Table of Contents
सब से पहले स्किन को साफ करना जरूरी है तभी और दूसरी चीजे चेहरे पर अपना असर दिखाएगी। क्लींजिग के लिए सब से बेस्ट उपाय है आप चावल के आटे में दही मिला कर पेस्ट बना ले और चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मले और सूखने तक छोड़ दे और अब पानी से धो ले आपके स्किन से गंदगी साफ हो जाएगी।
इस के लिए एक चम्मच शहद में निम्बू का रस मिला ले और चेहरे पर लगाए इससे झुर्रिया ठीक हो जायेगी।
टमाटर को काट कर चेहरे पर अच्छे से मसाज करे चेहरा क्लियर हो जायेगा।
त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े से चोकर में संतरे का रस, गुलाबजल और शहद की एक-एक चम्मच मिला कर अपने चेहरे पर लगाए और सूखने पर धो ले।
डार्क सर्कल से बचने के लिए शहद में बादाम का तेल मिला कर लगाए और हल्के हाथो से मले और फिर धो ले।
मुँहासे ठीक करने के लिए उबले हुए आलू के छिलको को निकाल कर,मुहासो पर रगड़े मुहासे ठीक हो जायेगे और काले दाग – धब्बे ठीक करने के लिए टमाटर का रस रुई से दानो पर लगाए दाग – धब्बे ठीक हो जायेगे।
इसके आलावा पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करे और अच्छी नींद ले,ताकि फेस पर फ्रेशनेस बरकरार रहे। और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें| धन्यवाद।