SKIN

एलोवेरा और बेसन से तुरंत चमकाए चेहरा

Aloe Vera and Gram Flour- अभी ठण्ड की सीजन में स्किन को रूखी और बेजान होने से बचाने के लिए एलोवेरा और बेसन का फेस पैक बहुत ही लाभदायक है। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आप अपनी स्किन को साफ, ग्लोइंग और जवाँ बना सकती है।

और इस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की डेड सेल्स निकल जाएगी और आप को अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देखने को मिलेगा।

सर्दियों में चेहरे की रंगत वापस लाने के घरेलु उपाय

इस फेस पैक को बनाने में और इस्तेमाल करने में ज्यादा टाइम की भी नहीं लगता है और यह फेस पैक इतना इफेक्टिव है की आप कुछ ही देर में अपने चेहरे का रूप ही बदल सकती है। मतलब की आप देखेगी की आपकी स्किन का कलर आपको बहुत साफ और निखरा हुआ दिखाई देगा।

1. एलोवेरा और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे-

आवश्यक सामग्री-

  1. 3-4 चम्मच एलोवेरा।
  2. 2 चम्मच बेसन।
  3. 1 चम्मच गुलाबजल।

फेस पैक बनाने का तरीका-

  1. एलोवेरा की फ्रेश पत्तियों में से एलोवेरा जेल निकाल लीजिये और अब एलोवेरा जेल में बेसन और गुलाबजल को मिला लीजिये।
  2. अब सभी चीजों को मिक्स कीजिये और फिर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये।
  3. और फिर 5 मिनिट मसाज कीजिये, और फिर 15 मिनिट पैक को सूखने दीजिये। फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
  4. इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करने से आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।

2. एलोवेरा, बेसन और मुल्तानी मिटटी का पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. 4 चम्मच एलोवेरा जेल।
  2. 1 चम्मच बेसन।
  3. 1 चम्मच मुल्तानी मिटटी।
  4. 1 चम्मच गुलाबजल।

फेस पैक बनाने का तरीका-

  1. एलोवेरा जेल में बेसन, मुल्तानी मिटटी और गुलाबजल को मिक्स कर लीजिये।
  2. और फिर अपने चेहरे पर इस पैक को लगाकर 5 मिनिट मसाज कीजिये।
  3. फिर इस पैक को 20 मिनिट लगाकर रखने के बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये।
  4. इस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर बहुत अच्छी चमक आजायेगी।

एलोवेरा और बेसन फेस पैक के फायदे-

1. त्वचा को मॉइशराइज़ करता है एलोवेरा और बेसन पैक-

ड्राई और बेजान स्किन को मॉइशराइज़ करने के लिए यह फेस पैक बहुत मददगार है। सर्दी के मौसम में ठण्ड और शुष्क हवा से स्किन ड्राई हो जाती है इसलिए इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी ड्राई स्किन को अच्छे से मॉइशराइज़ किया जा सकता है। यह फेस पैक ऑयली और ड्राई दोनों स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है।

2. स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए एलोवेरा और बेसन फेस पैक-

एलोवेरा में बीटा केरोटीन, विटामिन C और विटामिन E होते है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। और इसमें पाया जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को नेचुरल ग्लोइंग और जवां बनाते है। साथ ही एलोवेरा में एंटी एजिंग गुण भी पाए जाते है।

3. मुँहासो से छुटकारा दिलाने के लिए एलोवेरा और बेसन पैक-

अगर आपके चेहरे पर बार-बार मुंहासों की प्रॉब्लम होती है तो आपको यह एलोवेरा और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जो स्किन के मुंहासो और एक्ने को ख़त्म करते है।

4. दाग़-धब्बे दूर करने के लिए एलोवेरा और बेसन पैक-

चेहरे पर पिम्पल और मुंहासों को ख़त्म किया जा सकता है लेकिन उनके दाग़-धब्बे को आसानी से हटाया नहीं जा सकता है। इसलिए एलोवेरा और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। और दाग़-धब्बों को जल्दी दूर करने के लिए कुछ निम्बू के रस की बुँदे भी मिला सकती है।

सोने से पहले स्किन के लिए ट्रीटमेंट | एक रात में चमकता चेहरा पाए

Best Tea Tree Face Wash For Acne Pimple

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments

Published by
Preeti Patel