वैसे तो ब्लैकहैड को हटाने के लिए मार्किट में कई सारे स्क्रब और अन्य प्रोडक्ट उपलब्ध है ,पर हम में से कई के पास इतना खर्चा करने की क्षमता नहीं होती है और कई बार ये प्रोडक्ट स्किन पर साइड इफेक्ट भी दिखाते है
ब्लैकहैड हटाने के लिए कई सारे आसान घरेलू टिप्स भी है जिनसे हम ब्लैकहैड हटा सकते है आसानी से। और इन उपायों से किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा। तो आइये जानते है ब्लैकहैड हटाने के आसान उपायों के बारे में –
निम्बू से हटाए –
निम्बू ब्लैकहैड हटाने का बहुत ही कारगर उपाय है ,निम्बू को काट कर उसको नाक के आसपास या जहा पर भी आपको ब्लैकहैड है वहा धीरे – धीरे फिराइये ,इससे आसानी से चेहरा क्लियर हो जायेगा।
टमाटर से हटाए –
बेकिंग सोडा से हटाए –
बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिला ले और फिर चेहरे पर गोलाई में मसाज करे और थोड़ी देर बाद धो ले ,इससे सारे ब्लैकहैड निकल जायेगे।
चावल का आटा –
चावल का आटा स्किन को साफ करने के लिए बहुत ही काम की चीज है चावल के आटे में थोडी सी बून्द निम्बू के रस की मिला कर बाकि पानी मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे के ब्लैकहैड वाले हिस्से पर मसाज करे ब्लैकहैड तुरंत निकल जायेगे।
बेसन –
बेसन यानि चने का आटा ले और इसमें थोड़ी सी शहद मिला ले,और पेस्ट बना के चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर मसाज करे और सूखने तक छोड़ दे और फिर स्क्रब कर के निकाल दे।
संतरे का सूखा छिलका –
संतरे के सूखे छिलके को बारीक़ पीस कर उसमे दही मिला ले और पेस्ट बना ले अब इससे कुछ देर चहरे पर मसाज कर के छोड़ दे और सूखने पर धो ले, चेहरा क्लियर हो जायेगा।
ऊपर के उपायों में से जो भी उपाय आपको अच्छा लगे उसको हफ्ते में कम से कम दो बार अवश्य प्रयोग करे, ताकि आप का चेहरा साफ – सुथरा तरो – ताजा रहे। धन्यवाद।