SKIN

आयुर्वेदिक फेस पैक लगाए, चमक जायेगा आपका चेहरा | Homemade Ayurvedic Face Pack for Glowing Skin

आयुर्वेदिक फेस पैक- आयुर्वेदिक फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मिनटों में निखार आजाता है। आज मै आपको बहुत ही आसान और लाभदायक आयुर्वेदिक फेस पैक के बारे में बताऊगी, जिनका इस्तेमाल करने से आप अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो ला पायेगी। आप यह आयुर्वेदिक फेस पैक मार्किट से खरीदे बिना घर पर ही बना सकती है, क्योकि आयुर्वेदिक फेस पैक बनाने के सारे इंग्रेडिएंट्स आपको अपने किचन में ही आसानी से अवेलेबल हो जायेगे।

आयुर्वेदिक फेस पैक आपकी स्किन पर बहुत अच्छा असर दिखाते है, आइये जानते है इन फेस पैक को बनाने की विधि के बारे में-

Table of Contents

1. चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लगाए सेब और निम्बू का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. दो चम्मच कददूकस किया हुआ सेब, दो चम्मच दही और आधा चम्मच निम्बू के रस को एक बाउल में अच्छे से मिक्स करें।
  2. और फिर इस ब्राइटनिंग फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाए।
  3. 15 मिनिट इस पैक को लगा रहने दे, और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले।
  4. इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करें, आपकी स्किन की चमक बढ़ाने का यह बेस्ट फार्मूला है।

2. चेहरे पर नया निखार लाने के लिए केला और मलाई का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. स्किन पर निखार लाने के लिए आधा सेब उबाल कर छील कर मैश करलें, और एक चम्मच मैश किया हुआ केला और एक चम्मच मलाई को मिलाकर मिक्स करलें।
  2. फिर इस पैक को 20 मिनिट के लिए अपने चेहरे पर लगाए।
  3. फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धोलें, आपकी स्किन में निखार आजायेगा।

3. हेल्दी त्वचा के लिए पपीता और चंदन पाउडर का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. हेल्दी स्किन पाने के लिए पपीता के कुछ टुकड़ो को मैश करलें, फिर इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर मिक्स करलें।
  2. अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनिट के लिए लगाए और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले।
  3. हेल्दी स्किन पाने के लिए आप इस पैक को रेगुलर इस्तेमाल कर सकते है।

4. इंस्टेंट फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए संतरे के रस और दही का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन पाने के लिए दो चम्मच संतरे के रस में दो चम्मच दही मिलाये।
  2. और फिर इस पैक को 20 मिनिट के लिए अपने चेहरे पर लगाए।
  3. और फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लें।
  4. यह फेस मास्क आपको इंस्टेंट फ्रेश लुक देगा।

5. नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए केला, ओट्स और जायफल का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एक पके हुए केले को मैश करलें, फिर इसमें दो चम्मच ओट्स पाउडर, एक चम्मच दूध या आधा चम्मच मलाई, दो चम्मच गेहू का आटा और चुटकी भर जायफल मिलाये।
  2. अब सब चीजों को अच्छे से मिक्स करलें।
  3. फिर इस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाए।
  4. 20 मिनिट बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें।
  5. इस पैक के इस्तेमाल आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो तुरंत आजायेगा।

6. चेहरे को ताज़ा बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी और छाछ का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. स्ट्रॉबेरी को साफ करके पीस ले, फिर इसमें दो चम्मच छाछ मिलाकर मिक्स करलें। और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए।
  2. फिर 15 मिनिट इस पैक को लगा रहने दे।
  3. यह पैक आपकी थकी और बेजान त्वचा में ताज़गी भर देगा।
  4. इस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में तीन बार करे, जिससे आप फ्रेश रहेगी।

7. त्वचा को गोरा बनाने के लिए बादाम और उड़द दाल का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. स्किन को गोरा बनाने और स्किन की रंगत निखारने के लिए एक चम्मच उड़द की दाल और 3-4 बादाम को रात भर के लिए पानी में भिगो दीजिये।
  2. फिर सुबह उड़द दाल और बादाम को साथ में पीस ले।
  3. फिर इस प्रोटीन मास्क को अपने चेहरे पर 30 मिनिट के लिए लगाए।
  4. यह मास्क आपकी स्किन को पोषण देता है, और आपकी स्किन को ब्लीच करता है, जिससे आपकी स्किन निखर जाती है।
  5. इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाए।

8. चेहरे के दाग़-धब्बे हटाने के लिए मसूर दाल और कच्चा दूध का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. चेहरे पर से मुंहासो और उनके दाग़-धब्बों को मिटाने के लिए दो चम्मच मसूर की दाल को रात भर के लिए भिगो दीजिये।
  2. फिर सुबह दाल को पीस कर इसमें दो चम्मच कच्चा दूध मिला लीजिये।
  3. अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और 20 मिनिट के लिए लगे रहने दीजिये।
  4. फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये।
  5. यह पैक आपकी स्किन को अंदर से क्लियर करता है और मुंहासों के दाग़-धब्बों से छुटकारा दिलाता है।

9. चेहरे की तैलीयता (ऑयली स्किन) दूर करने के लिए काजू और ऑरेंज जूस का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. चेहरे की तैलीयता दूर करने के लिए 5 काजू को पीस ले, फिर इसमें दो चम्मच संतरे का जूस मिला ले।
  2. और मिक्स करने के बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें। और 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो ले।
  3. इससे आपकी स्किन का ऑयलीपन दूर हो जायेगा।
  4. और आपकी स्किन की चिपचिपाहट दूर होकर आप फ्रेश हो जाएगी।
  5. ऑयली स्किन की चिपचिपाहट दूर करने के लिए इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो करें।

10. स्किन को सॉफ्ट और ठंडा रखने के लिए कद्दू, शहद और दूध का आयुर्वेदिक फेस पैक-

  1. स्किन को मुलायम बनाने के लिए पके हुए कद्दू को मैश करलें और दो चम्मच प्यूरी बनालें।
  2. फिर इस कद्दू की प्यूरी में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच दूध मिलाये और मिक्स करलें।
  3. फिर इस पैक को 10-15 मिनिट के लिए अपने चेहरे पर लगाए और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले।
  4. यह पैक आपकी स्किन को ठंडा और सॉफ्ट रखता है।

चेहरे पर निखार लाने के लिए यह बेस्ट आयुर्वेदिक फेस पैक है, आप इनका इस्तेमाल करें और अपनी स्किन प्रॉब्लम को दूर करें।

लेकिन ध्यान रखें की अगर आपको किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी हो तो आप उसका इस्तेमाल ना करें।

यह भी पढ़े- पीठ का कालापन दूर करने के तरिके और घरेलू उपाय | Pith Ka Kalapan Kaise Dur Kare .

चेहरे की झुर्रियाँ हटाने का रामबाण उपाय है विटामिन C

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments