जब आप करवा चौथ का व्रत करती है तो उससे एक दिन पहले और व्रत खोलने के एक दिन बाद आपको सही आहार लेना होता है। इससे आपके शरीर में किसी चीज की कमी नहीं होती और आप आराम से अपना व्रत पूरा कर पाती है।
तो आइये जानते है करवाचौथ व्रत के पहले और बाद में क्या खाना – पीना चाहिए –
व्रत से पहले क्या ना खाये –
1 करवाचौथ से पहले दिन ,ज्यादा हैवी डिनर बिलकुल ना करे जिसे पचने में दिक्क्त हो।
3 कुछ भी मीठा ना खाये ,व्रत वाले दिन भी और उससे से एक दिन पहले भी। क्यों की मीठा खाने से आपको ज्यादा प्यास लगेगी ,और ब्लड शुगर लेवल कम हो जायेगा और बाद में और ज्यादा मीठा खाने की इच्छा होगी।
4 व्रत से पहले दिन डिनर में बिन्स सुप आदि ले। और ज्यादा न खाये।और करवा चौथ से एक दिन पहले छोटे छोटे मिल्स ले।
व्रत के बाद क्या खाये –
व्रत खोलने के बाद तुरंत हैवी खाना ना खाये इससे आपकी तबियत बिगड़ सकती है ,पानी पीकर व्रत खोलने के बाद सही ढंग से खाना खाये। अगर आप व्रत के बाद सही तरिके से खायेगी-पीयेगी तो आपको बिलकुल कमजोरी नहीं आएगी।
पहले कुछ हल्का खाये –
1 पुरे दिन व्रत रखने के बाद आपका डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर हो जाता है ,ऐसे में आपको हेवी डिनर नहीं करना चाहिए, इसकी बजाय आपको हल्का खाना खाना चाहिए जिसे आपका डाइजेस्टिव सिस्टम आसानी से पचा सके और आपके शरीर को जरूरी ऊर्जा मिल सके।
2 व्रत खोलने के बाद ग्रीन टी (green tea ) पि सकती है ,उसके बाद गर्म सुप ले और फिर डिनर करे।
3 करवाचौथ के अगले दिन भी खूब पानी पिए और जूस ले।
5 व्रत खोलने के बाद आप फल जैसे – तरबूज, सेब, अंगूर आदि खा सकती है इनसे आपके शरीर को जरूरी न्यूट्रिएंट्स और ऊर्जा मिलेगी। यद् रखे की खट्टे फल जैसे मौसमी, संतरा न खाये इनसे एसिडिटी हो सकती है।
आप डिनर में नमकीन दही भी खा सकती है।
6 और अगर आप गर्भवती है तो सरगी में एक बड़ा दूध का गिलास ले और फल खाये ,अपने होने वाले बच्चे के लिए इस करवाचौथ व्रत में थोड़ी सी ढील दे और और जब भी परेशानी हो थोड़े फल खा ले