Face Pack For Bride- अगर आपकी शादी दो महीने के बाद होने वाली है और आप दुल्हन बनने जा रही है और आपको अपने चेहरे पर ऐसा निखार चाहिए जो शादी के बाद भी लम्बे समय तक आपके चेहरे पर बना रहे तो आपको प्राकृतिक तरीको और होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

शादी के दिन हर लड़की सब से ज्यादा खूबसूरत लगना चाहती है, और ऐसा निखार चाहती है की शादी के बाद भी लम्बे समय तक नेचुरल ग्लो उनके चेहरे पर बना रहे। लेकिन ऐसा सिर्फ पार्लर के महगें ट्रीटमेंट्स से पॉसिबल नहीं हो पायेगा।
स्किन की क्लीनिंग और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए केले के फेस पैक | Banana Face Scrub And Face Pack
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे असरकारक होममेड फेस पैक के बारे में बतायेंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप ऐसा निखार अपने चेहरे पर ला सकते है, जो लम्बे समय तक बरकरार रहेगा।
चेहरे की झुर्रियाँ हटाने के लिए ऐसे करें मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल
इन फेस पैक का रेगुलर कुछ हफ्तों तक इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा, और यह फर्क आपको संतुष्ट करेगा।
Table of Contents
1. निम्बू का रस और कच्चा दूध का पैक-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच कच्चा दूध।
- एक चम्मच निम्बू का रस।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- कच्चा दूध और निम्बू के रस को मिलाकर रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाए।
- और फिर पूरी रात लगा रहने दीजिये। और सुबह अपना फेस धो लीजिये।
- यह पैक नेचुरल क्लीन्ज़र का काम करता है। और आपकी स्किन की रंगत को भी निखारता है।
- इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार करें।
2. खीरे और एलोवेरा का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- आधा खीरा।
- एक चम्मच एलोवेरा जेल।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- आधा खीरा को पीस लीजिये। और पेस्ट बना लीजिये।
- अब खीरा के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाइये और मिक्स कीजिये। अब आपका पैक तैयार है।
- अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये और 15 मिनिट तक लगाकर रखिये।
- फिर पानी से चेहरा धो लीजिये।
- खीरे का फेस पैक आपकी स्किन को फ्रेश और ताज़ा बना देगा। इसको लगाने के बाद आप तरोताज़ा महसूस करेगी।
- खीरे का पैक आपकी स्किन पर हुए सनबर्न को ठीक करके जलन को भी कम करता है।
- खीरा स्किन की झुर्रियों को भी खत्म करता है। और एलोवेरा जेल एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
- खीरा और एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा खिली-खिली और बेदाग हो जाएगी।
- इस पैक को आप रोजाना लगा सकती है।
3. गुलाब का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- 10-12 गुलाब की पंखुड़ियाँ।
- दो चम्मच चंदन पाउडर।
- दो चम्मच दूध।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लीजिये।
- फिर इसमें चंदन पाउडर और दूध मिलाकर स्मूथ पैक बना लीजिये।
- अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये।
- और 15-20 मिनिट सूखने दीजिये। फिर चेहरे को ठन्डे पानी से धो लीजिये।
- गुलाब की पंखुड़ियाँ देखने में जितनी सुंदर होती है वैसा ही सुंदर यह चेहरे को बना देती है।
- गुलाब की पंखुड़ियाँ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो की स्किन को जवाँ और खूबसूरत बनाने का काम करती है।
- यह गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन की रंगत को बहुत जल्दी निखारता है।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करें। आपको एक अनोखा ग्लो देखने को मिलेगा।
4. मुल्तानी मिटटी का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- एक चम्मच एलोवेरा जेल।
- एक चम्मच दही।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- मुल्तानी मिटटी, एलोवेरा जेल और दही को आपस में मिलाकर मिक्स कर लीजिये।
- फिर इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए।
- लेकिन ध्यान रखें की यह पैक आँखों में ना जाने पाए।
- फिर पैक के सुख जाने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिये।
- मुल्तानी मिटटी आपकी स्किन की गंदगी को बहुत आसानी से बाहर निकालकर आपको नेचुरल ग्लो देती है।
- मुल्तानी मिटटी को एलोवेरा और दही के साथ मिलाकर लगाने से आपकी स्किन दाग-धब्बों से मुक्त हो जाएगी और आपकी स्किन चमकने लगेगी।
- इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करें।
5. चन्दन का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच चंदन पाउडर।
- दो चम्मच कच्चा दूध।
- 2-4 रेशे केसर।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- केसर को दूध में 15-20 मिनिट के लिए भिगो दीजिये।
- अब इस केसर वाले दूध में चंदन पाउडर को मिलाकर पेस्ट बनाइये।
- अब इस पैक को अपने पुरे चेहरे पर लगाइये और दाग-धब्बों पर खासकर लगाइये।
- अब इस पैक को 15-20 मिनिट लगाकर रखिये। और फिर पैक के सुख जाने के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये।
- चन्दन पाउडर स्किन के रेशेज, जलन, दाग-धब्बों और पिम्पल को जड़ से खत्म करता है।
- इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर अविश्वसनीय निखार आजायेगा।
- इस पैक का सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल करें।
6. बादाम का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- पांच से छह बादाम।
- दो चम्मच दूध।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- बादाम को रात भर के लिए भिगो दीजिये। और फिर सुबह दूध के साथ पीसकर पेस्ट बना लीजिये।
- अब इस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनिट के लिए लगाइये।
- और फिर पानी से धो लीजिये।
- बादाम में विटामिन-E प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, यह स्किन को मॉइशराइज़ करता है।
- और यह पैक स्किन की रंगत को निखारता है।
- इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करें।
7. पपीता का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- पके हुए पपीता का पेस्ट दो चम्मच।
- आधा चम्मच चंदन पाउडर।
- आधा चम्मच एलोवेरा जेल।
- गुलाबजल।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- पपीता के पेस्ट में चंदन पाउडर, एलोवेरा जेल और गुलाबजल को मिलाकर मिक्स कर लीजिये।
- फिर इस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाए।
- फिर चेहरे को धो ले।
- इस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाने से आपकी स्किन पर चमक आजायेगी।
- और आपकी स्किन सॉफ्ट और चिकनी हो जाएगी।
मसूर दाल के फेस पैक, ऑयली स्किन के लिए वरदान

2 thoughts on “शादी से पहले चेहरे पर चमक कैसे लाये, घरेलु उपाय”