OPEN PORS SOLUTION- चेहरे और नाक के ओपन पोर्स को कम करने और पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए यहाँ बताये गए कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपनी इस प्रॉब्लम को बाय-बाय कर सकती है।

क्या आपको अपने चेहरे और नाक और नाक के आस-पास ओपन पोर्स यानि खुले रोम छिद्रों की प्रॉब्लम है। और आप इनको छिपाते-छिपाते परेशान हो चुकी है और कोई मेकअप भी इन ओपन पोर्स को कवर नहीं कर पाता है। तो आज हम इन्ही ओपन पोर्स यानि रोम छिद्रों को ख़त्म करने के लिए कुछ उपायों के बारे में जानेगे।
बालों को तेजी से लम्बा बनाने के लिए बेस्ट ऑइल
नाक और चेहरे पर खुले हुए रोम छिद्र यानि ओपन पोर्स की प्रॉब्लम स्किन की ठीक से क्लींजिंग ना करने के कारण होती है। और कई बार ब्लैकहैड के बाद भी ओपन पोर्स (Open Pores) की प्रॉब्लम हों जाती है। इसलिए इन पोर्स से आसानी से ख़त्म करने के लिए कुछ टिप्स आजमाएंगे।
आइये जानते है रोम छिद्रों यानि ओपन पोर्स को कैसे ख़त्म किया जा सकता है-
Table of Contents
1. हल्दी और गुलाबजल से ओपन पोर्स को ख़त्म करें-
खुले पोर्स को बंद करने के लिए और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए हल्दी बहुत ही सहायक होती है। इसलिए एक चम्मच हल्दी को एक चम्मच गुलाबजल में मिलाइये और फिर इस पैक को अपनी नाक और चेहरे के ओपन पोर्स पर लगाइये। और 10 मिनिट बाद ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का इस्तेमाल आप रोजाना करें, जब तक की आपकी ओपन पोर्स की समस्या ख़त्म ना हो जाये।
होममेड बादाम स्क्रब फॉर ग्लोइंग स्किन
2. केले के छिलके-
केले के छिलको में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है। केले को छीलकर केले के छिलकों को पीस लीजिये और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और नाक पर लगाइये। और फिर 10 मिनिट बाद चेहरे को धो लीजिये। केले के छिलकों के पैक से आपकी स्किन के खुले पोर्स बंद हो जायेगे।
चेहरे पर पारलर जैसा निखार लाने के लिए क्या करें
3. खीरा से ओपन पोर्स को बंद करें-
खीरा को पीस कर रस निकाल लीजिये और फिर खीरे के रस को अपने चेहरे और नाक के ओपन पोर्स पर लगाइये। और 15 मिनिट बाद चेहरे को धो लीजिये। खीरा एक नेचुरल एस्टीजेंट होता है, और यह आपकी स्किन के ओपन पोर्स को बंद करके आपकी स्किन को फ्रेश और खिली-खिली बना देता है।
स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल का निकलना कैसे रोकें
4. बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर करे खुले हुए रोम छिद्रों को बंद-
बेकिंग सोडा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो आपकी स्किन के मुँहासे और एक्ने को कम करता है। और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से स्किन के ओपन पोर्स भी बंद हो जाते है। बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाने के लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच हल्का गर्म पानी मिला लीजिये। और फिर बेकिंग सोडा के पेस्ट से हल्के-हल्के अपने फेस की दो मिनिट मसाज करने के बाद 20-30 मिनिट अपने चेहरे पर लगा रहने दीजिये। फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस उपाय को सप्ताह में दो से तीन बार जरूर करें आपकी स्किन के खुले हुए रोम छिद्र बंद हो जायेगे।
पपीता फेस पैक लगाए, चेहरे पर जल्दी चमक लाये
5. दही से स्किन के ओपन पोर्स बंद करें-
दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन की बहुत प्रॉब्लम से आसानी से छुटकारा दिलाता है। और स्किन को झुर्रियों से भी मुक्त करता है और स्किन के खुले रोम छिद्रों को भी बंद करता है। इसके लिए दही की एक पतली परत को अपने चेहरे पर लगाइये, और 10 मिनिट के लिए अपने चेहरे पर लगाकर रखिये। और फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये। दही का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कीजिये, ताकि स्किन के पोर्स को बंद करके, सुंदर बनाया जा सके।
शादी से पहले चेहरे पर चमक कैसे लाये, घरेलु उपाय

1 thought on “चेहरे और नाक के खुले रोम छिद्रों यानि ओपन पोर्स को कैसे कम करें | घरेलु उपाय”