Natural Face Cleanser- सर्दियों में या किसी दूसरी सीजन में भी साबुन का इस्तेमाल ज्यादा चेहरे पर करने के बजाय आप नेचुरल क्लीन्ज़र का इस्तेमाल कीजिये, यह नेचुरल क्लीन्ज़र आपकी स्किन को रूखेपन से बचाते है और स्किन को निखारते है।
दिन भर की धूल-मिटटी को हटाने के लिए हम साबुन और फेस वाश का इस्तेमाल सब से पहले करते है, लेकिन क्या आपको पता है की रेगुलर साबुन और फेस वाश का इस्तेमाल करते रहने से स्किन में रूखापन आने लगता है और स्किन खींची-खींची होने लगती है। इसलिए आप अपनी स्किन को सौम्य और सुरक्षित रखने के लिए प्राकृतिक क्लीन्ज़र का इस्तेमाल कीजिये।
7 दिनों में पिम्पल्स के जिद्दी दागों से छुटकारा कैसे पाए
आइये जानते है कुछ नेचुरल फेस क्लीन्ज़र के बारे में, जिनका इस्तेमाल करके स्किन को सॉफ्ट और सौम्य बनाया जा सकता है-
Table of Contents
1. कच्चा दूध (Raw Milk For Face Cleaning)-

कच्चा दूध त्वचा को साफ करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। कच्चा दूध स्किन को गहराई से साफ करता है और स्किन को मॉइशराइज़ करता है। कच्चे दूध में कॉटन बॉल भिगो कर अपने चेहरे पर लगाइये और फिर अपने हाथों से अपने चेहरे और गर्दन की मसाज कीजिये। दूध में विटामिन A, विटामिन K होते है और इसलिए यह स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन पर जमी धूल-मिटटी, प्रदुषण को आसानी से रिमूव करता है। कच्चा दूध आपकी स्किन को मुलायम बनाकर टाइट भी करता है। कच्चे दूध का आप रोजाना इस्तेमाल करें।
2. शहद (Honey for Face Cleaning)-

साबुन और फेस वाश की जगह आप फेस क्लीनिंग के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकती है। शहद ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्लीन्ज़र है। और शहद स्किन की कई सारी प्रॉब्लम को भी दूर करता है। थोड़े से पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर मिक्स करलें। फिर इसे अपने फेस और गर्दन पर लगाए और मसाज करें, फिर 10 मिनिट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लीजिये। इससे आपकी स्किन साफ होकर मॉइशराइज़ हो जाएगी।
3. गुलाबजल (Rose Water for Face Cleaning)-

गुलाबजल को प्राकतिक क्लीन्ज़र की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, यह स्किन से धूल-मिटटी के कणों को निकाल कर त्वचा को मुलायम बनाता है। और स्किन को हाइड्रेट बनाता है। गुलाबजल के इस्तेमाल से स्किन चमकदार बन जाती है। और यह सभी प्रकार की स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
4. एलोवेरा (Aloe Vera for Face Cleaning)-

एलोवेरा स्किन के लिए बेस्ट क्लीन्ज़र है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते है जो स्किन की सभी प्रकार की समस्याओ से छुटकारा दिलाता है और स्किन को हाइड्रेट भी बनाता है। एलोवेरा सेंसिटिव स्किन लिए और इर्रिटेशन में भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन निखरने लगती है।
5. दही और बेसन (Curd and Gram Flour for Face Cleaning)-

दही और बेसन को मिलाकर अपने चेहरे पर मसाज कीजिये, स्किन की सारी इम्प्योरिटीज निकल जाएगी और स्किन बेबी सॉफ्ट स्किन बन जाएगी। और अगर आप रोजाना इस क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करती है तो आपकी स्किन बेदाग होकर निखर जाएगी।
घर पर एंटी एजिंग फेसिअल कैसे करें | जवाँ त्वचा पाने के लिए होम मेड एंटी एजिंग फेसिअल
यह सभी प्राकृतिक उपाय है इनका आप आसानी से इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को साफ और सुरक्षित रख सकते है, लेकिन किसी भी उपाय को प्रयोग में लाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करे और अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

1 thought on “सर्दियों के लिए बेस्ट नेचुरल क्लीन्ज़र | साबुन की जगह प्राकृतिक क्लीन्ज़र का इस्तेमाल कीजिये”