Summer Face Pack- गर्मियों का मौसम आ चूका है और अब आपको अपनी स्किन केयर की और ज्यादा जरूरत होगी। इसलिए अब आपको अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स और फेस पैक में भी चेंजेस लाने होंगे।
इसलिए हम यहाँ आज कुछ खास फेस पैक्स के बारे में जानेगे, जिससे की आप अपनी स्किन को गर्मियों में बहुत आसानी से क्लियर बनाकर ग्लोइंग बना सकते है।
गर्मियों में अगर स्किन को ठंडा रखना है और साथ ही स्किन को टाइट भी रखना है तो आप मुल्तानी मिटटी के फेस पैक का इस्तेमाल कीजिए।
मुल्तानी मिटटी के फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन की झुर्रियों और कील-मुंहासों की समस्या को भी बहुत आसानी से दूर कर सकते है।
अगर आप की स्किन धुप से ड्राई हो रही है तो आपको अपनी स्किन के लिए यहाँ बताये गए फेस पैक्स का इस्तेमाल जरूर से करना चाहिए।
अगर आप गर्मियों में चमकती हुई स्किन चाहती है तो इन फेस पैक का आसानी से इस्तेमाल करके अपनी स्किन की चमक बढ़ा सकती है।
Table of Contents
झुर्रियों की प्रॉब्लम्स को ख़त्म करके और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए मुल्तानी मिटटी और शहद के पैक का इस्तेमाल कीजिये। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिटटी में एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच शहद मिलाकर पैक बना लीजिये और फिर इस पैक को अपने पुरे फेस पर लगाकर 20 मिनिट के लिए रखिये। और फिर जब पैक सुख जाये तो पानी से चेहरे को साफ धो लीजिये। यह पैक स्किन पर ग्लो लाने के लिए बेस्ट है।
गर्मियों में अगर आपकी स्किन झुलस गयी है और स्किन पर झुर्रियाँ और मुंहासों की प्रॉब्लम भी हो रही है तो आपको मुल्तानी मिटटी और हल्दी के पैक का इस्तेमाल करना चाहिए इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिटटी में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर मिक्स करके पैक बना लीजिये। फिर पैक को अपने पुरे फेस पर लगाइये और सूखने तक रखिये फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
मुल्तानी मिटटी चेहरे पर बहुत अच्छे से चमक लाती है, कील-मुँहासे, टैनिंग को हटाने में मददगार होती है, और स्किन को टाइट करने के लिए भी मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल किया जाता है। मुल्तानी मिटटी और दूध का पैक बनाने के लिए तीन चम्मच मुल्तानी मिटटी और दो चम्मच दूध मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना कर 15 मिनिट इस पैक को लगाइये, फिर पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लीजिये। यह पैक लगाने के बाद आप का चेहरा चिकना बन जायेगा।
मुल्तानी मिटटी के साथ संतरे के छिलकों का पाउडर मिलाकर मिक्स कीजिये फिर इसमें गुलाबजल या दूध मिलाइये फिर पैक बनाकर अपने पुरे चेहरे पर लगाइये इस पैक आपके चेहरे पर जादुई तरिके से निखार लाएगा, इस पैक को 20-25 मिनिट लगाकर रखने के बाद ताज़े ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये।
यह भी पढ़े-
गर्मियों के लिए स्किन केयर रूटीन। Skin Care Routine For Summer
View Comments