Best Anti-Aging Face Mask- 30 की उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियाँ और महीन रेखाएं दिखाई देने लगती है, और इन महीन रेखाओं यानि झुर्रियों को ख़त्म करने के लिए मार्केट के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन को बहुत नुकसान होता है, और फिर स्किन और जल्दी बूढ़ी दिखाई देने लगती है।

इसलिए आप घर पर बने एंटी-एजिंग फेस मास्क का इस्तेमाल अपनी स्किन पर बुढ़ापे को रोकने के लिए कर सकते है। ये होममेड मास्क घरेलु इंग्रेडिएंट्स से बने होते है, जिससे की ये स्किन के लिए लाभकारी होते है।
आइये जल्दी से जानते है स्किन के लिए लाभकारी एंटी-एजिंग मास्क को बनाने के बारे में-
Table of Contents
1. मेथी फेस मास्क –

मैथी मास्क के इस्तेमाल से स्किन की झुर्रियाँ ख़त्म होती है, इस मास्क के इस्तेमाल से स्किन एक्सफोलिएट होती है और टैनिंग को भी हटाता है, और त्वचा में चमक लाता है। इस मास्क को बनाने के लिए आप दो से तीन चम्मच मेथी दानों को पीसकर, इसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाये और फिर 20 मिनिट के लिए इस पैक को लगाकर रखिये। फिर पानी से चेहरे को धो कर साफ कर लीजिये, आप इस मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में तीन से चार बार कीजिये।
2. पपाया फेस मास्क-

पपाया फेस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन की डेड सेल्स निकल जाती है, और नई सेल्स उभरकर बाहर आती है। इस मास्क के इस्तेमाल से स्किन में लचीलापन बना रहता है, इस मास्क को बनाने के लिए चार चम्मच पपीता लेकर मैश कर लीजिये, फिर इसमें एक बड़ा चम्मच निम्बू का रस मिला लीजिये और फिर इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये और फिर 20 मिनिट बाद चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है।
3. कॉफी का फेस मास्क –

कॉफी में कैफीन होता है, जो की एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में स्किन की UV किरणों से रक्षा करता है और स्किन की डलनेस और बारीक़ रेखाओं को भी मिटाता है। कॉफ़ी फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर में, एक चम्मच कोको पाउडर और एक चम्मच नारियल ऑइल मिलाये और फिर मिक्स करके अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये। और 20 मिनिट लगा रहने दीजिये। फिर सूखने पर हल्का-हल्का रगड़कर निकाल दीजिये। और फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
4. ग्लिसरीन फेस मास्क –

ग्लिसरीन फेस मास्क स्किन के खुले रोम छिद्रों को बंद करता है और फ़ाईन लाइंस को कम करता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच ग्लिसरीन में, दो विटामिन E केप्सूल मिलाइये और फिर मिक्स करके आधे घंटे के लिए अपने फेस पर लगाइये। फिर साफ कर लीजिये। इस मास्क का इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है।
5. नारियल ऑइल का फेस मास्क –

नारियल तेल स्किन की सूरज की हानिकारक किरणों से रक्षा करता है और इस मास्क में इस्तेमाल अनार के बीजों का तेल UV किरणों के प्रभाव को कम करता है। इस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच नारियल तेल और आधा चम्मच अनार के बीजों के तेल को मिलाइये और फिर रुई से अपने चेहरे पर लगाइये और एक घंटे लगा रखने के बाद फेस वाश से चेहरे को धो लीजिये।
6. बेंटोनाइट क्ले मास्क-

बेंटोनाइट क्ले स्किन की सूरज की किरणों से रक्षा करती है, बेंटोनाइट क्ले का इस्तेमाल सनस्क्रीन में भी किया जाता है, और यह धुप में रहने से स्किन पर होने वाले प्रभावों को कम भी करती है और झुर्रियों के लिए भी फायदेमंद है, इसलिए यह एजिंग प्रॉब्लम के समाधान में उपयोग की जाती है। बेंटोनाइट क्ले मास्क बनाने के लिए दो चम्मच बेंटोनाइट क्ले, गुलाब के तेल की कुछ बुँदे और आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिये फिर इस पेस्ट को चेहरे को साफ धोकर और पोंछ कर लगाइये और 15 मिनिट लगा रखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार किया जा सकता है।
7. चावल के पानी का फेस मास्क –

ब्राउन राइस जितने खाने के लिए फायदेमंद है उतने ही यह स्किन के लिए एंटी-एजिंग का काम करते है। ब्राउन राइस में नियासिन विटामिन होता है, जिसमे एंटीएजिंग गुण पाए जाते है। यह स्किन की झुर्रियों, पिगमेंटेशन, ढीली त्वचा, मुंहासो और सूरज की UV किरणों से होने वाले स्किन कैंसर को रोकने में मदद करता है। ब्राउन राइस का फेस मास्क बनाने के लिए आधा कप ब्राउन राइस को एक कप पानी में भिगो दीजिये। फिर पानी को छान लीजिये, फिर फेशियल पेपर टॉवेल को 5 मिनिट के लिए इस पानी में भिगोइये, और ध्यान रखिये की फेशियल पेपर टॉवेल गल ना जाये और फिर हल्का सा निचोड़ कर चेहरे पर लगा लीजिये। 25 मिनिट तक लगा कर रखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लीजिये। इस एंटीएजिंग प्रक्रिया को रोजाना कीजिये और अपनी स्किन को जवां बनाइये।
इन होममेड और असरकारक मास्क के इस्तेमाल से स्किन से एजिंग के प्रभाव को कम किया जा सकता है और अगर आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होतो आप पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह ले।
नहीं तो यह होममेड मास्क भी बहुत असरकारक हो सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
और इसी तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होममेड टिप्स के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिये Kamalkitips.com .
2 thoughts on “Best Anti-Aging Homemade Face Mask : 10 साल जवाँ दिखने के लिए इस्तेमाल कीजिये होममेड एंटी-एजिंग फेस मास्क”