Beauty Tips in Hindi – Make Up Tips / चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का अचूक उपाय

SKIN
Share this Article with your friends -

आज कल हम स्किन को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का उपयोग करते है, और इनमे से कई प्रोडक्ट पॉजिटिव असर दिखाते है और कई नहीं दिखाते। पर आज हम एक अचूक उपाय के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है ”सीरम”, शायद हम में से कई ने इसका नाम कम ही सुना होगा पर ये सीरम हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। बाजार में कई ब्रांड्स के सीरम उपलब्ध है हम अपनी त्वचा की आवश्यकता अनुसार सीरम खरीद सकते है।

सीरम एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे स्किन की क्लींजिंग और टोनिंग के बाद लगाया जाता है ,सीरम में इतने फायदेमंद इनग्रेडिएंट्स होते है जो किसी भी प्रकार की स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है ,ये ऑयली स्किन ,ड्राई स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी है सीरम स्किन टोन को इम्प्रूव करके सूरज की अल्ट्रा वाईलेट किरणों से स्किन की रक्षा करते है , सीरम को दिन में रात में कभी भी उपयोग कर  सकते है।

सीरम के स्किन पर फायदे –

स्किन ग्लोइंग सीरम – ये सीरम आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाते है क्रीम और मॉइस्चराइजर गाड़े होने की वजह से स्किन के अंदर तक नहीं पहुंच पाते है पर सीरम तरल पदार्थ होता है जो आसानी से स्किन के अंदर पहुंच कर स्किन टोन निखारता है और मृत कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है  इसके लिए विशेष स्किन ग्लोइंग सीरम का उपयोग करे।

मॉइस्श्चर रीचार्ज सीरम 

अगर स्किन बहुत ही ड्राई है और मॉइश्चराइजर लगाने पर भी फायदा नहीं होता है तो सीरम आपकी स्किन को पूरी तरह से नमी प्रदान करेगा इसको आप मेकअप के बाद और चेहरे को धोने के बाद लगा सकती है इससे चेहरा चमकदार दिखाई देगा।

एंटी एजिंग सीरम 

बढ़ती उम्र सब के चेहरे पर लकीरे पैदा कर देती है पर अगर सही तरिके से चेहरे की देखभाल की जाये तो आप उम्र की लकीरो से बच सकती है 30 की उम्र के बाद आपको सीरम का उपयोग करना चाहिए क्योकि ये आपको झुर्रियों से बचाता है और इसका लाइटनिंग फेक्टर स्किन की रंगत भी निखारता है दिन में एक बार इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए।

सीरम का रोजाना उपयोग करने पर एक महीने में आप इसका असर देख सकती है ये आपकी स्किन को हेल्थी और ग्लोइंग बना देगा। 


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|