Instant Glow- अभी फेस्टिव सीजन चल रही है। और रेडी होकर जल्दी से बाहर जाने के लिए आपका फेस बिलकुल तैयार नहीं है, मतलब आपका चेहरा डल हुआ पड़ा है तो ऐसे में मेकअप की परत आपके चेहरे की गंदगी को नहीं छुपा पायेगी। इसलिए आज हम कुछ उपाय जानेंगे, जिनसे आप इंस्टेंट ग्लो पा सकेगी, और फेस्टिव सीजन में हर रोज रहेंगी, सुंदर और खूबसूरत। साथ ही आप अपने चेहरे की अन्य समस्याओ को भी दूर कर पाएगी।
BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|
View Comments