PAPAYA FACE PACK- पपीता जहाँ गुणकारी फलों के रूप में उपयोग किया जाता है और यह शरीर की कई प्रकार की समस्याओ में बचाव करता है। वैसे ही पपीता का हमारी त्वचा पर इस्तेमाल करना बहुत लाभ पहुँचाता है। इसीलिए कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पपीता का इस्तेमाल किया जाता है।

इसीलिए आज हम स्किन की कई सारी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए पपीता के फेस पैक और उनके फायदे आपको बतायेगे, जिनका आप बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल करके अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते है।
तो आइये जानते है पपीता के फेस पैक के बारे में, जिन्हे जल्दी से घर पर बनाया जा सकता है-
Table of Contents
1. पपीता और शहद का फेस पैक ड्राई स्किन के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- आधा कप पके पपीता के टुकड़े या तीन चम्मच मैश किया हुआ पपीता का गुदा।
- एक चम्मच शहद।
- एक चम्मच दूध।
फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे –
- पपीता का मैश किया हुआ गुदा, शहद और दूध को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये।
- फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए।
- फिर आधा घंटा फेस पैक को लगा रहने दीजिये।
- और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- आपकी ड्राई स्किन के लिए यह पैक बहुत ही लाभदायक रहेगा और साथ ही यह स्किन की रंगत भी हल्की करता है।
2. पपीता, निम्बू और शहद का फेस पैक स्किन से मुहासे हटाने के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- तीन चम्मच मैश किया हुआ पपीता।
- एक छोटा चम्मच निम्बू का रस।
- एक चम्मच शहद।
फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे-
- स्किन से मुहांसे हटाने के लिए पपीता, निम्बू का रस और शहद तीनो चीजों को आपस में मिक्स कर लीजिये।
और पेस्ट बना लीजिये। - फिर इस मास्क को अपने चेहरे पर 20 मिनिट के लिए लगाइये और फिर साफ और नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिए।
- फिर अच्छा वाला मॉइशराइज़र लगा लीजिये।
- यह फेस मास्क आपकी स्किन के मुंहासे और दाग़-धब्बे को ख़त्म करता है।
3. पपीता और संतरे का फेस पैक ऑयली स्किन के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच मैश किया हुआ पपीता।
- एक चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर।
- पानी आवश्यकता अनुसार।
फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे-
- ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए मैश किया हुआ पपीता और संतरे के सूखे हुए छिलको के पाउडर को मिक्स कर लीजिये।
- फिर पानी मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लीजिये।
- अब इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाइये और 20 मिनिट सूखने दीजिये।
- जब पैक सुख जाये तब नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करे, जिससे आपकी ऑयली स्किन को नॉन ऑयली बनाया जा सकता है।
4. पपीता और हल्दी का फेस मास्क रूप निखारने के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- तीन चम्मच मैश किया हुआ पपीता।
- आधा चम्मच हल्दी।
- आवश्यकता अनुसार पानी।
फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे-
- आपको अपनी रंगत को निखारना है तो इस पैक को बनाने के लिए पपीता, हल्दी पाउडर और आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर पैक बना लीजिये।
- फिर इस पैक को अपने साफ स्किन पर लगाइये और 20 मिनिट तक सूखने दीजिये।
- फिर नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करने से आपके चेहरे की रंगत हलकी हो जाएगी।
- रंग निखारने के लिए इस आसान से फेस पैक का इस्तेमाल करें।
5. पपीता और कच्चा दूध का फेस पैक चेहरे के दाग़-धब्बे हटाने के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच मश्किया हुआ पपीता।
- तीन चम्मच कच्चा दूध।
फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे-
- फेस पैक बनाने के लिए पपीता और दूध को मिला लें।
- फिर इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाए और 5 मिनिट मसाज करें।
- फिर फेस पैक की एक लेयर और लगाकर 20 मिनिट तक सूखने दीजिये।
- फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करने से आपकी स्किन दाग़-धब्बों से मुक्त हो जाएगी।
पतले बालों को बाउंसी कैसे करें | How To Make Thin Hair Bouncy

2 thoughts on “पपीता फेस पैक लगाए, चेहरे पर जल्दी चमक लाये”