Make dry skin soft- क्या आपकी स्किन भी ड्राई हो रही है और ड्राई स्किन बेजान दिखती है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
हम में से बहुत लोगों की ड्राई स्किन होती है, इसलिए ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए सबसे पहले आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। साथ ही स्किन के लिए हाइड्रेटिंग स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। इनके अलावा होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करके भी रूखी त्वचा से छुटकारा पाया जा सकता है। और अगर आप होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करते है तो यह आपकी स्किन को मॉइशराइज़ करने के साथ ग्लोइंग भी बनाते है।
गर्मियों में हो रही है स्किन टैनिंग, होममेड फेस पैक फॉर स्किन टैनिंग। Tanned Skin
आप इन होममेड और नेचुरल फेस मास्क को घर पर ही बड़ी आसनी से बना सकते है-
आइये जानते है रूखी त्वचा को मॉइशराइज़ करने के लिए बेस्ट नेचुरल फेस पैक के बारे में –
1. ओट्स और शहद का फेस पैक-
- एक बाउल में एक बड़ा चम्मच पीसी हुई ओट्स और एक चम्मच शहद मिलाइये।
- और अच्छे से मिक्स कीजिये और फिर इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये।
- और फिर 20 मिनिट इस पैक को लगाकर रखिये फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कीजिये। आपको रूखी त्वचा से बहुत जल्दी छुटकारा मिल जायेगा।
2. संतरे का रस और ओट्स का फेस पैक-
- एक कप ताज़ा संतरे का जूस लेकर दो चम्मच ओट्स को इस रस में मिलाये और थोड़ी देर भिगो कर रखिये और फिर इस पैक को अपने फेस पर लगाइये।
- फिर 20 मिनिट तक इस पैक को लगाकर रखिये।
- और फिर फेस को धो लीजिये और मॉइशराइज़र लगा लीजिये।
3. खीरा और एलोवेरा का पैक-
- खीरे को कद्दूकस कर लीजिये, और फिर इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाइये।
- फिर इस पैक को अपने पुरे फेस और गर्दन पर 30 मिनिट के लिए लगाइये।
- फिर ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये।
4. पपीता का मास्क-
- पके हुए पपीते के तीन-चार टुकड़े मेश कर लीजिये।
- फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाइये और फिर मिक्स करके अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये।
- 20 मिनट के लिए इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर रखिये।
- फिर इस पैक को पानी से धोकर साफ कर लीजिये।
5. बेसन और दही का पैक-
- एक बाउल में एक चम्मच दही और दो चम्मच बेसन लीजिये और फिर अच्छे से मिक्स कीजिये।
- अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये और अच्छे से सूखने दीजिये।
- जब पैक पूरी तरह सुख जाये तब आप इसे मसाज करते हुए निकालिये।
- और फिर गुनगुने पानी चेहरे को धो लीजिये। इससे स्किन की डेड सेल्स निकल जाएगी और स्किन मॉइशराइज़ हो जाएगी।
- साथ ही इस फेस पैक से स्किन का रंग भी साफ होगा।
View Comments