Skin Glowing Face Pack For Karva Chauth- करवा चौथ नजदीक है, और आज सोमवार है और आने वाले रविवार यानि 24 ओक्टुबर 2021 को करवा चौथ मनाया जायेगा।

और यह दिन सभी सुहागिनों के लिए बहुत महत्व रखता है, हर सुहागिन स्री करवा चौथ वाले दिन पुरे सोलह शृंगार के साथ सजती-संवरती है और अपने जीवन-साथी की लम्बी उम्र की कामना के साथ निर्जला उपवास रखती है। और साथ ही अपने पति को रिझाने के लिए सोलह शृंगार करके चाँद सी खूबसूरत बनती है।
ड्राई स्किन के लिए होममेड फेशियल करें और पाए कोमल त्वचा
और इसी दिन के लिए आप अपने रूप को निखारने के लिए, और चाँद से ज्यादा खूबसूरत और उजली दिखने के लिए कुछ बेस्ट और स्पेशल फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती है, जिनसे करवा चौथ वाले दिन आप बिलकुल नई दुल्हन की तरह दिखें।

इसके लिए आप करवा चौथ से 5-6 दिन पहले से ही अपनी स्किन की देख-रेख स्टार्ट कर दीजिये, ताकि आपको करवा-चौथ वाले दिन खूबसूरत दिखने के लिए ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े, और आप का रूप आसानी से अपने जीवन-साथी की नजरों से होता हुआ उनके दिल में इस तरह बस जाये की, वो कभी भी आपके इस रूप को भुला ना पाए।
चेहरे के दाग़-धब्बे हटाने के लिए होममेड स्क्रब | Homemade Scrub
तो आइये जानते है करवा चौथ के लिए स्पेशल फेस पैक के बारे में-
Table of Contents
1. बेसन और हल्दी का पैक करवा चौथ के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच बेसन।
- आधा चम्मच हल्दी।
- एक चम्मच गुलाबजल।
- एक चम्मच एलोवेरा जेल।
- एक चम्मच चंदन पाउडर।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- सभी चीजों को आपस में अच्छे से मिलाकर मिक्स कर लीजिये। अब इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाइये।
- 20 मिनिट अपने चेहरे पर पैक को लगा रहने दीजिये, और फिर चेहरे पर थोड़ा पानी लगाकर मसाज कीजिये,और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए।
- इस पैक से आपकी स्किन एक्सफोलिएट हो जाएगी और आपकी स्किन पर बहुत अच्छा ग्लो आजायेगा।
- इस पैक को आज से ही लगाना शुरू करें। ताकि करवा चौथ तक आप निखर जाये।
2. तुलसी का पैक करवा चौथ के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- 10-15 तुलसी की पत्तियाँ।
- एक चम्मच गुलाबजल।
- दो चम्मच पीसी शुगर।
- एक चम्मच निम्बू का रस।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- तुलसी के पत्तों को पीस लीजिये। और गुलाबजल, शुगर और निम्बू का रस मिला लीजिये।
- अब इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाइये। और 15 मिनिट लगा रखने के बाद चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक को आप स्क्रब करे भी निकाल सकती है।
- यह पैक आपकी स्किन की टैनिंग को दूर करके आपको एक ग्लोइंग लुक देता है।
- इस पैक सभी चीजों को आपस में अच्छे से मिलाकर मिक्स कर लीजिये। अब इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाइये।
- 20 मिनिट अपने चेहरे पर पैक को लगा रहने दीजिये, और फिर चेहरे पर थोड़ा पानी लगाकर मसाज कीजिये,और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए।
- इस पैक से आपकी स्किन एक्सफोलिएट हो जाएगी और आपकी स्किन पर बहुत अच्छा ग्लो आजायेगा।
- इस पैक को आज से ही लगाना शुरू करें। ताकि करवा चौथ तक आप निखर जाये।
3. गुलाब का फेस पैक करवा चौथ के लिए-
आवश्यक सामग्री-
10-12 गुलाब की पंखुड़ियाँ।
दो चम्मच कच्चा दूध।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- फेस पैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीस कर कच्चे दूध के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये।
- फिर इस पैक को साफ चेहरे पर लगाइये और 20 मिनिट बाद चेहरे को धो लीजिये।
- चेहरे पर चमक लेन के लिए गुलाब का इस्तेमाल सालों से किया जाता है।
- इस फेस पैक का करवा चौथ से कुछ दिनों पहले से इस्तेमाल करें, करवा चौथ पर आपकी स्किन गुलाब की भांति खिल उठेगी।
4. चंदन पाउडर और चावल का आटा पैक करवा चौथ के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- चावल का आटा
- एक चम्मच चंदन पाउडर या चंदन आयल की 3-4 बुँदे।
- गुलाबजल आवश्यकता अनुसार पैक बनाने के लिए।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- चावल के आटे में चन्दन पाउडर और गुलाबजल मिलाकर मिक्स कीजिये।
- फिर इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाइये, और फिर 5-7 मिनिट अपने चेहरे पर मसाज कीजिये और फिर 10 मिनिट लगाकर रखिये।
फिर इस पैक को धो लीजिये। - इस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन का रंग बहुत जल्दी निखारा जा सकता है।
- इस पैक को आज से ही लगाना आरंभ करें, और करवा चौथ पर चाँद जैसा निखार पाए।
5. ओटमील, हल्दी और चंदन का पैक करवा चौथ के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच ओटमील पाउडर।
- एक चम्मच चन्दन पाउडर।
- आधा चम्मच हल्दी।
- गुलाबजल आवश्यकता अनुसार।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका-
- सभी सामग्रियों को मिला लीजिये, और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये।
- और 15 मिनिट लगा रखने के बाद स्क्रब करके पैक को निकालिये।
- फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- बेदाग निखार पाने के लिए इस पैक का इस्तेमाल करें।
अभी पैक बड़ी ही आसानी से बनाये और इस्तेमाल किये जा सकते है, इन पैक को बनाने में ज्यादा खर्चा करने की जरूरत भी नहीं होती है। और पूरी तरह प्राकृतिक होने के कारण स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाते है। लेकिन फिर भी किसी पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करलें।
Karwa Chauth 2021- करवा चौथ पर इस तरह की चूड़ियाँ पहनना होगा शुभ

3 thoughts on “करवा चौथ पर चाँद-सा निखार पाने के लिए बेस्ट फेस पैक | Karwa Chauth-2021”