SKIN TANNING- मौसम चाहे गर्मियों का हो या दूसरा, स्किन को थोड़ा भी खुला रखा नहीं की स्किन की टैनिंग होना स्टार्ट हो जाता है। और टैनिंग को होने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आप केवल एक 10 मिनिट का एक राउंड लगाकर आएगी इतने में हार्श सनलाइट और सूरज की हानिकारक किरणों के कारण टैनिंग आपकी हाथों की आर्म्स पर आजायेगी।

टैनिंग के कारण हाथ और आर्म्स डार्क हो जाते है क्योकि धुप की वजह से स्किन सेल्स में मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है।
हाथों से टैनिंग को हटाने के लिए आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकती है जिससे आपकी स्किन टैनिंग बहुत जल्दी ही दूर हो जाएगी।
होममेड बादाम स्क्रब फॉर ग्लोइंग स्किन
Table of Contents
1. मुल्तानी मिटटी और दही से हाथों की टैनिंग हटाए-
मुल्तानी मिटटी टैनिंग को हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है, दो चम्मच मुल्तानी मिटटी में दो चम्मच गाढ़ा दही मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने हाथों पर नहाने से पहले 15 मिनिट के लिए लगाइये और फिर नहा लीजिये। इस पैक को लगातार 4-5 दिन तक इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की टैनिंग खत्म हो जाएगी।
मसूर दाल के फेस पैक, ऑयली स्किन के लिए वरदान
2. बेसन का इस्तेमाल करके टैनिंग हटाए-
हाथों की टैनिंग को खत्म करने के लिए दो चम्मच बेसन में दो चम्मच गाढ़ा दही मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लीजिये। फिर इस पैक को अपने हाथों पर लगाइये और फिर 20 मिनिट लगा रखने के बाद नहा लीजिये या हाथों पर स्क्रब करके पैक को निकाल दीजिये। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में तीन से चार दिनों तक रोजाना करें।
3. आलू और निम्बू का इस्तेमाल करके टैनिंग को दूर करें-
आलू और निम्बू ऐसे इंग्रेडिएंट्स है जो ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करते है। इन का इस्तेमाल करके आप अपने हाथों की टैनिंग को बड़ी ही आसानी से कम कर सकते है। इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लीजिये, और फिर निम्बू को आलू के रस में निचोड़ कर मिक्स कर लीजिये। और फिर इसमें गुलाबजल मिला लीजिये और मिक्स कर लीजिये। अब इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगाइये और 15 मिनिट के लिए छोड़ दीजिये। फिर साफ पानी से हाथों को लीजिये।
या आप कच्चे आलू के स्लाइस बना कर इन स्लाइस को अपने हाथों पर रगड़े।
4. शहद और निम्बू से हटाए स्किन टैनिंग-
निम्बू और शहद में ब्लीचिंग गुण पाए जाते है इसलिए यह आसानी से आपकी स्किन की टैनिंग को हटा सकते है। इसके लिए आप तीन से चार चम्मच शहद में निम्बू का रस मिला लीजिये। और अपने हाथों पर लगाइये और 15 मिनिट के लिए छोड़ दीजिये। फिर अपने हाथों को साफ कर लीजिये।
5. टमाटर का इस्तेमाल करके स्किन टैनिंग को दूर करें-
टमाटर और दही में एंटी ऑक्सीडेंट मात्रा बहुतायत में पायी जाती है एंटी एक्सीडेंट स्किन ब्राइटनिंग में सहायता करते है। इसके लिए टमाटर का बाहरी छिलका निकालकर टमाटर का पेस्ट बना लीजिये, फिर इसमें दो चम्मच दही मिलाकर मिक्स कर लीजिये। और फिर इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगाइये। और कुछ देर सूखने दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये।
6. पपीता का इस्तेमाल करके स्किन टैनिंग को हटाया जा सकता है-
पपीता में नेचुरल एंजाइम्स पाए जाते है, जिसके कारण पपीता एक अच्छा एक्सफोलिएटर भी होता है। और अगर पपीता के साथ शहद मिलाकर इस्तेमाल किया जाये तो यह स्किन को मॉइशराइज़ भी करता है। इसके लिए आप दो चम्मच मैश किया हुआ पपीता लें और इसमें शहद मिलालें। और फिर इस पेस्ट को अपने आर्म्स पर टैनिंग वाले हिस्से पर लगाए। और 20 मिनिट तक इस पैक को लगाकर रखने के बाद धो लीजिये। आपकी स्किन टैनिंग बहुत जल्दी खत्म हो जाएगी।
आँखों के काले घेरे कैसे हटाए | दूध का इस्तेमाल करके आँखों के काले घेरे हटाए

2 thoughts on “हाथों की टैनिंग हटाने के उपाय”