SKIN

Beauty Tips in Hindi-चेहरे को मिनटों में गोरा कैसे करे

Beauty Tips in Hindi(चेहरे को मिनटों में गोरा कैसे करें)- सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है, और अगर हमारा कलर थोड़ा सा भी डार्क है तो हम उसे गोरा करने के लिए हर सम्भव उपाय आजमाते है और पूरी कोशिश करते है चेहरे की रंगत हल्की करने की। पर इसके लिए ये जरूरी नहीं है की हमे सिर्फ पार्लर में जाकर ही वो सुंदरता मिल सकती है जिसके लिए हम जतन करते है हम बिना पार्लर के अपने घर पर ही कुछ ही समय में निखरी त्वचा पा सकते है और अपनी स्किन का ध्यान आसानी से घर पर ही रख सकते है ,तो आइये आज हम चेहरे को मिनटों में गोरा कैसे करें इसके लिए कुछ घरेलू टिप्स का प्रयोग करेंगे।

स्किन की क्लींजिग करे-

सब से पहले स्किन को साफ करना जरूरी है तभी और दूसरी चीजे चेहरे पर अपना असर दिखाएगी। क्लींजिग के लिए सब से बेस्ट उपाय है आप चावल के आटे में दही मिला कर पेस्ट बना ले और चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मले और सूखने तक छोड़ दे और अब पानी से धो ले आपके स्किन से गंदगी साफ हो जाएगी।

झुर्रिया हटाए-

इस के लिए एक चम्मच शहद में निम्बू का रस मिला ले और चेहरे पर लगाए इससे झुर्रिया ठीक हो जायेगी।

चमक रखे बरकरार-

  1. गुलाबजल ग्लिसरीन और निम्बू का रस बराबर मात्रा में मिला कर रात को कॉटन से चेहरे पर लगाए और सुबह चेहरा धो ले इससे आपका चेहरा चमक उठेगा।
  2. गुलाबजल में एक चम्मच दूध मिला कर चेहरे पर लगाए चेहरे पर चमक आ जायेगी।

चेहरा साफ करने के लिए-

टमाटर को काट कर चेहरे पर अच्छे से मसाज करे चेहरा क्लियर हो जायेगा।

चेहरे पर लाये निखार-

त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े से चोकर में संतरे का रस, गुलाबजल और शहद की एक-एक चम्मच मिला कर अपने चेहरे पर लगाए और सूखने पर धो ले।

डार्क सर्कल से बचे-

डार्क सर्कल से बचने के लिए शहद में बादाम का तेल मिला कर लगाए  और हल्के हाथो से मले और फिर धो ले।

मुहासे और काले-दाग धब्बे हटाए-

मुँहासे ठीक करने  के लिए उबले हुए आलू के छिलको को निकाल कर,मुहासो पर रगड़े मुहासे ठीक हो जायेगे और काले दाग – धब्बे ठीक करने के लिए टमाटर का रस रुई से दानो पर लगाए दाग – धब्बे ठीक हो जायेगे।

इसके आलावा पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करे और अच्छी नींद ले,ताकि फेस पर फ्रेशनेस बरकरार रहे। और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर जरूर करें| धन्यवाद।

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|