाज कीजिये और फिर एक चम्मच लेकर उसको अपने फेस पर निचे से ऊपर की तरफ चलाते हुए फेस पैक को चेहरे से निकालिये। ऐसा करने से ब्लैकहेड्स स्किन से बाहर निकल जायगे। फिर आप मॉइशराइज़र लगा लीजिये।

3. निम्बू –

निम्बू स्किन क्लियर करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। एक चम्मच निम्बू के रस में एक चम्मच शहद मिक्स करके अपने फेस पर लगाइये। और 20 मिनिट लगा रहने दीजिये। फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह तरीका स्किन से ब्लैकहेड्स को हटाने में बहुत मदद करता है।

4. मुल्तानी मिटटी –

दो चम्मच मुल्तानी मिटटी में एक चम्मच नीम पाउडर, आधा चम्मच निम्बू का रस और गुलाबजल मिलाये और मिक्स कीजिये। फिर इस पैक को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाए। और 20 मिनिट के लिए पैक को लगा हुआ रखकर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो या तीन बार करने से स्किन क्लियर और ग्लोइंग हो जाएगी।

5. बेकिंग सोडा-

एक बाउल में दो चम्मच बेकिंग सोडा और दो चम्मच संतरे के छिलके का पेस्ट बनाकर मिला लीजिये फिर अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लीजिये, और 15 मिनिट तक इस पैक को लगाकर रखने के बाद अपने चेहरे को हल्का गिला करके फिर हल्के हाथों से अपने फेस पर मसाज कीजिये, फिर ठन्डे पानी से फेस को धो लीजिये। इस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन के ब्लैकहेड्स निकल जाएंगे और स्किन ग्लो भी करेगी।

एक रात में चेहरे की रंगत बदलने के लिए करें दूध और चावल का इस्तेमाल। Night Skin Care

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments

Published by
Preeti Patel