Best Facial Kit for Dull Skin in Winter

SKIN
Share this Article with your friends -

Best Facial Kit for Dull Skin- सर्दियों के मौसम में स्किन का काला पड़ना कोई नई बात नहीं है। इसलिए हर किसी की स्किन डल हो जाती है। और अगर स्किन पर जल्दी से ग्लो लाना है तो सर्दियों के लिए उपयोगी बेस्ट फेशियल किट का इस्तेमाल करके आप डल स्किन को ग्लोइंग बना सकती है।

Glowing skin

और हमारे द्वारा बताये गए प्रोडक्ट्स बड़ी छूट के साथ आपको AMAZON पर उपलब्ध हो जायेगे।

दो सप्ताह में चेहरे की रंगत कैसे निखारें | How To Improve Facial Complexion In Two Weeks

और यहाँ बताई गयी सभी फेसिअल किट(Facial Kit) आपकी डल स्किन को ग्लोइंग बना देगी और Winter Season में भी आपका चेहरा चमकदार बना रहेगा। वो भी बिलकुल कम खर्च पर। क्योकि आपको सभी प्रोडक्ट्स पर छूट मिल जाएगी।

आइये जानते है बेस्ट फेसिअल किट फॉर डल स्किन के बारे में-

1. NutriGlow NATURAL‘S English Rose Facial Kit- Buy Now

NutriGlow NATURAL‘S English Rose Facial Kit

न्यूट्रीग्लो नैचरल्स का रोज़ फेसिअल आपकी डल स्किन के लिए बेस्ट है यह फेसिअल किट आपकी स्किन की पिगमेंटेशन को ख़त्म करके स्किन को नरिश करती है और स्किन को लाइट करती है, यह स्किन से रिंकल्स और ऐज स्पॉट्स को ख़त्म करके स्किन को टाइट को टाइट भी करती है, इस फेसिअल किट के इस्तेमाल से स्किन में लचीलापन आता है जिससे स्किन में झुर्रिया नहीं आती है। यह फेसिअल किट आपको चार वेरिएंट्स इंग्लिश रोज़, बम्बू चारकोल, एलोवेरा & कुकुम्बर और Raw Irish Coffee फेसिअल किट में उपलब्ध है। आप अपनी पसंद की किट का इस्तेमाल अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कर सकते है। इस फेसिअल का इस्तेमाल शुरुआत में सप्ताह में एक बार कीजिये एक महीने तक। फिर महीने में एक बार करने से भी आपकी स्किन ग्लोइंग बनी रहेगी।

इंग्रेडिएंट्स- विटामिन E, रोज़ फ्लावर एक्सट्रेक्ट, Saxifraga and Mulberry .

फेसिअल किट की रेट- 540 rs for 250 gm+10 ml अभी AMAZON पर।

इस फेसिअल किट को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है।

2. Shahnaz Husain 7 Step Skin Whitening Treatment- Buy Now

 Shahnaz Husain 7 Step Skin Whitening Treatment

शहनाज़ हुसैन की फेसिअल किट आपकी डल स्किन, सेंसिटिव स्किन, ऑयली स्किन, पिम्पल वाली स्किन के लिए बेस्ट है। और आपकी स्किन के ब्लैकहेड्स को भी शहनाज़ हुसैन फेसिअल हटा कर आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है। यह फेसिअल 7 स्टेप्स फेसिअल किट है, जो आपकी डल स्किन को बड़ी ही आसानी से ग्लोइंग बना सकती है।

इंग्रेडिएंट्स- Lemon, Sunflower, Carrot, Walnut, Bilberry, Sugar Cane, Sugar Maple, Orange, Cucumber, Apricot, Wheat .

फेसिअल किट की रेट- 261 rs for 63 g अभी AMAZON पर

इस फेसिअल किट को यहाँ दिए गए लिंक से आसानी से खरीद सकते है।


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

3 thoughts on “Best Facial Kit for Dull Skin in Winter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *