Coffee face pack- कॉफ़ी फेस पैक आपकी स्किन की कई सारी प्रॉब्लम्स को झट से ख़त्म कर सकती है। इसलिए आज हम कॉफ़ी के फेस पैक और इस के बेनिफिट्स के बारे में जानेंगे।

कॉफ़ी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है जो सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है। चेहरे पर कॉफ़ी का इस्तेमाल फेस स्क्रब, फेस पैक जैसे कई तरीकों से किया जा सकता है।
दही से फेशियल जैसा ग्लो कैसे लाये | Instant Glow
इस तरह से आप कॉफ़ी का अलग-अलग तरिके से इस्तेमाल करके अपनी स्किन को चमकदार और साफ-सुथरी बना सकती है।
Table of Contents
1. डीप-क्लींजिंग के लिए कॉफ़ी बहुत असरदार है-
- स्किन को गहराई से साफ करने के लिए कॉफ़ी स्क्रब का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर, एक चम्मच पीसी हुई चीनी और निम्बू के रस को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये।
- अब इस तैयार होममेड स्क्रब से आप अपने चेहरे, गर्दन और बॉडी की मसाज कीजिये।
- फिर मसाज के बाद आप इस पैक को थोड़ी देर लगाकर भी रख सकती है।
- और उसके बाद गुनगुने पानी से स्किन को साफ कर लीजिये।
- इस पैक को लगाने के तुरंत बाद आपको अपनी स्किन पर फर्क दिखने लगेगा।
2. एक्ने से छुटकारा पाने के लिए कॉफ़ी का इस्तेमाल-
- एक्ने और पिम्पल की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए आप कॉफ़ी का इस्तेमाल कीजिये। कॉफ़ी में नेचुरल एक्सफोलिएटर होते है, जो एंटी बैक्टीरियल चीजों के साथ मिक्स होक स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाते है।
- इसके लिए दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर में, एक चम्मच बेसन, दो-तीन चम्मच शहद, 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2-3 चम्मच लेवेंडर एसेंशियल आयल को मिला लीजिये।
- फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और 15 मिनिट के लिए लगा रखकर पानी से धो लीजिये।
3. कॉफी एंटी-एजिंग की तरह काम करती है-
- कॉफी एंटी-एजिंग की तरह भी काम करती है। यह स्किन में कसाव लाने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती है। इसके लिए एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाये।
- अब सब चीजों को आपस में मिलाकर अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाइये।
- और मसाज कीजिये, फिर स्क्रब करते हुए पैक को निकालिये और फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
4. सनटैन को हटाने के लिए कॉफ़ी का इस्तेमाल कीजिये-
- सूरज की अल्ट्रावाइलेट किरणों से जो त्वचा को क्षति पहुँचती है, उससे भी कॉफ़ी स्किन का बचाव करती है।
- इसके लिए आप कॉफ़ी पाउडर में निम्बू का रस मिलाये, और अपनी टैन स्किन पर लगाए।
- फिर 15 मिनिट के लिए इस पैक को लगाकर रखने के बाद पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- सनटैन हटाने के लिए यह बेस्ट तरीका है।

2 thoughts on “कॉफ़ी फेस पैक लगाए, स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाए | कॉफ़ी और दही फेस पैक”