Categories: Recipes

Recipe in Hindi- गरमा गरम प्याज़ के पकोड़े रेसिपी इन हिंदी

प्याज के पकोड़े एक स्वादिष्ट नाश्ता है ,फिर चाहे आप इसे बारिश की शाम को बनाये या ठंडी के दिनों में। इनका कोई जवाब नहीं। या फिर मेहमानो के लिए बनाये या फिर आपकी कुछ कुरकुरा खाने की इच्छा हो जब बनाये। आप झटपट किसी भी समय प्याज़ के कुरकुरे पकोड़े बना सकते है बस आप को खाने की इच्छा होनी चाहिए


आवश्यक सामग्री –

3 -4 प्याज़ लम्बाई में काट ले
1/2  से 1 कप बेसन
आधा कप चावल का आटा
एक छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
5 -7 करी पत्ते बारीक़ काट ले (इच्छानुसार)
एक हरी मिर्च (बारीक़ काट ले)
आध चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक चुटकी बेकिंग सोडा
दो चम्मच हरी धनिया (बारीक़ कटी हुयी)
तेल , तलने के लिए
नमक स्वादानुसार

प्याज़ के पकोड़े बनाने की विधि –

एक कटोरे में लम्बाई में कटा हुआ प्याज़ ले।

प्याज़ में बेसन ,चावल का आटा ,अदरक पेस्ट ,हरी मिर्च ,लाल मिर्च पाउडर करी पत्ता ,बेकिंग सोडा ,नमक और धनिया डाल करके अच्छे से मिक्स कर ले और 8 -10 min के लिए रख दे।

ताकि प्याज़ बेसन और मसलो में अच्छे से लपेट जाये।

अब आप थोड़ा सा पानी मिला कर गदा पेस्ट बना ले ,पानी की अगर जरूरत हो तो ही डाले ,पेस्ट को ज्यादा पतला नहीं करे,क्यों की पतले पेस्ट के पकोड़े कुरकुरे नहीं बनेगे और ज्यादा तेल सोखेंगे।

अब एक गहरी कड़ाई में तेल गर्म करे, तेल गर्म हुआ या नहीं चेक करने के लिए पहले चम्मच या हाथ से थोड़ा सा पेस्ट डालिये ताकि आपको पता चल जाये की तेल गर्म हुआ है या नहीं अगर तेल गर्म हुआ होगा तो पकोड़ा डालते ही ऊपर तेरने लग जायेगा।

अब आप 5 -6 पकोड़े का घोल कड़ाई में  डालिये और उन्हें पलट पलट कर तलिये ताकि पूरी तरह से पकोड़े तल जाये।

पकोड़ो को कुरकुरा रखने के लिए तेज़ आंच पर ही तले। और घोल बनाते समय ज्यादा पानी न डाले।

आप गरमागरम पकोड़ो को हरे धनिये या पुदीने की तीखी चटनी के साथ खाइये और खिलाइये। या शाम के नाश्ते में चाय काफी के साथ गरमा गरम पकोड़ो का लुत्फ़ उठाइये।

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Published by
Preeti Patel