SKIN

झुलसी हुई त्वचा को कैसे ठीक करें, गर्मियों में सनबर्न कैसे ठीक करें, घरेलु उपाय और तरिके। How to cure sunburn in summer, home remedies and methods

Sunburn in Summer- अभी मार्च-अप्रैल के महीने से ही तीखी धुप में घर से बाहर निकलते ही सब से ज्यादा चिंता हमे अपने फेस की होती है क्यों की अगर आधा घंटा भी बाहर जाकर आये है तो पक्का आपके चेहरे पर सनबर्न हो चूका होगा। इसलिए आज हम कुछ खास और घरेलु फेस मास्क के बारे में जानेंगे, जो आपको मार्च से लेकर जून तक की गर्मी से होने वाले सनबर्न से बचाएंगे।

गर्मी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और गर्मी के मौसम में ऐसा तो नहीं है की आप को काम से घर से बाहर निकलना ना पड़े। इसलिए जब घर से निकल रहे है तो सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकले।

और बहुत सारे लोगो के चेहरे पर सनस्क्रीन सूट नहीं करती है इसलिए धुप में रहने से स्किन का कलर बदल जाता है। और फिर यह बदला हुआ स्किन का कलर बिलकुल अच्छा नहीं लगता है।

इसलिए अगर आपको सनबर्न यानि की टैनिंग की समस्या हो गयी है तो आप घरेलु नुस्खे अपनाकर स्किन टैनिंग को कम कर सकते है।

1. एलोवेरा-

एलोवेरा स्किन की कई सारी प्रॉब्लम के लिए रामबाण है और एलोवेरा में पाए जाने वाले तत्व स्किन से टैनिंग को हटाने में और स्किन पर ग्लो लाने में बहुत मदद करते है।

इस्तेमाल कैसे करें-

एलोवेरा जेल निकाल कर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये और 20 मिनिट तक लगा रखकर फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।

2. दही-

दही को चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, दही के इस्तेमाल से स्किन को बहुत जल्दी साफ किया जा सकता है। अगर स्किन टैन हुई है तो इसके लिए ठंडी दही का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

इस्तेमाल कैसे करें-

एक कटोरी में ठंडी दही लेकर इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला लीजिये। और मिक्स कीजिये।
फिर टैन हुई स्किन पर इस लैप को लगाइये।
और 25 मिनिट लगा रखने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये।
सप्ताह में दो से तीन बार इस लैप का इस्तेमाल करने से स्किन को क्लियर किया जा सकता है।

3. शहद, दूध और निम्बू-

स्किन से टैनिंग हटाने के लिए शहद, दूध और निम्बू का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस्तेमाल कैसे करें-

एक कटोरी में दो चम्मच दूध, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच निम्बू का रस मिला लीजिये।
फिर 20 मिनिट के लिए इस पैक को लगाकर रखिये।
फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये।

4. बेसन, हल्दी और निम्बू-

स्किन पर बेसन, हल्दी और निम्बू का इस्तेमाल करके टैनिंग को बहुत जल्दी से हटाया जा सकता है।

इस्तेमाल कैसे करें-

दो चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी, आधा चम्मच निम्बू का रस मिला लीजिये।
फिर थोड़ा पानी या गुलाबजल मिलाकर पैक बना लीजिये।
अब इस पैक को लगाइये और 20 मिनिट लगा रहने दीजिये। फिर पानी लगाकर स्क्रब करते हुए पैक को निकाल दीजिये।
फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये।

5. दही और बेसन-

दही के साथ बेसन मिलाकर भी आप अपनी स्किन से टैनिंग को हटाकर स्किन को ग्लोइंग बना सकते है।

इस्तेमाल कैसे करें-

दही और बेसन का पैक बनाने के लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन मिलाइये।
फिर अपने चेहरे पर मसाज कीजिये और सूखने तक इस पैक को लगाकर रखिये।
और सूखने के बाद ठन्डे पानी से वाश कर लीजिये।

यह भी पढ़े-

गर्मियों में स्किन को ग्लास जैसी चमकाने के लिए बेस्ट मुल्तानी मिटटी फेस पैक। Summer Face Pack

गर्मियों के लिए स्किन केयर रूटीन। Skin Care Routine For Summer

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments

Published by
Preeti Patel