How to Get Rid of Acne from the Skin- उम्र आपकी 15 साल की हो, चाहे 20 की या फिर चाहे 30 की। मुँहासे और पिम्पल्स स्किन पर आएंगे ही। और जायेगे तो दाग़ जरूर छोड़ जायेगे।
चेहरे पर मुहांसे होना इन दिनों आम प्रॉब्लम बन गयी है, और यह धूल, मिटटी, पोलुशन, ख़राब खानपान और हार्मोन्स में गड़बड़ी की वजह से होता है।
और हम में से अधिकतर लोग चेहरे पर मुहासों की समस्या से परेशान है, और इनसे छुटकारा पाने के लिए आये दिन तरह-तरह के नुस्खे ट्राई करते है, और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बड़ी मात्रा में इस्तेमाल भी करते है।
लेकिन कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट होने की वजह से यह स्किन की ऊपर वाली परत को जला देते है और फिर स्किन नाजुक हो जाती है। फिर भी मुंहासो से छुटकारा नहीं मिलता है।
इसलिए आप पहले घरेलू नुस्खों को उपयोग में लाये, और इनसे अपनी स्किन की देखभाल करें।
Table of Contents
1. टी-ट्री ऑइल-
टी-ट्री ऑइल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है, थोड़े से नारियल ऑइल में, टी-ट्री ऑइल की कुछ बुँदे मिलाकर मुंहासो पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिये, फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये।
2. नीम और मुल्तानी मिटटी –
10-12 नीम के पत्तो को पीस लीजिये, इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी और 3 चम्मच गुलाबजल मिला लीजिये। और फिर स्मूथ पेस्ट बना कर फेस पर 20 मिनिट के लिए लगाइये। फिर सूखने के बाद ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये।
3. एलोवेरा जेल –
त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए एलोवेरा बेस्ट ओषधि है एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाइये और फिर 10 मिनिट बाद चेहरे को धो लीजिये।
1 thought on “स्किन से मुंहासों को गायब करने के लिए उपाय और फेस पैक। Remedies and face packs to get rid of acne from the skin”