Castor Oil Benefits- अरंडी का तेल मुख्य रूप से बालों और त्वचा के लिए इस्तेमाल होता है लेकिन पुराने समय से कई विकारों को ठीक करने में इस तेल का उपयोग किया जाता रहा है। यह मानव के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है।
यह एक वनस्पति तेल है जो वर्षों से इस्तेमाल किया जा रहा है। रिकिनस कम्युनिस पौधों के बीजों से तेल निकाल कर बनाया जाता है। जिन्हें कैस्टर बीज कहते है। अरंडी के तेल में पाया जाने वाला रिकिन विषैला एंजाइम होता है जो ताप प्रक्रिया से गुजरने के बाद निष्क्रिय हो जाता है।
Table of Contents
कैस्टर ऑइल के फ़ायदे- Castor Oil Benefits in Hindi
प्राचीन काल में कैस्टर ऑइल (Castor Oil in Hindi) का प्रयोग लेम्प्स के फ्यूल के लिए, जो आंखों की जलन जैसी बीमारियों के इलाज के लिए और यहां तक कि गर्भवती महिलाओं में लेबर पैन देने के लिए किया जाता था।
आजकल, कैस्टर ऑइल कब्ज और त्वचा की बीमारियों जैसी सामान्य स्थितियों के लिए एक लोकप्रिय प्राकृतिक उपचार बना हुआ है और आमतौर पर प्राकृतिक कास्मेटिक में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा भी कैस्टर ऑइल के बहुत सारे फ़ायदे (Castor Oil Benefits in Hindi) होते हैं जो इस प्रकार हैं-
बालों के लिए कैस्टर ऑइल के फायदे –
बालों के लिए कैस्टर ऑइल के बहुत सारे फायदे है। जैसे स्कैल्प की समस्या, डैंड्रफ, बालों के झड़ने की प्रॉब्लम, बालों के लम्बे समय से नहीं बढ़ने की प्रॉब्लम
चेहरे के लिए केस्टर ऑइल के फायदे-
कैस्टर ऑइल चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसके इस्तेमाल से स्किन की कई सारी प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है।
- कैस्टर ऑइल चेहरे के मुंहासो को ख़त्म करता है, इसमें अज्वलनशील, एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह स्किन पर बैक्टीरिया के विकास को कम करके स्किन पर मुंहासों को रोकता है, और इन्फेक्शन को ख़त्म करता है। जिससे की यह मुंहासों की प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ती नहीं है।
2. यह स्किन को लचीला और सॉफ्ट बनाता है, जिससे स्किन ज्यादा जवां दिखाई देती है।
3. केस्टर आयल स्किन के पुराने और मृत टिशू को हटाकर नई सेल्स को बाहर करता है, जिससे स्कीन का कलर गोरा दिखता है।
4. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, फिर भी आप कैस्टर आयल का इस्तेमाल अपनी स्किन को जवां बनाने के लिए कर सकते है।
त्वचा के लिए कैस्टर ऑइल के फायदे –
कैस्टर आयल त्वचा की जलन को कम करता है इसमें अज्वलनशील गुण होते है, जो स्किन की रोगों से रक्षा करते है।
कैस्टर ऑइल (Castor Oil ) में मौजूद ट्राइग्लिसराइड्स नमी को बनाए रखने और सूखी त्वचा को दूर करने में मदद करते हैं। इसी तरह, कैस्टर ऑइल की नमी ड्राइंग गुण (humectant) त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है।
स्किन की सफाई करने के लिए भी कैस्टर ऑइल (Castor oil) का इस्तेमाल किया जाता है यह स्किन की अंदर से सफाई करता है, लेकिन यह स्किन में अब्जॉर्ब होने में थोड़ा टाइम लेता है।