Improve Your Skin Tone- चेहरे के दाग़-धब्बे हटा कर स्किन टोन को इम्प्रूव करना है तो इन टिप्स को जरूर फॉलो कीजिये।
सर्दियों में धुप में रहने से स्किन की रंगत खो जाती है, इसलिए सर्दियों में स्किन की रंगत निखारने के लिए हम कई तरह के मार्किट के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है लेकिन चेहरे की काली पड़ी हुई रंगत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे घरेलू इंग्रेडिएंट्स के बारे में जानेगे और ऐसे खास फेस पैक के बारे में जानेगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के रंगत को निखार पाएंगे।

और सर्दियों में रूखी और बेजान स्किन पर निखार ला पाएंगे बड़ी ही आसानी से।
Winter Skin Glowing Scrub In Hindi | सर्दियों के लिए फेस स्क्रब
आइये जानते है सर्दियों में स्किन की रंगत निखारने वाले खास होममेड फेस पैक के बारे में-
Table of Contents
1. मलाई और निम्बू-
सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचाने के साथ-साथ स्किन की रंगत भी निखारना है यानि सर्दियों में ज्यादातर धुप सेकने की वजह स्किन पर काली परत आ जाती है और फिर यह आसानी से हटती नहीं है। इसलिए आप सर्दियों में हुई टैनिंग को हटाने के लिए ताज़ा मलाई में आधा निम्बू का रस मिलाकर इससे अपने फेस पर मसाज कीजिये और फिर 15 मिनिट लगा रहने दीजिये इस पैक का सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल कीजिये इससे आपकी ड्राई स्किन मॉइशराइज़ होगी और साथ ही स्किन की टैनिंग भी ख़त्म हो जाएगी।
सर्दियों में खोया हुआ निखार वापस लाने के लिए करें कॉफ़ी फेशियल | Coffee Facial At Home-2022
2. पपीता और शहद-
दो चम्मच पके हुए पपीता को मैश कर लीजिये और फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर मिक्स कीजिये। अब इस स्मूथ पेस्ट को अपने फेस पर लगाकर 5 मिनिट मसाज कीजिये और फिर 20 मिनिट के लिए पैक को लगा रहने दीजिये। इस पैक का सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल करने से आपकी ड्राई स्किन मॉइशराइज़ होकर गोरी होने लगेगी और सापकी स्किन टैंनिग ख़त्म होने लगेगी।
सेंसिटिव स्किन के लिए होममेड फेस पैक
3. दही और टमाटर-
दो चम्मच गाढ़ी दही में दो चम्मच टमाटर का रस मिलाकर मिक्स कर लीजिये, फिर इस पैक से अपने चेहरे पर मसाज कीजिए। और फिर आधे घंटे लगाए रखे फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये। यह पैक आपकी स्किन को मॉइशराइज़ करने के साथ ही स्किन पर निखार लाएगा।
4. कच्चा दूध और हल्दी-
कच्चा दूध और हल्दी स्किन की रंगत को निखारने के लिए बहुत ही मददगार होते है, इस के लिए 3 चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लीजिये, और फिर इस पैक को अपने फेस पर लगाकर 5-7 मिनिट मसाज कीजिये। फिर 20 मिनिट पैक को लगाकर रखिये, और फिर अपने चेहरे को धो लीजिये।
5. एवोकेडो और शहद-
दो चम्मच मेश किया हुआ अवोकेडो लीजिये और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर मिक्स कीजिये और फिर अपने फेस पर 20 मिनिट के लिए लगाकर रखिये और फिर साफ पानी से धो लीजिये इस पैक का सप्ताह में एक से दो बार इस्तेमाल करने से आपकी स्किन मॉइशराज होकर स्किन की रंगत में निखार आने लगेगा।
Best Herbal Face Mask In India – 2021

3 thoughts on “सर्दियों में स्किन की रंगत कैसे निखारें | How to Improve Skin Tone in Winter”