Oil For Long Hair- बालों को लम्बा करने के लिए पांच ऑइल, जो आपके बालों को दोगुनी तेजी से लम्बा बनाते है। जानिए इन ऑइल के बारे में-

अगर आप भी मजबूत और लम्बे बाल की चाहत रखती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे असरकारक तेलों के बारे में बतायेगे जो बालों को दोगुनी तेज़ी से हेल्थी बनाकर बालों मजबूती प्रदान करते है जिससे बाल तेजी से लम्बे और घने होतें है।
बालों की अच्छी सेहत के लिए बालों को रोजाना हेयर ऑइल मसाज देना जरूरी है, इससे बालों को डेंड्रफ, ड्राईनेस और बालों के टूटने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
चेहरे और नाक के खुले रोम छिद्रों यानि ओपन पोर्स को कैसे कम करें | घरेलु उपाय
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए तेल बहुत ही लाभदायक होते है। तेलों से बालों को जरूरी पोषण और नॉरिशमेन्ट मिलती है। जिससे बाल तेजी से लम्बे और घने होने लगते है। और ऑइल मसाज से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है, जिससे बालों का टूटना कम हो जाता है।
आइये जानते है बालों को तेजी से लम्बा बनाने वाले बेस्ट हेयर ऑइल के बारे में-
Table of Contents
1. जैतून का तेल (OLIVE OIL)-
जैतून का तेल बालों को झड़ने से रोकने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर जैतून का तेल बालों को घना बनाने में मदद करता है। दो मुँहे बालो, बालों टूटना, झड़ना और खुजली जैसी प्रॉब्लम भी इस ऑइल के इस्तेमाल से दूर हो जाती है। यह आयल बालों के रोम छिद्रों के आस-पास सीबम के बनने को कण्ट्रोल करता है, जिससे की बालों का विकास जल्दी होता है।
आँखों के काले घेरे कैसे हटाए | दूध का इस्तेमाल करके आँखों के काले घेरे हटाए
2. अरंडी का तेल (CASTOR OIL)-
अरंडी के तेल में रिकिनोलेइक एसिड पाया जाता है जो बालो की स्कैल्प में रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। अरंडी का तेल गाढ़ा और चिपचिपा होता है लेकिन इस ऑइल को नारियल ऑइल या एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके बालों पर लगाया जा सकता है। इस ऑइल की मसाज अपने बालों में कीजिये और रात भर छोड़ दीजिये, फिर सुबह शैम्पू से बालों को धो लीजिये। यह आयल झड़ते बालों को रोककर हेयर ग्रोथ को दो गुनी तेज़ी से बढ़ावा देता है। इस ऑइल को सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कीजिये।
आँखों के नीचे की सूजन कैसे कम करें | How To Reduce Puffiness Under Eyes
3. नारियल का तेल (COCONUT OIL)-
अगर आप नियमित अपने बालों में नारियल आयल से मसाज करते करते है, तो आपके बाल लम्बे, काले और घने बने रहते है। नारियल ऑइल से बालों को हॉट ऑइल मसाज दीजिये, बालों को इससे पोषण मिलेगा और बालों का टूटना बंद होकर बाल तेजी से लम्बे होने लगेंगे। नारियल का तेल बालों के लिए बेस्ट तेल है।
4. टी-ट्री ऑइल (TEA TREE OIL)-
टी-ट्री आयल को टी-ट्री के पत्तों निकाला जाता है। यह एक एसेंशियल ऑइल है जो बालों की कई प्रकार की समस्याओ जैसे- डेंड्रफ, बालों का टूटना, स्कैल्प में खुजली, जलन और बालों में जुओं जैसी समस्याओंसे छुटकारा दिलाता है , टी-ट्री ऑइल में एंटी-फंगल गुण पाए जाते है। जो बालों की समस्याओ को दूर करते है। टी ट्री आयल को एलोवेरा जेल या नारियल, जैतून ऑइल के साथ मिक्स करके अपने बालों में लगाइये और अपने बालों को ग्रोथ को तेज़ कीजिये।
चेहरे की झुर्रियाँ हटाने के लिए ऐसे करें मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल
5. बादाम आयल (ALMOND OIL)-
बादाम तेल में कई प्रकार के विटामिन्स, मिनरल्स एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है जो बालों को भरपूर पोषण देते है। जिससे बाल दोगुनी तेजी से लम्बे होते है। बादाम आयल का इस्तेमाल करने से आपके बाल जल्दी सफेद नहीं होते है, यह बालों को जड़ से मजबूत बनाता है इस में ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड्स पाए जाते है। बालों को तेजी से लम्बा करने के लिए एक्स्ट्रा वर्जिन बादाम आयल का इस्तेमाल कीजिये। आपके बालों की सभी समस्याएं ख़त्म हो जाएगी औरबाल स्वस्थ हो जायेगे।
शादी से पहले चेहरे पर चमक कैसे लाये, घरेलु उपाय
अगर आपको अपने बालों में ज्यादा किसी चीज की प्रॉब्लम है तो आप पहले डॉक्टर से सलाह ले और बाद में दूसरा विकल्प चुने।

1 thought on “बालों को तेजी से लम्बा बनाने के लिए बेस्ट ऑइल”