चेहरे पर ग्लो कोन नहीं चाहता, पर इंस्टेंट ग्लो आजाये तो हमे बहुत ख़ुशी मिलती है| और सोचते है की यह हमने पहले क्यों ट्राई नहीं किया| क्यों की फेस ग्लो के लिए आप और हम पता नहीं क्या क्या करते है और उसमे टाइम भी बहुत सारा लग जाता है और रिजल्ट कुछ खास नहीं मिलता|तो आइये आज हम चेहरे पर ग्लो लाने के 5 बेस्ट तरीको के बारे में जानेगे जो वाकई असरकारक है और बहुत जल्दी अपना रिजल्ट देते है यानि की इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन |

- कच्चे दूध से अगर आप रोजाना अपना फेस साफ करते है या कच्चे दूध को 15 मिनट अपने फेस पर रोजाना लगाते है तो इससे आपकी स्किन में बहुत सुधार होगा |इससे आपकी स्कीन का रंग दूध जैसा ही साफ हो जायेगा |

2. मलाई, बेसन और हल्दी इन तीनो का मिश्रण चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने और स्किन को मॉइशराइज़ करने का बहुत ही असरकारक फॉर्मूला है |इस पैक के दो- चार बार यूज़ करने से ही आपको स्किन में सुधार होता दिखाई देने लगेगा |और स्किन का कलर निखर जायेगा |

3. संतरे के छिलको को सुखाकर पाउडर बना ले, और इस पाउडर में दूध और शहद मिक्स करके पैक बनाले और फिर इस पैक को अपने फेस पर लगाए| इस पैक के इस्तेमाल से आप के स्किन टोन में बहुत ज्यादा सुधार आजायेगा|

4. मसूर की पीसी हुई दाल में एक चम्मच कच्चा दूध,एक चम्मच बादाम का आयल और आधा चम्मच शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले|अब इस पेस्ट को 20 मिनट अपने फेस पर लगा कर रखे, उसके बाद फेस वाश करले |इस पैक को लगाने फेस एक दम क्लीन लगेगा और आपको इंस्टेंट ग्लो देखने को मिलेगा|

5. दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाये और फिर 15-20 मिनिट अपने चेहरे पर लगाए और फिर साफ पानी से चेहरा धो ले|इस पैक से आपके फेस में आपको इंस्टेंट ग्लो देखने को मिलेगा|

ये इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट फेस पैक है, जिनका उपयोग करके जल्दी से जल्दी त्वचा में निखार लाया जा सकता है|
2 thoughts on “चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के 5 बेस्ट तरिके”