SKIN

चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए प्राकृतिक स्क्रब का इस्तेमाल कीजिये। नेचुरल स्क्रब। Use of natural scrub to bring a natural glow on the face

Use of natural scrub to bring a natural glow – चेहरे और गर्दन पर नेचुरल ग्लो बनाये रखने और स्किन को तरोताज़ा और साफ़-सुथरी बनाये रखने के लिए प्राकृतिक स्क्रब का इस्तेमाल कीजिये। इस आर्टिकल में हम स्किन को साफ, ग्लोइंग और तरोताज़ा बनाये रखने के लिए कुछ खास प्राकतिक स्क्रब के बारे में जानेगे।

प्राकृतिक स्क्रब चेहरे से डेड सेल्स हटाते है, और ब्लैकहेड्स भी निकाल कर स्किन को साफ करते है। और ऑयली स्किन को नॉन-ऑयली बनाते है।

1. टमाटर और चीनी-

टमाटर को काटकर उसके ऊपर चीनी डाल लीजिये, फिर इससे अपने चेहरे पर हल्के-हल्के घुमाइए। फिर इसको लगा हुआ ही रहने दीजिये फिर पानी से फेस को धो लीजिये। इससे स्किन पर ग्लो आने के साथ ही यह पिगमेंटेशन और स्किन की डलनेस को ख़त्म करने में मदद करता है। साथ ही स्किन से टैनिंग को हटाना है तो इस प्राकृतिक फेस स्क्रब का जरूर इस्तेमाल कीजिये।

बालों को फिर से कैसे उगाये। सिर के खोये हुए बालों को फिर से उगाने का उपाय। How To Regrow Hair 

2. ओट्स और चीनी –

एक बड़े चम्मच ओट्स के साथ, एक चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और कुछ बुँदे जैतून के ऑइल की मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये। फिर इस मिश्रण को 5 मिनिट सेट होने के लिए रख दीजिये। फिर इस स्क्रब को अपने फेस पर लगाइये और सूखने दीजिये। फिर हल्का सा पानी चेहरे पर लगाकर पर स्क्रब कीजिये और फिर चेहरे को धो लीजिये। लेकिन ध्यान रखिये की आपकी स्किन पर कोई नुकसान ना पहुँचे।

3. खीरा और शुगर स्क्रब –

खीरे को 5-7 पुदीने की पत्तियों और शुगर डालकर मिक्सी में पीस लीजिये। फिर थोड़ा नारियल का तेल डाल कर तब तक मिक्स कीजिये जब तक की नारियल ऑइल अच्छे से मिक्स ना हो जाये। फिर स्क्रब को जार से निकाल लीजिये और पिपरमेंट आयल मिला कर अच्छे से मिक्स कीजिये। अब आप इस नेचुरल फेस स्क्रब से अपने फेस को साफ कर सकते है। और एयर टाइट डिब्बे में भरकर फ्रीज़ में एक से दो सप्ताह तक रख सकते है।

फेस और बॉडी के लिए चावल के स्क्रब, एक सप्ताह में स्किन चमकदार बन जाएगी। Rice Scrub For Face And Body, Skin Will Become Shiny In A Week

इन फेस स्क्रब से स्किन से डेड सेल्स हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाया जा सकता है। आप इनका आसानी से इस्तेमाल कर के स्किन को तरोताज़ा और ऑइल फ्री बना सकती है।

इसी तरह की और जानकारी के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments