Bouncy Hair- पतले बालों की समस्या से आज-कल हम सभी परेशान है, और हममे से कइयों के बाल पहले काफ़ी मोटे हुआ करते थे, लेकिन अब वही मोटे-बाल गिर-गिर कर पतले हो चुके है। तो अब हम कितनी भी कोशिश के बाद उन बालों को वापस तो नहीं ला सकते है लेकिन अब जो हमारे बाल है वो ही हमारी पहचान है इसलिए हमे किसी के गहरे मोटे बालो को देखकर दुखी होने की जरूरत नहीं है क्योकि अब हम अपने पतले बालों को भी बाउंसी दिखा सकते है। अगर नैचुरली बालों को मोटा नहीं कर सकते है तो जरूरत होने पर बालों को बाउंसी करके तो मोटा दिखा ही सकते है।

तो आइये जानते है बालों को बाउंसी दिखाने के तरिके के बारे में-
Table of Contents
1. वॉल्यूम कंडीशनर का इस्तेमाल करें-
बालों को पोषित करने के लिए और नरिशमेंट देने के लिए बालों को धोने के बाद कंडीशनर जरूर करें। आप अच्छे वाले रिजूवेनेटेड वॉल्यूम कंडीशनर का प्रयोग करें। इस तरह के कंडीशनर आपके बालों को गहराई से पोषण देते है, और न्यूट्रिएंट्स को आपके बालों के अंदर लॉक कर देते है।

2. बालों को अच्छे से सुलझायें-
बालों को ज्यादा उलझने ना दीजिये। बालो को उलझने से बचने के लिए आप हमेशा खुले रखने की बजाय ढीली चोटी बनाये, और बालों में ज्यादा अल्कोहल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें। क्यों की ये बालों को ड्राई बना देते है। और रूखे बाल ज्यादा उलझते है।

3. बालों को बाउंसी बनाने के लिए केले का पैक लगाए-
बालों को बाउंसी लुक देने के लिए एक पके हुए केले को मिक्सी में डालकर मैश कर लीजिये। फिर इस पेस्ट को अपने बालों में लगाए और 40-45 मिनिट तक बालों में लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इस हेयर पैक के इस्तेमाल से आपके बालों को नैचुरली बाउंसी लुक मिलेगा। लेकिन पैक बनाते होते ध्यान रखें की केले को अच्छी तरह बारीक़ ग्राइंड करें, अगर बड़ा टुकड़ा रहा तो वो बालों में फसकर बालों को तोड़ सकता है।

4. बालों को बाउंसी करने के लिए मुल्तानी मिटटी का प्रयोग करें-
बालों को घना दिखाने और बनाने के लिए मुल्तानी मिटटी के एक टुकड़े को रात में एक बाउल में भिगो कर रख दीजिये और फिर सुबह 6 घंटे मुल्तानी मिटटी के गलने के बाद आप इसे अपने बालों में लगाइये और आधा घंटा बालों में लगाकर रखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लीजिये। मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल करने से आपके बाल एक बार में ही आपको बाउंसी दिखने लगेंगे। और अगर आप सप्ताह में दो बार मुल्तानी के पैक का इस्तेमाल करने लगेगी तो आपके बाल बहुत जल्दी घने हो जायेगे।

5. दही पैक लगाकर बालों को घना या बाउंसी बनाया जा सकता है-
दही को मिक्सी में चलाकर पतला कर लीजिये, जिससे की दही में दाने ना रहे। और फिर दही से अपनी सिर की त्वचा पर मसाज कीजिये और 15 मिनिट के लिए अपने बालों बालों में दही पैक लगाकर रखिये। और फिर बालों को धो लीजिये। ऐसा करने से आपके बाल घने और बाउंसी हो जायेगे।

30 की उम्र के बाद कैसे करें अपनी त्वचा की देखभाल | 30 के बाद स्किन को टाइट कैसे रखें

2 thoughts on “पतले बालों को बाउंसी कैसे करें | How to Make Thin Hair Bouncy”