Table of Contents
5 Best Hand Sanitizer you must have!
फ्रेंड्स आज पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस (COVID-19) का संकट आ चूका है l और इस वायरस रूपी संकट से हमे बचाने के लिए पूरी दुनिया के डॉक्टर और साइंटिस्ट जी जान से कोशिश कररहे है l लेकिन डॉक्टर्स के साथ साथ हमे भी सावधानी बरतनी होगी l हमे भी साफ सफाई का खास ख़याल रखना होगा l हमे अपने हाथो को साफ रखना होगा, लगातार हाथो को साबुन या सेनिटाइज़र से क्लीन करते रहना होगा l
इसके लिए आज हम आपको पांच सबसे अच्छे वाले सैनिटाइज़र के बारे में बतायेगे जिससे आप और आप की फेमिली आपके बच्चे सुरक्षित रहे l तो आइये जानते है बेस्ट सैनिटाइज़र के बारे में –
1. पाम सेफ अल्कोहल फ्री हैंड सैनिटाइज़र – Palm Safe Foam Based Hand Sanitizer
ये सेनिटाइज़र फोम बेस्ड है, इसको अपने हाथो में अप्लाई करे l जिससे की आप के हाथ कुछ सेकेंड में कीटाणु मुक्त हो जायेगे और ये सैनिटाइज़र लॉन्ग लास्टिंग प्रोटेक्शन देता है और इसके उपयोग आपके हाथो को भी कोई नुकसान नहीं होता क्योकि ये फोम बेस होता है जिससे स्किन Nourishes हो जाती है और ये बच्चो के लिए भी सेफ सेफ है।
Buy Now – Palm Safe
2. सारा सोल ऑफ़ ब्यूटी हैंड सैनिटाइज़र – Sara Hand Sanitizer
ये सैनिटाइज़र बहुत ही पावरफुल है इसका Antimicrobial फार्मूला आपके हाथो से बैक्टीरिया , वायरस ,फंगस और सूक्ष्म दर्शी जीवो का खात्मा सेकेंड्स में कर देता है ये आपके बच्चो के लिए पूरी तरह से सेफ है l
3. FLOH Sharp हैंड सैनिटाइज़र –
ये सैनिटाइज़र Essential आयल और विटामिन -E के साथ आपके हाथो को जर्म्स फ्री करता है ये आपके हाथो से 99.9 %कीटाणुओं को नष्ट करता है और ये पॉकेट फ्रेंडली है इसलिए आसानी से केरी किया जा सकता है l
Buy Now – Floh Sharp Hand Sanitizer
हेयर केयर टिप्स – दो सप्ताह में बालो को लम्बा, काला, घना बनाये आसान उपायों से
4. Khadi Natural Aloevera & Tulsi – हैंड सैनिटाइज़र
ये एक प्राकृतिक और आयुर्वेदिक सेनिटाइज़र है जो बैक्टीरिआ को पूरी तरह से ख़त्म कर देता है इसमें मौजूद aloe vera और Tulsi के क्लींजिंग गुण आपको जर्म्स से तुरंत सुरक्षा प्रदान करते है l
Buy Now – Khadi Natural Aloevera & Tulsi
5. Dettol Instant हैंड सैनिटाइज़र –
Buy Now – Dettol Hand Sanitizer
ये ५ ऐसे sanitizer है जो बेस्ट वैल्यू फॉर मनी है. अब आगे आपको Decide करना है की आपको कुन्सा लेना है.