SKIN

दो सप्ताह में चेहरे की रंगत कैसे निखारें | How to Improve facial Complexion in Two Weeks

Skin Care Tips – ठण्ड की सीजन में चेहरे पर कालापन आ गया है तो जल्दी से इन चीजों का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की खोई हुई रंगत को निखारा जा है।

चेहरे पर मौजूद दाग़-धब्बे किसी को अच्छे नहीं लगते है और इन दाग़-धब्बे को हटाने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते है लेकिन फिर भी इनको ठीक नहीं किया जा सकता है।

Photo: Tipsfunda.Com

लेकिन मुंहासों के दाग़-धब्बों को कुछ घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करके हल्का और ठीक भी किया जा सकता है और साथ ही इन घरेलु ट्रीटमेंट की मदद से चेहरे पर चमक भी लाई जा सकती है।

Best Facial Kit For Dull Skin In Winter

आइये जानते है की कैसे घरेलु ट्रीटमेंट की मदद से चेहरे की रंगत को निखारा जा सकता है-

1. टमाटर का इस्तेमाल करके चेहरे की रंगत निखारे-

टमाटर में विटामिन C पाया जाता है और इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते है जो चेहरे के दाग़-धब्बों को हटाने में मदद करते है। टमाटर की प्यूरी बना लीजिये और फिर इस टमाटर की प्यूरी से कम से कम 15 मिनिट अपने चेहरे पर मसाज कीजिये। आपके चेहरे की रंगत बदल जाएगी। टमाटर प्यूरी से 15 दिनों में एक बार और महीने में दो बार मसाज कीजिये आपको मनचाहा रिजल्ट मिलेगा।

2. एलोवेरा का इस्तेमाल करके चेहरे की रंगत निखारे-

चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए और दाग़-धब्बे को हटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है, एलोवेरा पत्ती से फ्रेश जेल निकाल कर अपने चेहरे पर लगाइये और फिर जेल को सूखने दीजिये। एलोवेरा जेल के सूखने के बाद पानी से चेहरे को साफ कर लीजिये। इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी, और आपका चेहरा साफ रहेगा। एलोवेरा जेल का रोजाना उपयोग करने से त्वचा बेदाग हो जाती है।

3. निम्बू का रस चेहरे की रंगत को निखार सकता है-

निम्बू में भरपूर मात्रा में विटामिन C पाया जाता है, इसलिए यह त्वचा के दाग़-धब्बों को बड़ी ही आसानी से हटा सकता है। निम्बू के रस में बेसन मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये और 15 मिनिट बाद पानी से धो कर साफ कर लीजिये। इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार कीजिये आपका चेहरा चमक जायेगा।

4. ओट्स का इस्तेमाल करके चेहरे की रंगत को निखारे-

ओट्स सेहत को तो फायदा पहुंचाते है, साथ ही यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। और अगर आपको टैनिंग की प्रॉब्लम है तो फिर ओट्स आपके लिए बहुत फायदेमंद है इसके लिए ओट्स को भिगो कर पीस लीजिये, और फिर इसमें निम्बू का रस मिलाकर स्क्रब तैयार कर लीजिये और फिर अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनिट सूखने दीजिये। फिर हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लीजिये। सप्ताह में दो बार ओट्स स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन टैनिंग और दाग़-धब्बो को जल्दी से हटा सकते है।

5. आलू का इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत निखर जाएगी-

आलू भी स्किन वाइटनिंग के लिए बेस्ट माना जाता है अगर आपके गाल काले हो गए है तो आप आलू को पीसकर और शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकती है या आलू स्लाइस बनाकर थोड़ी देर अपने चेहरे पर मसाज कीजिये, फिर हल्के गुनगुने पानी पानी से अपने चेहरे को धो लीजिये। आलू का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें, ताकि आपकी स्किन के दाग़-धब्बों को हटा कर स्किन टोन को निखारा जा सके।

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments