इन चीजों का ध्यान लक्ष्मी पूजन में रखना चाहिये।
1 तुलसी – भगवान् विष्णु को तुलसी प्रिय होती है परन्तु देवी लक्ष्मी को तुलसी से बेर है क्यों की तुलसी भगवान विष्णु के दूसरे स्वरूप शालिग्राम की पत्नी है। इस नाते तुलसी देवी लक्ष्मी की सौतन है , इसलिए लक्ष्मी पूजन में तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए।
2 सफेद फूल – सफेद फूल माँ लक्ष्मी को नहीं चढ़ाना चाहिए ,क्योकि माँ लक्ष्मी चीर सुहागिन है इसलिए इन्हे लाल फूल ही चढ़ाना चाहिए जैसे – लाल गुलाब और लाल कमल।
3 दीपक का स्थान – लक्ष्मी पूजन करते समय धयान रखे की दीपक की बाती का रंग लाल हो और दीपक को दायी और रखे। दीपक को बायीं और नहीं रखना चाहिए। इसका कारण यह है की भगवान विष्णु अग्नि और प्रकाश का स्वरूप है ,भगवान् विष्णु का स्वरूप होने के कारण दीपक को दायी और रखना चाहिए।
4 सफल पूजा – देवी लक्ष्मी की पूजा तब तक सफल नहीं मानी जब तक भगवान् विष्णु की पूजा नहीं होती है। इसलिए दीपावली की शाम को पहले गणपति पूजा करे और बाद में माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की भी पूजा करे।
5 प्रसाद का स्थान – लक्ष्मी पूजन के समय प्रसाद दक्षिण दिशा में रखे और फूल बेलपत्र हमेशा सामने रखे।
इन बातो का ध्यान रखने से आपकी पूजा सफल होगी और माँ के आशीर्वाद से घर में खुशहाली छा जाएगी।