Rice scrub for face and body – चेहरे और बॉडी को साफ करने और जल्दी से स्किन का कलर गोरा करने के लिए आप चावल के स्क्रब का इस्तेमाल कीजिये।
चावल के स्क्रब स्किन से डेड सेल्स को रिमूव करके स्किन को धीरे-धीरे गोरा बना देते है। मार्केट के स्क्रब का आप अपने फेस पर तो इस्तेमाल कर लेते है, लेकिन अपने पुरे शरीर पर इस्तेमाल करना थोड़ा कॉस्टली पड़ता है क्योकि मार्किट की चीजे महंगी होने से उनका हम एक लिमिट में इस्तेमाल करते है।
लेकिन अगर घर पर हम जो स्क्रब बना रहे है उसकी क़्वान्टिटी और क़्वालिटी दोनों हमारे हाथ में होती है और साथ ही यह घरेलू चीजों से बनने के कारण इन में ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है। और स्क्रब हमारी स्किन के लिए है भी बहुत जरूरी, क्योकि स्क्रब ना करने की वजह से त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अक्सर त्वचा पर गर्मियों के मौसम में पसीने और धूल-मिट्टी के जमने की वजह से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। इस प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए स्क्रब करना जरूरी होता है।
अपने फेस और बॉडी पर सप्ताह में दो बार जरूर स्क्रब करना चाहिए, और अगर आप घर के बने हुए नेचुरल स्क्रब से अपनी स्किन को क्लियर करती है तो यह स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुँचाते है।
इसीलिए आज हम चावल के कुछ स्क्रब्स को बनाने की विधि के बारे में जानेंगे, जिनसे की स्किन को क्लियर किया जा सकेगा और जल्दी से ग्लोइंग भी बनाया जा सकेगा।
Table of Contents
1. चावल और आलू से बनाये स्क्रब –
आवश्यक सामग्री –
- चार-पांच चम्मच चावल।
- एक आलू।
- एक चम्मच गुलाबजल।
विधि-
- चावल को पीस लीजिये और आलू को कद्दूकस क़र लीजिये। फिर दोनों को मिला लीजिये।
- फिर गुलाबजल मिलाइये। अब आपका स्क्रब तैयार है।
- इससे अपने फेस और बॉडी पर स्क्रब कीजिये, और फिर ठन्डे पानी से बॉडी को धो लीजिये।
2. चावल और निम्बू का रस-
आवश्यक सामग्री-
- 3-4 चम्मच चावल।
- तीन चम्मच गुलाबजल।
- आधा निम्बू का रस।
विधि-
- चावल को पीस कर, गुलाबजल और निम्बू का रस मिला लीजिये, फिर इन सब को मिक्स करने के बाद आप का स्क्रब तैयार है।
- अब आप इससे अपने चेहरे और बॉडी को स्क्रब करके साफ और ग्लोइंग बना सकते है।
- साथ ही यह स्किन को मॉइशराइज़ भी करता है।
3. चावल और मसूर दाल का स्क्रब –
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच चावल।
- एक चम्मच मसूर दाल।
- एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर।
- खीरे का रस।
विधि-
- चावल और मसूर दाल को पीस लीजिये।
- फिर इसमें संतरे के छिलके का पाउडर और खीरे का रस मिलाकर मिक्स कर लीजिये।
- अब आपका स्क्रब तैयार है इससे हल्के-हल्के हाथो से अपने फेस और बॉडी पर मसाज कीजिये।
- और फिर पानी से धोकर साफ कर लीजिये।
- आप चाहे तो इस स्क्रब से मसाज करने के बाद इसको 10 मिनिट फेस पर लगाकर भी रख सकती है और बाद में ठन्डे पानी से धो ले।
- इससे आपकी स्किन चमक जाएगी।
4. चावल और मुल्तानी मिटटी का स्क्रब-
आवश्यक सामग्री-
- तीन चम्मच चावल।
- दो चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- एक चम्मच चन्दन पाउडर।
- गुलाब जल।
विधि –
- चावल को पीस कर, इनमे मुल्तानी मिटटी, चन्दन पाउडर और गुलाबजल मिला लीजिये।
- फिर अपने फेस और बॉडी और अच्छे से स्क्रब कीजिये।
- और चाहे तो फेस पर थोड़ी देर स्क्रब को लगा हुआ ही रहने दीजिये।
- इस स्क्रब से स्किन साफ और चमकदार बन जाएगी।
5. चावल और हल्दी का स्क्रब –
आवश्यक सामग्री –
- दो चम्मच चावल का आटा।
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर।
- आधा चम्मच ऑलिव ऑइल।
विधि –
- चावल के आटे को पीसकर इसमें हल्दी और ओलिव ऑइल मिला दीजिये।
- फिर अच्छे से सभी चीजों को मिक्स कर लीजिए, और अगर जरूरत लगे तो पानी भी मिला लीजिये।
- फिर इस तैयार स्क्रब से अपने फेस और बॉडी पर अच्छे से स्क्रब कीजिये।
- फिर साफ पानी और ठन्डे पानी से चेहरे और बॉडी को धो लीजिये।
- इस स्क्रब से स्किन साफ, मॉइशराइज़ और चमकदार हो जाएगी।
इन सभी स्क्रब में से अपने पसंद और जो आपकी स्किन को सूट होता हो, उसको ट्राय कीजिये। और अपनी साफ, ताज़ा और ग्लोइंग बनाइये।
इसी तरह स्किन को चमकदार और साफ बनाने के लिए ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक कीजिये, और अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर कीजिये। आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
2 thoughts on “फेस और बॉडी के लिए चावल के स्क्रब, एक सप्ताह में स्किन चमकदार बन जाएगी। Rice scrub for face and body, skin will become shiny in a week”