सीरम एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे स्किन की क्लींजिंग और टोनिंग के बाद लगाया जाता है ,सीरम में इतने फायदेमंद इनग्रेडिएंट्स होते है जो किसी भी प्रकार की स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है ,ये ऑयली स्किन ,ड्राई स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी है सीरम स्किन टोन को इम्प्रूव करके सूरज की अल्ट्रा वाईलेट किरणों से स्किन की रक्षा करते है , सीरम को दिन में रात में कभी भी उपयोग कर सकते है।
सीरम के स्किन पर फायदे –
स्किन ग्लोइंग सीरम – ये सीरम आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाते है क्रीम और मॉइस्चराइजर गाड़े होने की वजह से स्किन के अंदर तक नहीं पहुंच पाते है पर सीरम तरल पदार्थ होता है जो आसानी से स्किन के अंदर पहुंच कर स्किन टोन निखारता है और मृत कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है इसके लिए विशेष स्किन ग्लोइंग सीरम का उपयोग करे।
मॉइस्श्चर रीचार्ज सीरम
अगर स्किन बहुत ही ड्राई है और मॉइश्चराइजर लगाने पर भी फायदा नहीं होता है तो सीरम आपकी स्किन को पूरी तरह से नमी प्रदान करेगा इसको आप मेकअप के बाद और चेहरे को धोने के बाद लगा सकती है इससे चेहरा चमकदार दिखाई देगा।
एंटी एजिंग सीरम
बढ़ती उम्र सब के चेहरे पर लकीरे पैदा कर देती है पर अगर सही तरिके से चेहरे की देखभाल की जाये तो आप उम्र की लकीरो से बच सकती है 30 की उम्र के बाद आपको सीरम का उपयोग करना चाहिए क्योकि ये आपको झुर्रियों से बचाता है और इसका लाइटनिंग फेक्टर स्किन की रंगत भी निखारता है दिन में एक बार इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए।
सीरम का रोजाना उपयोग करने पर एक महीने में आप इसका असर देख सकती है ये आपकी स्किन को हेल्थी और ग्लोइंग बना देगा।