SKIN

5 Best Face Serum for Anti-Aging and Brightening Skin

आज हम आपको बेस्ट सीरम के बारे में बतायेगे पर उससे पहले जान लेते है की आखिर सीरम होता क्या है और ये हमारी स्किन पर किस तरह से काम करता है –

सीरम क्या है ?

सीरम एक लाइट वेट मॉइश्चराइज़र की तरह होता है लेकिन मॉइश्चराइज़र से कही ज्यादा बेहतर होता है |सीरम वाटर बेस्ट होता है बहुत ही आसानी से त्वचा में अब्जॉर्ब हो जाता जाता है और त्वचा को अंदरूनी नमी प्रदान करता है जो महिलाये नियमित सीरम का इस्तेमाल करती है उनकी स्किन में दुसरो कीअपेक्षा अधिक चमक, कसाव होता है यानि उनकी स्किन ज्यादा जवाँ और खूबसूरत लगती है |

इसलिए क्रीम या लोशन के उपयोग से पहले चेहरे पर सीरम का उपयोग जरूरी है सीरम हमेशा प्राकृतिक चीजों से बना हुआ ही ले | तो आइये जानते है बेस्ट फेस स्किन सीरम के बारे में |

1 WOW SKIN SCIENCE VITAMIN C FACE SERUM (वाव स्किन साइंस विटामिन C फेस सीरम) –

यह स्किन क्लीयरिंग सीरम आपकी स्किन को साफ , ब्राइट और सुपरचार्ज करता है इस सीरम के उपयोग से एजिंग की समस्या ख़त्म होती है और आपकी स्किन जवाँ बनती है साथ ही यह सीरम स्किन से फाइन लाइन और सूरज की धुप में काली पड़ी स्किन को भी रिपेयर करता है |यह ALL SKIN TYPE सीरम है |

सीरम रेट – 540 RS/ ONLY अभी FLIPCART पर

इंग्रेडिएंट्स – विटामिन C , HYALURONIC ACID ,WATER ,WITCH HAZEL |

सीरम का उपयोग कब और कैसे करे – सीरम के अच्छे रिजल्ट के लिए दिन में दो बार लगाए एक बार सुबह नहा कर गीली स्किन पर ही लगाए और हल्के हाथो से अपवर्ड मसाज करे जिससे की सीरम अब्जॉर्ब हो जाये और दूसरी बार रात को सोने से पहले फेस को अच्छे से साफ करके मसाज करे| सीरम को ज्यादा मात्रा में नहीं लगाना है, बस कुछ बूँद सीरम की डायरेक्ट अपने चेहरे पर ही डाले और उंगलियों के टिप से मसाज करे ताकि सीरम की ज्यादा मात्रा ना लगे |

इस सीरम को आसानी से यहां दिए गए लिंक से खरीदे |

ये भी जाने – डार्क अंडरआर्म का कालापन दूर करने की बेस्ट क्रीम

2. MAMAEARTH SKIN ILLUMINATE FACE SERUM (मामाअर्थ स्किन इल्युमिनेट फेस सीरम) –

यह सीरम आपको एक रेडिएंट ग्लो प्रदान करता है इसमें हाई पोटेंसी विटामिन C और हल्दी (टर्मेरिक) होती है जो स्किन को एजिंग से होने वाली हर तरह की प्रॉब्लम से फ्री करती है और आपको एक ब्राइट ग्लो देकर जवाँ स्किन का अहसास कराती है। यह सीरम अर्ली रिंकल -प्रोन एरियाज जैसे स्माइल लाइन्स को रिपेयर करती है और हाइपर पिगमेंटेशन को रिड्यूस करता है और यह एक प्राकृतिक सीरम है |

इंग्रेडिएंट्स – विटामिन C , TURMERIC , SQUALANE |

सीरम रेट – 568 RS/ ONLY अभी FLIPCART पर |

सीरम का उपयोग कब और कैसे करे – सीरम का उपयोग रोजाना करे। सीरम की चार पांच बूंद ड्राप से डायरेक्ट फेस पर डालकर हल्के हाथो से अपवर्ड मसाज करे|

इस सीरम को आसानी से यहां दिए गए लिंक से खरीदे|

3 WISHCARE VITAMIN C + PURE GLOW FACE SERUM ( विश केयर विटामिन C + प्योर ग्लो फेस सीरम)

यह सीरम आल ALL IN ONE स्किन फेशियल ट्रीटमेंट है और इस सीरम को मेन और वीमेन दोनों यूज़ कर सकते है, इसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स पाए जाते है जो की महिला और पुरुषो की स्किन के लिए सेफ और इफेक्टिव है | यह सीरम स्किन को ब्राइट करने के साथ एजिंग के लक्षणों को खत्म करता है और साथ ही स्किन को हायड्रेट भी करता है |

इनग्रेडिएंट्स – विटामिन C , RATINOL , HYALURONIC एसिड , NIACINAMIDE एलोवीरा, CALENDULA, बेरीज , TAMARIND, KIWI, PINEAPPLE ETC |

सीरम रेट – 595 RS/ ONLY अभी FLIPCART पर |

सीरम को कब और कैसे उपयोग करे – सीरम का उपयोग रोजाना दिन में रात को सोते वक्त भी जरूर करे | यह ड्राई स्किन, ऑयली स्किन, सेंसिटिव स्किन, नार्मल स्किन आल स्किन टाइप के लिए बेस्ट फार्मूला है |

इस सीरम को आसानी से यहां दिए गए लिंक से खरीदे

4 TNW – The Natural Wash vitamin C FACE SERUM-

यह एक नेचुरल सीरम है जो स्किन को ग्लोईंग, युथफूल और IMPROVED स्किन करता है |यह स्किन से अतिरिक्त आयल को हटाता है और स्किन को एक्ने फ्री करता है| यह सीरम महिलाओ और पुरुषो दोनों के लिए सूटेबल है |

इनग्रेडिएंट्स – विटामिन C, TOMATO EXTRACT, CARROT EXTRACT, MULBERRY EXTRACT AND HYALURONIC ACID |

सीरम रेट – 399 RS/ ONLY |

सीरम का उपयोग कब और कैसे करे – सीरम का उपयोग डेली करे और सुबह व रात को सीरम से फेस की हल्के हल्के मसाज करे |

इस सीरम को आसानी से यहां दिए गए लिंक से खरीदे|

5 AMUEROZ RETINOL FACE SERUM (अमूरोज रेटिनॉल फेस सीरम) –

यह सीरम डीप रिंकल रिपेयर सीरम है ,यह सीरम आपकी स्किन को एक्ने और एजिंग की समस्या से निजात दिलाता है| और स्किन को ब्राइट, वाइट और लाइट करता है और फाइन लाइन्स, पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट तो ठीक करके स्किन टेक्सचर को सुधारता है |यह सीरम महिलाओ और पुरुषो दोनों के लिए सूटेबल है |

इनग्रेडिएंट्स – रेटिनोल, विटामिन C , ग्रीन टी , विटामिन E , GOTU KOLA , CALENDULA |

सीरम रेट – 329 RS /ONLY अभी FLIPCART पर |

सीरम का कब और कैसे उपयोग करे – इस सीरम को रात को अपने फेस को साफ धो कर और फिर लगाए और अब हल्के हल्के मसाज करे जब तक की सीरम अब्जॉर्ब ना हो जाये |यह सीरम पूरी रात आपके चेहरे पर रिपेयर वर्क करता है |

इस सीरम को आसानी से यहां दिए गए लिंक से खरीदे|

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|