SKIN

चेहरे को स्लिम और ग्लोइंग बनाने के लिए बेस्ट फेस योगा। Best face yoga to make face slim and glowing.

Best face yoga – क्या आप का चेहरा भी दिन पर दिन मोटा हो रहा है, और आपको ऐसा लग रहा है की आपके गालों में ज्यादा चर्बी जमा हो गयी है, तो आप को अपने चेहरे को स्लिम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए यह फेस योगा जरूर करनी चाहिए।

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए हम कई सारे जतन करते है, हर पॉसिबल ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते है, लेकिन फिर भी अगर चेहरे पर मन चाही चमक आपको नहीं दिखाई दे रही है तो आप को अपने चेहरे को 10 मिनिट के लिए रोजाना योगा करनी चाहिए।

फेस योगा करने से चेहरे पर प्राकृतिक निखार आएगा और आपका चेहरा एक अच्छे शेप में आएगा और सुंदर बन जायेगा।

दाग़-धब्बों से चेहरे का निखार हो गया है गायब। दाग़-धब्बों को 15 दिनों में साफ करके चेहरे का निखार वापस लाने के तरिके। Ways To Get Back The Glow Of The Face By Cleaning The Scars In 15 Days

आइये जल्दी से जानते है आसान फेस योग के बारे में-

1. हवा का कुल्ला वाली फेस योगा-

यह सब से आसान फेस योग है आपको पानी का कुल्ला भरने की भांति केवल हवा से कुल्ला भरना है, बस आप मुँह को खोले और हवा खींच कर कुल्ला भर ले। अब मुँह से अंदर की हवा को दायें, बाएं ले जाये फिर बिच में लाये और ऐसा 20-25 सेकंड तक करे। फिर साँस छोड़ कर और 3-4 बार दोहराये।

2. चेहरे की चर्बी बर्न करने के लिए योगा-

चेहरे पर जमा हुई चर्बी को जल्दी से ख़त्म करने के लिए यह बेस्ट योगा है, इसे करने के लिए अपने चेहरे को छत की तरफ उठाये और फिर अपने मुँह को लगातार खोले और बंद करे ऐसा 15 सेकंड तक करे और फिर अपने चेहरे को निचे कर लें। यह फेस को स्लिम करने के लिए BEST EXCERCISE है। इसको 4-5 बार करें।

3. मछली वाली फेस योगा-

इस फेस योगा को करने के लिए सेल्फी लेते टाइम जैसेआप मुँह बनाती है, ठीक वैसे ही अपने गालों को अंदर खींच के होठों को बाहर निकालना है, और 25-30 मिनिट इसी स्थिति में रहना है और फिर तुरंत मुँह को नार्मल बनाना है, फिर फेस को रिलेक्स करने के बाद 3-4 बार इस प्रक्रिया को दोहराना है। इस फेस योगा से स्किन की झुर्रियों और फाइन लाइंस को ठीक करने में मदद मिलती है।

4. ब्रीदिंग EXCERCISE –

सांसो में परिवर्तन करने से त्वचा और शरीर के साथ-साथ मुड भी प्रभावित होता है, और गहराई से सांस लेने से चेहरे के सेल्स और टिशूज में ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बेहतर होता है जो कि स्किन की कई प्रोब्लम्स को दूर करता है। यह योगा ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करती है।

5. चीन लिफ्ट –

अगर आपको डबल चीन की प्रॉब्लम है तो आपको यह योगा जरूर करनी चाहिए, इस योगा से फेस मसल्स की स्ट्रेचिंग होती है, इसे करने के लिए अपनी गर्दन को पीछे की तरफ झुकायें, और अपने होठों को टाइट बंद रखें, 10-12 सेकंड तक ऐसे ही बने रहे फिर नार्मल स्थिति में आजाये। इस योगा को 10 Sec. के लिए 10 बार करें।

कस्तूरी हल्दी यानि जंगली हल्दी के स्किन के लिए फायदे, कस्तूरी हल्दी चेहरे को बेदाग़ बनाने के लिए। Benefits Of Kasturi Haldi I.E. Wild Turmeric For The Skin. Kasturi Haldi To Make The Face Spotless

Share
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

View Comments

Published by
Preeti Patel