Categories: SKIN

Skin Care Tips – मुँह के आसपास की स्किन का कालापन हटाये

फ्रेंड्स कई बार ऐसा होता है की हम हमारे पुरे चेहरे को गोरा बना लेते है पर हमारे मुँह के पास का एरिया डार्क ही रहता है उस पर किसी भी ट्रीटमेंट का कोई  असर नहीं होता है या फिर किसी किसी को ये प्रॉब्लम बचपन से ही होती है और जब तक शादी का टाइम आ जाता है तब तक बनी रहती है ,और फिर फेशियल आदि से भी मुँह के पास की स्किन का रंग चेहरे की बाकि स्किन से मैच नहीं हो पाता है।

तो अब चिंता की कोई बात  नहीं है आज हम इस समस्या का बड़ा ही आसान उपाय करेंगे जिससे की मुँह के आसपास की डार्क स्किन का कलर साफ हो जायेगा। और इसके लिए कहि बाहर नहीं जाना है घर पर ही रहकर घरेलू चीजों का उपयोग करना है ,तो आइये जानते है इन असरकारक घरेलू उपाय के बारे में। जो इस इस जटिल समस्या को दूर करने में हमारी मदद करेगा।

फेस पैक बनाने की विधि  (How to Make Face Pack)

पहला उपाय – सब से पहले आप को थोड़ा सा चावल का आटा (एक चम्मच) लेना है ,फिर इसमें एक चम्मच मैदा मिक्स कर  लीजिये,और अब इसमें 2 चम्मच दही मिलाइये और फिर आधा टमाटर का रस निचोड़ दीजिये और अच्छे से मिक्स कर लीजिये। अब आपका पैक तैयार है ,अब चेहरा धोकर आप मुह के आस पास इस पैक को लगाइये आप चाहे तो पुरे फेस पर भी लगा सकती है और अब 15 -20 मिनिट के लिए सूखने दीजिये ,और  सूखने के बाद पैक कोफिर थोड़ा गिला करके हल्के हाथो से स्क्रब कर के निकाल दीजिये और फिर चेहरा धो लीजिये। और फिर मॉइस्चराइजर या एलोविरा जेल जरूर लगा लें। आप इस पैक को हफ्ते में 2 -3 बार जरूर लगाए ताकि आपको रिजल्ट जल्दी देखने को मिले।

दूसरा उपाय – सब से पहले एक छोटी चम्मच बेसन लीजिये ,फिर इसमें एक चम्मच शुगर , एक चम्मच निम्बू का रस और एक चम्मच कच्चा दूध मिला लीजिये। और अच्छे से मिक्स कर लीजिये ,और अब अपने मुँह के पास की डार्क स्किन पर लगाइये और 15 मिनिट तक सूखने दीजिये ,सूखने पर वापस थोड़ा गिला कर के 5 मिनिट और हल्के हाथो से स्क्रब कीजिये और फिर पानी से चेहरा धो लीजिये। इस पैक हफ्ते में 3 बार उपयोग करे। और फिर मॉइस्चराइजर लगा लीजिये। मॉइश्चराइजर के लिए आप गुलाबजल ,ग्लिसरीन और निम्बू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर कॉटन की मदद से लगा लीजिये। 

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Published by
Preeti Patel