Banana Face Pack for Oily Skin- ऑयली स्किन की चिपचिपाहट को कम करने के लिए केले के फेस पैक का इस्तेमाल करें, स्किन की तैलीयता से छुटकारा मिलेगा और स्किन के दाग-धब्बे भी ठीक हो जायेगे।

केला पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण हमारे शरीर के लिए तो लाभदायक होता ही है। लेकिन यह स्किन पर भी अनोखा काम करता है। इसलिए केले के फेस पैक का इस्तेमाल स्किन ग्लोइंग और ऑइली स्किन से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है।
पेट का कालापन और स्ट्रेच मार्क्स दूर करने के घरेलु उपाय।Home Remedies To Remove Stretch Marks
Table of Contents
आएये जानते है ऑइली स्किन के लिए केले के फेस को बनाने की विधि के बारे में-
1. केले और चावल के आटे का फेस पैक ऑइली स्किन के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- मैश किया हुआ केला।
- दो चम्मच चावल का आटा।
- एक चम्मच शहद।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- केले को मैश करके इसमें चावल का आटा और शहद मिला लीजिये।
- फिर अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पैक को अपने पुरे चेहरे पर लगाइये।
- और फिर 15 मिनिट बाद साफ पानी से चेहरे को धो ले।
- यह पैक आपकी स्किन के एक्स्ट्रा आयल को हटाएगा।
- और स्किन को पोषित भी करेगा।
2. केले और मुल्तानी मिटटी का फेस पैक ऑइली स्किन के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- आधा मैश किया हुआ केला।
- दो चम्मच मैश किया हुआ पपीता।
- एक चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- दो चम्मच गुलाबजल।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- केला, मुल्तानी मिटटी, पपीता और गुलाबजल को अच्छे से मिक्स कर लीजिये।
- और फिर अपने चेहरे को अच्छे से धोने के बाद इस फेस पैक को लगाइये।
- फिर 30 मिनिट बाद इस पैक को धो लीजिये।
- इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की तैलीयता खत्म हो जाएगी।
- और आपकी स्किन पर चमक आजायेगी।
3. केले और अंडे का फेस पैक ऑइली स्किन के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- मैश किया हुआ केला।
- एक अंडे की जर्दी।
- 3-4 बून्द बादाम ऑइल।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- केले और अंडे का पैक आपकी स्किन का ऑइल बहुत अच्छे से कम करके आपकी स्किन टोन में सुधार करता है।
- केले को मैश करके इसमें अंडे की जर्दी और बादाम ऑइल को मिक्स कर लीजिये।
- फिर इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाइये और 20-30 मिनिट लगाकर रखिये।
- फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये। इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन नॉन-ऑयली होने के साथ स्किन टाइट भी होगी।
4. केला और बेसन का फेस पैक ऑयली स्किन के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- मैश किया हुआ केला।
- दो चम्मच बेसन।
- एक चम्मच निम्बू का रस।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- केला और बेसन का पैक स्किन से अतिरिक्त ऑइल को हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद रहता है। बेसन स्किन के एक्स्ट्रा ऑइल को सोखने के साथ-साथ स्किन को मॉइशराइज़ भी करता है।
- केले में विटामिन C होता है जो स्किन को लाइट बनाता है।
- केले और बेसन का पैक बनाने के लिए केले को मैश करके बेसन मिलाइये।
- और फिर निम्बू का रस मिलाकर मिक्स कीजिये।
- अब इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाइये और 20 मिनिट तक लगा रखिये।
- फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिये।
5. केले और हल्दी का फेस पैक ऑयली स्किन के लिए-
आवश्यक सामग्री-
- मैश किया हुआ केला।
- आधा चम्मच हल्दी।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- ऑयली स्किन के लिए यह फेस पैक बेस्ट है, इसे बनाने के लिए एक केले को मैश कर लीजिये।
- और फिर इस में हल्दी डालकर मिक्स कीजिये।
- अब इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाइये और 15 मिनिट लगा हुआ रख कर चेहरे को धो लीजिये।
- यह पैक आपकी स्किन के कील-मुँहासे हटाएगा और स्किन को ऑइल फ्री करेगा।
स्किन की क्लीनिंग और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए केले के फेस पैक | Banana Face Scrub And Face Pack

2 thoughts on “ऑयली स्किन के लिए बनाना (केले) का फेस पैक”