HAIR

5 Best Hair Growth Oils | बालों को लम्बा करने के बेस्ट तेल

बालों को लम्बा और मजबूत करने के लिए सब से जरूरी चीज होती है हेयर ऑइल | वैसे तो हम बालों के लिए सब से पहले नारियल ऑइल का ही उपयोग करते है, क्यों की नारियल ऑइल बालों के लिए बेस्ट है, लेकिन आज हम आपको कुछ और HAIR GROWTH OILS के बारे में बतायेगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों की रुकी हुई ग्रोथ को बहुत जल्दी बढ़ा सकेंगे |

तो आइये जानते है बेस्ट हेयर ग्रोथ ऑयल्स के बारे में-

1. Urbangabru Ayurvedic Jadibuti Hair Oil .
2. OLIXO Onion Black Seed Hair Oil .
3. Biotique Bio Bhringraj Therapeutic hair Oil .
4. Mamaearth Onion Hair Oil .
5. The Derma Co Anti-Hair Fall Hair Oil .

आइये जाने ऑइल के बेनिफिट्स के बारे में-

1. Urbangabru Ayurvedic Jadibuti Hair Oil-

यह हेयर ऑइल आपके बालों का झड़ना रोक कर बालों को लम्बा करेगा और डेमेज हेयर को रिपेयर भी करेगा | इस आयल की थोड़ी सी मात्रा लेकर अपनी स्कैल्प में लगाए और पूरी रात लगा रहने दे, फिर सुबह माइल्ड शैम्पू से अपने हेयर वाश करलें | यह ऑइल Split Ends और कमजोर बालों नई जान डालता है |

इंग्रेडिएंट्स- ब्राह्मी, शंखपुष्पी, मेहँदी सीड्स, Kapur Kachri, Bhangra और Sugandhi Valo |

Hair Oil Rate- 347 rs / Only for 200 ml (अभी AMAZON पर) |

इस हेयर ऑइल को यहाँ दिए गए लिंक से खरीदे |

2. OLIXO Onion Black Seed Hair Oil-

यह हेयर ऑइल बालों की हेयर ग्रोथ बढ़ाता है और स्कैल्प की ड्राईनेस को दूर करता है, और बालों की चमक बढ़ाता है| यह 100% कोल्ड प्रेस्ड और प्रीमियम बोटैनिकल ऑइल है| यह बालों की ग्रोथ को तेज़ करता है | यह गंजेपन को भी दूर करता है|

इंग्रेडिएंट्स- ब्लैक सीड ऑइल, ONION OIL, आलमंड ऑइल, ऑर्गन ऑइल, लेवेंडर & रोजमेरी एसेंसिअल ऑइल, CASTOR OIL, ओलिव OIL, कोकोनट ऑइल, विटामिन E .

Hair Oil Rate- 199 rs / Only for 100 ml (अभी AMAZON पर) |

इस हेयर ऑइल को यहाँ दिए गए लिंक से खरीदे |

3. Biotique Bio Bhringraj Therapeutic hair Oil-

यह हेयर ऑइल बालों को लम्बा करने के साथ ही बालों को घना भी बनाता है, इसमें भृंगराज पाया जाता है जो बालों से डेंड्रफ को हटाकर बालों को शाइनी और हैल्थी बनाता है| इस ऑइल को रात को सोने से पहले या दिन में बाल धोने से एक घंटा पहले अपने बालों में लगा ले और फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें |

इंग्रेडिएंट्स- भृंगराज, आमला, तेसु, मुलेठी, ब्राह्मी, काऊ मिल्क और गोट मिल्क |

Hair Oil Rate- 186 rs / Only for 200 ml (अभी AMAZON पर)|

इस हेयर आयल को यहाँ दिए गए लिंक से खरीदे |

4. Mamaearth Onion Hair Oil-

यह हेयर ऑइल बालों को लम्बा और घना करने के लिए बेस्ट ऑइल है, यह ऑइल हेयर डेन्सिटी को बढ़ाता है बालों को घना करता है | यह ऑइल बालों को सभी प्रकार हेल्थी बनाता है| इस ऑइल की बुँदे सीधे अपनी सिर की स्कैल्प पर डालें और फिंगरटिप्स से मसाज करें | और इस ऑइल को रात को सोने से पहले अपने बालों में लगाए फिर सुबह मामाअर्थ (Mamaearth) शैम्पू से बालों को धो लें |

इंग्रेडिएंट्स- Onion Seed Oil, Redensyl, Almond Oil, भृंगराज oil .

Hair Oil Rate- 358 rs / Only for 150 ml (अभी AMAZON पर)|

इस ऑइल को यहाँ दिए गए लिंक से खरीदे |

यह भी पढ़े- Musk Melon Face Pack in Hindi – गर्मियों में खरबूजा फेस पैक |

5. The Derma Co Anti-Hair Fall Hair Oil-

यह ऑइल हेयर फॉल कण्ट्रोल करके बालों को लम्बा और शाइनी बनाता है और स्कैल्प को नरिशमेंट देता है| यह ऑइल बालों की जड़ो को मजबुत करता है | इस ऑइल को आप रात को अपने बालों में लगाए और सुबह एंटी-हेयर फॉल शैम्पू से अपने बालों को धो लें | अगर आपको हेयर फॉल की बहुत प्रॉब्लम है तो आप इस आयल को जरूर आजमाए |

इंग्रेडिएंट्स- भृंगराज, ONION, फ्लवोनोइड्स, मैंगनीज, कॉपर, विटामिन C, फॉस्फोरस और फोलिक एसिड |

Hair Oil Rate- 236 rs / only for 100 ml (अभी AMAZON पर)|

इस ऑइल को यहाँ दिए गए लिंक से ख़रीदे |

यह सभी ऑइल हेयर फॉल कण्ट्रोल करके बालों की लम्बाई को बढ़ाते है और अगर आपको इनके प्रयोग से कोई प्रॉब्लम है तो आप इनका यूज़ ना करें |

यह भी पढ़े- आँखों के काले घेरे कैसे हटाएँ | How To Remove Dark Circles .

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments