Hair Fall रोकने के अचूक उपाय। Surefire remedies and ways to stop hair fall

HAIR
Share this Article with your friends -

Hair fall solution – Hair Fall यानि बालो का झड़ना कभी भी किसी भी मौसम में स्टार्ट हो जाता है, और फिर बाल टूटते जाते है और आधे हो जाते है। आज हम इस आर्टिकल में बालों के टूटने (hair fall) को जड़ से ख़त्म करने के लिए कुछ खास उपायों के बारे में जानेंगे।

hair loss

Hair Fall किसी बीमारी या धुप-धूल या प्रदुषण किसी भी कारण से स्टार्ट हो सकता है। और फिर धीरे-धीरे इतना बढ़ जाता है। की आपका सिर गंजा दिखाई देने लगता है और आपकी चोटी जो पहले मोटी हुआ करती थी, अब बहुत पतली हो गयी है।

तो इसी प्रॉब्लम (Hair Fall) के solution के लिए आज हम कुछ उपाय जानेंगे, जिनसे बालों का झड़ना (hair Fall) बहुत अच्छे से control किया जा सकेगा।

रूखे और बेजान बालों को शाइनी कैसे बनाये। How To Make Dry And Lifeless Hair Shiny

बालों का झड़ना (hair fall) को रोकने के लिए यह खाये –

1. रोजाना अपने खाने में करी पत्ता का इस्तेमाल करें –

Kari Ptta For Stop Hair Fall

बालों को झड़ने से रोकने के लिए सब से पहले अपने खान-पान को सुधारे, क्योकि अगर आपकी बॉडी में ही कमी है तो बाहर से आप कुछ भी ट्राई करें, आपको फायदा नहीं मिलेगा, इसलिए आप रोजाना करी पत्ता का सेवन कीजिये, इसको आप अपनी अलग-अलग टाइप की मनपसंद डिश में मिलाकर खा सकते है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए (Stop Hair Fall) जरूरी ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन B, विटामिन E, विटामिन C, आयरन आपकी बॉडी में होने चाहिए। ताकि बालो को अंदर से मजबूती मिले।

Read More – एक दिन में पार्लर जैसी गोरी और चमकती स्किन पाने का उपाय। Remedy To Get Fair And Glowing Skin Like Parlor In A Day

बालों को झड़ने से रोकने के लिए (Special hair oil for hair fall) बालों में खास तेल लगाए –

2. प्याज और अदरक –

ONION JINGER PEST FOR HEALTHY HAIR

तीन से चार मीडियम साइज प्याज़ और एक छोटा टुकड़ा अदरक का लेकर ब्लैंड कर लीजिये। फिर इस पेस्ट को निचोड़ कर रस निकाल लीजिये। और इसमें दो से तीन चम्मच अरंडी का तेल मिला लीजिये और अच्छे से मिक्स कीजिये ताकि पूरा मिश्रण एक सार हो जाये। फिर आप इसको अपने बालों में लगाइये, लेकिन इस ऑइल मिश्रण को बालों में लगाने से पहले आप अपने बालो को सुलझा लीजिये और हल्का-हल्का गिला भी कर लीजिये फिर इस best hair oil को अपने बालों की जड़ो में लगाइये और एक से डेढ़ घंटे में बालों को शैम्पू से धो लीजिये। यह बेस्ट रेमेडी है आपके बालों को मजबूत बनाने के लिए।

Read More- फेस और बॉडी के लिए चावल के स्क्रब, एक सप्ताह में स्किन चमकदार बन जाएगी। Rice Scrub For Face And Body, Skin Will Become Shiny In A Week

3. लहसुन और अरंडी का तेल –

garlic pest for long hair

लहसुन की 5-7 कलियों को अच्छे से सिलबट्टे में कूट लीजिये, फिर इसमें अरंडी का तेल और बादाम या नारियल का तेल मिला कर अच्छे से मिक्स कर लीजिये, फिर इसको अपने बालों की लम्बाई पर अच्छे से लगाइये और 2-3 घंटे लगाकर रखिये फिर शैम्पू से बालों को धो लीजिये। इन उपायों से Hair Fall को बहुत जल्दी control किया जा सकेगा।

पूछे जाने वाले सवाल –

सवाल – क्या प्याज़, अदरक, लहसुन बालों के लिए सही है।

जवाब – हां, प्याज़, अदरक और लहसुन को बालों में लगाया जा सकता है। है। हां लेकिन इनको लगाने से बाल फ्रिज़ी हो जाते है लेकिन उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। यह बालों का झड़ना रोकते है।

सवाल – इस रेमेडी को कितनी बार करने से बालों का झड़ना रुक जायेगा।

जवाब – इस रेमेडी को आप सप्ताह में एक बार या दो बार भी कर सकते है, और इस रेमेडी से आपके बाल मे मॉइस्चर लॉक हो जायेगा, जिससे आपके बाल झड़ना रुक जायेगे। यह रेमेडी किसी पर अपना असर जल्दी भी दिखा सकती है और किसी पर थोड़ा सा टाइम भी लग सकता है। लेकिन असर जरूर होगा।


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

1 thought on “Hair Fall रोकने के अचूक उपाय। Surefire remedies and ways to stop hair fall

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *