SKIN

एक रात में चेहरे की रंगत बदलने के लिए करें दूध और चावल का इस्तेमाल। Night Skin Care

Night Skin Care Remedy for Glowing Skin- क्या दिन पर दिन आपके चेहरे का नूर खो रहा है, और स्किन का रंग दब रहा है तो आपको भी चावल और दूध का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को पोषण देना चाहिए, जिससे स्किन फिर से ग्लो करने लगेगी।

अगर आप दिन में टाइम की कमी के चलते अपनी स्किन केयर कम्प्लीट नहीं कर पाते है तो आपको रात को सोने से पहले इन नेचुरल उपायों को आजमाना चाहिए ताकि चेहरे का खोया हुआ नूर वापस आजाये।

आइये जानते है रात में आप किन चीजों का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते है-

1. चावल और तिल-

चेहरे की डेड सेल्स को हटाकर स्किन पर ग्लो लाने के लिए 2-3 चम्मच चावल और तिल को लेकर दिन भर भिगो दीजिये। फिर रात को पेस्ट बनाकर सोने से पहले अपने चेहरे पर 15 मिनिट के लिए लगाइये और फिर स्क्रब कीजिये, फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिये।

2. दूध-

दूध का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है और अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले दूध को अपने चेहरे पर लगाते है तो स्किन में नेचुरल ग्लो आने लगता है, इसके लिए आप रुई को दूध में भिगो कर अपने फेस और गर्दन पर लगाइये और पूरी रात दूध को अपने चेहरे पर लगा रहने दीजिये फिर सुबह ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये। दूध से स्किन के दाग़-धब्बे हट जायेगे और स्किन क्लियर हो जाएगी।

3. नारियल आयल-

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात को सोने से पहले नारियल ऑइल का इस्तेमाल कीजिये, नारियल आयल में एंटीबैक्टीरियल और मॉइशराइज़िंग गुण होते है जो स्किन को स्वस्थ बनाते है। और स्किन पर नेचुरल ग्लो लाते है। नारियल आयल में विटामिन C या विटामिन E कैप्सूल मिलाकर भी अपनी स्किन पर लगा सकती है। इससे आँखों के निचे के काले घेरे भी बहुत जल्दी ठीक हो जायेगे।

यह भी पढ़े-

चेहरे पर ब्लैकहेड्स जमा हो गए है तो अपनाये ये उपाय। How To Remove Blackhead

रूखी त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए बेस्ट फेस पैक। Best Face Pack To Make Dry Skin Soft

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments

Published by
Preeti Patel
Tags: NIGHT MASK