Blackhead and Pimple Removal Face Pack- पिम्पल, मुँहासे, मुँहासे के निशान और ब्लैकहैड की प्रॉब्लम है तो एक बार इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने वाले चमत्कारिक फेस पैक के बारे में बतायेगे।
वैसे तो ब्लैकहैड और पिम्पल किसी भी प्रकार की स्किन पर निकल आते है लेकिन ऑयली स्किन पर ब्लैकहैड और पिम्पल ज्यादा धावा बोलते है, इसीलिए हर तरह की स्किन को पिम्पल, दाग़-धब्बों और ब्लैकहेड्स से मुक्त रखने के लिए आज हम फायदेमंद फेस पैक के बारे में जानेंगे-
Table of Contents
1. मुँहासे दूर करने के लिए नीम की पत्तियों का पाउडर और मुल्तानी मिटटी का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- एक चम्मच चंदन पाउडर।
- एक चम्मच नीम की सुखी पत्तियों का पाउडर।
- गुलाबजल (आवश्यकता अनुसार) |
फेस पैक बनाने का तरीका-
- फेस पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिटटी, चंदन पाउडर, नीम की पत्तियों का पाउडर और गुलाबजल को मिलाकर मिक्स कर लीजिये।
- फिर अच्छे से पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाए।
- और फिर 15-20 मिनिट पैक को सूखने दीजिये।
- जब पैक सुख जाये तब नार्मल पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- मुँहासे दूर करने के लिए इस पैक को सप्ताह में 3-4 बार लगाए।
2. मुंहासों के निशान को दूर करने के लिए मुल्तानी मिटटी और निम्बू के रस का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच मुल्तानी मिटटी।
- एक चम्मच निम्बू का रस।
- गुलाबजल (आवश्यकता अनुसार) |
फेस पैक बनाने का तरीका-
- मुंहासों के निशान को दूर करने के लिए ऊपर बताई गयी सभी चीजों को मिलाकर मिक्स कर लीजिये।
- और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाइये।
- और सूखने तक लगाकर रखिये।
- फिर पानी से चेहरे को धो लीजिये।
- इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 3 बार करने से चेहरे के दाग़-धब्बे साफ हो जाते है।
3. मुंहासों को दूर करने के लिए केओलिन क्ले और एलोवेरा जेल का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच केओलिन क्ले। (मार्किट से आसानी से मिल जायेगी)
- दो बून्द टी-ट्री आयल।
- दो चम्मच एलोवेरा जेल।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- मुंहासों को चेहरे से खत्म करने के लिए ऊपर बताई सभी चीजों को आपस में मिला लीजिये।
- और फिर पैक बना कर अपने चेहरे पर लगाइये।
- फिर 15 मिनिट पैक को लगाकर रखने के बाद चेहरे को धो लीजिये।
- ज्यादा मुँहासे की प्रॉब्लम होने पर इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 3-4 बार जरूर करें।
4. ब्लैकहैड दूर करने के लिए दालचीनी पाउडर और निम्बू का फेस पैक-
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच दालचीनी पाउडर।
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर।
- दो चम्मच निम्बू का रस।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- ब्लैकहैड को दूर करने के लिए दालचीनी, हल्दी और निम्बू के रस को मिलाकर पैक बना लीजिये।
- फिर इस पैक को अपनी ब्लैकहैड वाली जगह पर लगाए।
- और 15 मिनिट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखिये।
- और फिर सूखने पर हल्के-हल्के रगड़कर निकाले।
- ऐसा करने से आपकी स्किन से ब्लैकहैड पूरी तरह स्किन से बाहर निकल जायेगे।
5. ब्लैकहैड और काले धब्बों को दूर करने के लिए ग्रीन टी पैक-
आवश्यक सामग्री-
- ग्रीन टी की पत्तियाँ।
- पानी।
फेस पैक बनाने का तरीका-
- ग्रीन टी की सुखी पत्तियों को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिये।
- फिर इस पैक को अपनी ब्लैकहेड वाली जगह पर लगाए। और मसाज करें।
- फिर 2-3 मिनिट लगा रखने के बाद पानी से धो लीजिये।
- मसाज करने से ब्लैकहैड और दाग़-धब्बे निकल जायेगे।
यह भी पढ़े- स्किन टोन लाइट कैसे करें | How To Lighten Skin Tone
यह भी पढ़े- कॉफ़ी पाउडर और गेहूँ के आटे का फेस पैक लगाए| एक सप्ताह में त्वचा का कालापन दूर करें
3 thoughts on “ब्लैकहैड और मुंहासों को हटाने के लिए फेस पैक। नाक के ब्लैकहैड कैसे हटाए”