Face Cleanup Tips at home- अगर पार्लर जाने का समय नहीं है और जल्दी से चेहरे पर ग्लो चाहिए तो आप इन टिप्स को अपनाकर अपने चेहरे पर क्लीन अप कर सकती है। और फेशियल जैसा ग्लो ला सकती है।

हममे से कईयो को पारलर जाने का टाइम नहीं मिलता है पर हम चाहती है कि हमारी स्किन भी पारलर जाने वाली महिलाओं की तरह ग्लोइंग बनी रहे। तो आज हम क्लीन अप की आसान स्टेप्स के बारे में जानेंगे और इन स्टेप्स की मदद से आप शादी की सीजन में सब से ज्यादा ग्लोइंग दिखेगी।
डार्क अंडरआर्म्स को शहद से कैसे करें साफ | Dark Under Arms Solution
क्लीन अप करने से आपकी स्किन की टैंनिग, फाइन लाइंस, पिगमेंटेशन को जल्दी से ठीक करने में मदद करता है।
इन आसान सी स्टेप्स का इस्तेमाल करके 10 मिंनट में आप अपने चेहरे पर ग्लो ला सकती है।
Table of Contents
Step 1 : क्लींजिंग
- सब से पहले स्किन की क्लींजिग बहुत जरूरी है, इसलिए अगर स्किन पर थोड़ा सा भी मेकअप और ऑइल है तो इसके लिए स्किन क्लींजिंग की आवश्यकता होगी।
- फेस की क्लींजिंग करने के लिए आप सब से बेस्ट नारियल ऑइल का इस्तेमाल कीजिये।
- थोड़ा सा नारियल ऑइल लेकर अपने चेहरे पर लगाए और मसाज करे फिर ऑइल को साफ करलें।
- इससे आपकी स्किन की गंदगी बाहर निकल जाएगी।
Step 2 : टोनिंग
- स्किन टोनिंग करने के लिए आप गुलाबजल का इस्तेमाल करे।
- यह एक बेस्ट टोनर है।
Step 3 : स्टीमिंग
- स्टीमींग स्किन के पोर्स को खोलने में मदद करती है और स्किन पर इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट्स को स्किन के अंदर जाने में मदद करती है।
- स्टीमिंग ऑयली और मुँहासे वाली स्किन के लिए बेस्ट है।
- स्टीमिंग करने के लिए एक बर्तन में पानी उबाल लीजिये, फिर गैस बंद करके पानी को निचे उतार लीजिये।
- अब एक तोलिये से कवर करते हुए चेहरे को बर्तन के ऊपर झुकाकर 5-10 मिनिट के लिए अच्छे से भाप लीजिये।
Step 4 : एक्सफोलिएशन
- स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए आप ओट्स का इस्तेमाल कीजिये।
- यह स्किन को कोमल बनाते है।
- स्क्रब बनाने के लिए दो चम्मच बारीक़ पिसा हुआ दलीया लीजिये और एक चम्मच शहद मिलाइये फिर एक चम्मच गुनगुना पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाइये।
- अब इस पेस्ट से अपने चेहरे पर दो मिनिट मसाज कीजिये। और फिर 5 मिनिट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिये।
- फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये।
Step 5 : फेस पैक
- फेस मास्क स्किन पर ग्लो लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फेस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन की अशुध्दियों को बाहर निकाला जा सकता है।
- फेस मास्क बनाने के लिए एक पका हुआ केला लेकर मेश कर लीजिये। और फिर केले के पेस्ट में एलोवेरा जेल और थोड़ा बादाम ऑइल मिलाइये।
- अब मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाइये और 15 मिनिट के लिए पैक को लगा रहने दीजिये।
- फिर चेहरे को धो लीजिये। और अच्छा सा मॉइशराइज़र लगा लीजिये।
इन स्टेप की मदद से आप अपने चेहरे को बड़ी ही आसानी से साफ-सुथरा और ग्लोइंग बना सकती है और वो भी बिना पार्लर जाये।
सोने से पहले स्किन के लिए ट्रीटमेंट | एक रात में चमकता चेहरा पाए

1 thought on “पार्लर जैसे निखार के लिए फेस क्लीन अप करें घर पर ही”