SKIN

दही से फेशियल जैसा ग्लो कैसे लाये | Instant Glow

Instant Glow- अभी फेस्टिव सीजन चल रही है। और रेडी होकर जल्दी से बाहर जाने के लिए आपका फेस बिलकुल तैयार नहीं है, मतलब आपका चेहरा डल हुआ पड़ा है तो ऐसे में मेकअप की परत आपके चेहरे की गंदगी को नहीं छुपा पायेगी। इसलिए आज हम कुछ उपाय जानेंगे, जिनसे आप इंस्टेंट ग्लो पा सकेगी, और फेस्टिव सीजन में हर रोज रहेंगी, सुंदर और खूबसूरत। साथ ही आप अपने चेहरे की अन्य समस्याओ को भी दूर कर पाएगी।

कॉफ़ी फेस पैक लगाए, स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाए | कॉफ़ी और दही फेस पैक

आइये जानते है, दही से चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कुछ तरीकों के बारे में-

1. दही और चावल का आटा-

आवश्यक सामग्री-

  1. दो चम्मच दही।
  2. एक चम्मच चावल का आटा।
  3. एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर।
  4. एक चम्मच शहद।

पैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका-

  1. पैक बनाने के लिए सभी चीजों आपस में मिला लीजिये, और फिर अपने चेहरे पर लगाकर मसाज कीजिये।
  2. मसाज करने के बाद 20 मिनिट के लिए पैक को लगा रहने दीजिये, फिर चेहरे को धो लीजिये।
  3. एक बार के इस्तेमाल से ही आपको बहुत अच्छा फर्क अपने चेहरे पर दिखाई देगा।
  4. इस पैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कीजिये, आपकी स्किन की डेड सेल्स निकल जाएगी, और आपके डल चेहरे पर निखार आजायेगा।

2. दही और मुल्तानी मिटटी का फेस पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. दो चम्मच दही।
  2. एक चम्मच मुल्तानी मिटटी।
  3. चुटकी भर हल्दी।
  4. आवश्यकता अनुसार गुलाबजल।

पैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका-

  1. पैक बनाने के लिए सभी चीजों को आपस में मिला लीजिये।
  2. फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और 20 मिनिट लगा रखने के बाद, हल्के हाथों से मसाज करते हुए पैक को निकालिये और फिर
  3. पानी से धो लीजिये।
  4. यह पैक आपकी डल और बेजान त्वचा में नई जान डाल देगा।
  5. अगर आपकी स्किन बिलकुल भी सॉफ्ट नहीं है तो इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट और चमकदार हो जाएगी।
  6. इस पैक का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा चमक जाएगी।

3. दही और दालचीनी का पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. दो चम्मच दही।
  2. एक चम्मच शहद।
  3. आधे से कम चम्मच दालचीनी पाउडर।

पैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका-

  1. सभी चीजों को मिलाकर मिक्स करने के बाद इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन तक लगाइये।
  2. फिर इस पैक को 20 मिनिट लगा रखकर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
  3. और फिर अच्छा मॉइशराइज़र लगा लीजिये।
  4. यह पैक आपके चेहरे के पिम्पल्स को जड़ से ख़त्म कर देगा।
  5. सप्ताह में दो बार इस पैक का इस्तेमाल कीजिये।

4. दही और बेसन का पैक-

आवश्यक सामग्री-

  1. दो चम्मच दही।
  2. एक चम्मच बेसन।
  3. 5 निम्बू के रस की बुँदे।
  4. एक चम्मच गुलाबजल।

पैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका-

  1. सभी चीजों को मिलाकर पैक तैयार कर लीजिये।
  2. फिर इस पको को लगाकर 20 मिनिट सूखने दीजिये।
  3. अब पानी से चेहरे को धो लीजिये।
  4. यह पैक आपकी स्किन के एक्स्ट्रा ऑइल को सोख लेगा।
  5. और आपके चेहरे को साफ और चमकदार बनाएगा।

5. दही और निम्बू का रस –

आवश्यक सामग्री-

  1. दो चम्मच दही।
  2. आधा चम्मच हल्दी।
  3. कुछ निम्बू के रस की बुँदे।

पैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका-

  1. सभी चीजों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये।
  2. और फिर मसाज कीजिये।
  3. 5-6 मिनिट मसाज करने के बाद इस पैक की एक लेयर और अपने चेहरे पर लगाइये।
  4. और फिर 15 मिनिट लगा रखकर चेहरे को धो लीजिये।
  5. इस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन के दाग़-धब्बे कम हो जायेगे।
  6. और आपकी स्किन चिकनी हो जाएगी।

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments

Published by
Preeti Patel