एक दिन में पार्लर जैसी गोरी और चमकती स्किन पाने का उपाय। Remedy to get fair and glowing skin like parlor in a day

SKIN
Share this Article with your friends -

Glowing skin in a day- चेहरे पर हम आये दिन नई-नई क्रीम्स ट्राई करते है, लेकिन चेहरे पर तो वही डल नेस बनी हुई है। तो कुछ ऐसा ट्राय किया जाये, जिससे स्किन रोजाना बिना किसी ज्यादा स्पेशल ट्रीटमेंट और बिना ज्यादा मेहनत के ही सुंदर और जवाँ बनी रहे।

skin glowing tips in 7 days

स्किन को एक्ने, झुर्रियों, दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन और ऑयली स्किन जैसी प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ऐसा उपाय किया जाना चाहिए, जो सिंपल होने के साथ-साथ ज्यादा समय नहीं लेता हो और ज्यादा महंगा भी ना हो।

और स्किन को जल्दी से क्लियर करने में सक्षम हो।

तो आज हम कुछ ऐसे ही खास उपायों के बारे में जानेंगे, जिनका अगर आप रोजाना इस्तेमाल करेंगे तो स्किन चमकीली बन जाएगी।

1. मुलेठी पाउडर, चन्दन पाउडर से बनाये ड्राई फेस वाश –

आवश्यक सामग्री-

  • एक बड़ा चम्मच मुलेठी पाउडर।
  • एक चम्मच कस्तूरी हल्दी पाउडर।
  • एक बड़ा चम्मच बेसन।
  • एक बड़ा चम्मच मसूर दाल का पाउडर।
  • एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिटटी।
  • एक चम्मच चन्दन पाउडर।
  • आधा चम्मच जायफल पाउडर।

विधि-

  • इस नेचुरल ड्राई फेस वाश को बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को अच्छे से एक बाउल में मिक्स कर लीजिये।
  • अब मिक्स करने के बाद आप इस पाउडर मिश्रण को एक कांच की साफ और सुखी हुई बोतल में भरकर टाइट ढक्क्न लगा दीजिये।
  • ध्यान रखिये की नमी डिब्बी में ना जा पाए।
  • अब इस स्क्रब से आप रोजाना अपने चेहरे को धोइये। चेहरे को धोने के लिए पहले अपने चेहरे को गिला कीजिये और फिर पाउडर मिश्रण को लेकर अपने फेस पर दो मिनिट मसाज कीजिये।
  • और फिर पानी से धोकर चेहरे को साफ कर लीजिये।
  • इसमें मुलेठी आपकी स्किन के लिए बेस्ट औषधि है, और कस्तूरी हल्दी स्किन के लिए वो काम करती है, जो कोई सा महँगा कॉस्मेटिक नहीं करता।
  • और बेसन स्किन से डर्ट को हटाकर स्किन को क्लीन करता है, और मुल्तानी मिटटी व मसूर की दाल स्किन से आयल और डर्ट को चुम्बक की तरह खिंच कर बाहर निकालते है।
  • और चन्दन पाउडर स्किन की लगभग सभी प्रॉब्लम को दूर करने और स्किन को ठंडा रखने के लिए लाभकारी है।
  • इस मिश्रण से रोजाना अपने चेहरे को धोइये और अपनी स्किन प्रॉब्लम को दूर कीजिये।

2. मुलेठी पाउडर, कस्तूरी हल्दी, निम्बू और एलोवेरा जेल मास्क –

आवश्यक सामग्री –

  • गुलाबजल।
  • एक चम्मच मुलेठी पाउडर।
  • एक चम्मच कस्तूरी हल्दी।
  • आधा निम्बू का रस।
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल।

विधि –

  • इस मास्क को बनाने से पहले अपने चेहरे को गुलाबजल से अच्छे से साफ करके पोंछ लीजिये।
  • फिर बाकि के इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिलाकर मिक्स कीजिये और 15-20 मिनिट अपने चेहरे पर लगाइये। और सूखने दीजिये।
  • फिर फेस मास्क के सूखने के बाद हल्का सा अपने फेस को गिला करके रब कीजिये, पर आपको ज्यादा रब नहीं करना है और फिर पानी से ही फेस धोकर साफ करना है।
  • फिर चेहरे को अच्छे से पोंछ कर मॉइशराइज़र लगा लीजिये।
  • लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप निम्बू की जगह टमाटर का इस्तेमाल कर सकते है या इनको अवोइड कर सकते है। जो आपकी स्किन पर सूट होता है वही इस्तेमाल कीजिये।
  • अब इस मास्क का आप रेगुलर 7-8 दिनों तक इस्तेमाल कीजिये, और फिर देखिये कमाल, इस फेस मास्क से स्किन टेक्सचर में बहुत सुधार आजायेगा, आपकी स्किन बहुत अच्छी तरह क्लियर और ग्लोइंग हो जाएगी।

Read More-

बालों का झड़ना रोकने के अचूक उपाय और तरिके। Surefire Remedies And Ways To Stop Hair Fall

बालों को फिर से कैसे उगाये। सिर के खोये हुए बालों को फिर से उगाने का उपाय। How To Regrow Hair 

इन मास्क या स्क्रब का आप रोजाना इस्तेमाल करके अपनी स्किन को साफ, ग्लोइंग बना सकते है, रोजाना इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बे, डार्क पैचेस, झाइयां, झुर्रियाँ सभी तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते है।

लेकिन जो भी आप अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल करे, पहले पैच टेस्ट जरूर करें। फिर फेस पर अप्लाई करे।

इसी तरह की स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने वाली होम रेमेडी के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक कीजिये और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कीजिये।

आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

2 thoughts on “एक दिन में पार्लर जैसी गोरी और चमकती स्किन पाने का उपाय। Remedy to get fair and glowing skin like parlor in a day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *