महाशिव रात्रि पर भूलकर भी नहीं करे ये 10 काम

Festivals Tips
Share this Article with your friends -

इस साल की महाशिव रात्रि 11 मार्च 2021, वार गुरुवार को मनाई जा रही है| महाशिवरात्रि का हमे बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है क्योंकी महाशिवरात्रि के दिन हर कोई भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करके उनके लिए पूरी निष्ठा से व्रत रख कर, भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते है|और पौराणिक कथाओ के अनुसार महाशिव रात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था| इसलिये इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा भी की जाती है|

महाशिव रात्रि के दिन क्या करना चाहिए –

  1. महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले व्रती को अन्न का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए|इस दिन फलाहार लेना चाहिए|

2. महाशिवरात्रि को शिवलिंग का पूजन करना बहुत शुभ मन जाता है, इसलिए सभी को शिवलिंग की पूजा पूरी विधि से करना चाहिए|

3. भगवान शिव की पूजा में सफेद फूलो का प्रयोग जरूर से करना चाहिए |

4. महाशिव रात्रि को भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा भी करनी चाहिए|जिससे की वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है|

5. इस दिन नंदी की पूजा भी जरूर करनी चाहिये |

6. महाशिवरात्रि के दिन पूजा में भगवान शिव को बेलपत्र जरूर चढ़ाने चाहिए और ध्यान रखे की बेलपत्र की चिकनी सतह शिवलिंग को टच करते हुए चढ़ाये|

महाशिव रात्रि के दिन भूलकर भी ना करे ये काम –

  1. महाशिरात्रि के दिन अगर व्रत नहीं रखा है फिर भी आपको शुद और सात्विक भोजन, जिसमे प्याज, लहसुन का उपयोग नहीं हुआ है वो खाना चाहिए|

2. महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़ो को नहीं पहनना चाहिए |

3. शिवलिंग की परिक्रमा कभी भी पूरी नहीं करनी चाहिए |हमेशा अर्ध परिक्रमा ही करना चाहिए|क्योकि इसका कारण यह है की शिव “आदी और अनंत” दोनों है| और ऐसा माना जाता है की निर्मलि शिवलिंग का अंश है इसलिए उसके ऊपर पैर नहीं रख सकते है |इसलिए परिक्रमा आधी ही की जाती है |

4. शिवलिंग की पूजा में कभी भी हल्दी, तुलसी और कुमकुम का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए|

5. भगवान शिव को भूलकर भी शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए|क्यों की भगवान शिव ने शंखचूर नामक असुर का वध किया था इसलिए शंख भगवान शिव की पूजा में वर्जित माना गया है|

6. भगवान शिव की पूजा में केतकी या चंपा के फूलो का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए |

7. महाशिवरात्रि के दिन किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए और ना ही किसी को अपशब्द बोलना चाहिए|

8. इस दिन किसी पशु-पक्षी को बिलकुल सताना नहीं चाहिए|

9. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाई गयी वस्तुओ को बिलकुल भी खाना नहीं चाहिए |

10. इस दिन मांस- मदिरा का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए |

11. नारियल पानी से भगवान शिव का अभिषेक नहीं करना चाहिए , क्योकि नारियल को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए सभी शुभ कार्यो में नारियल का प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया जाता है लेकिन शिवलिंग पर अर्पित होने के बाद नारियल पानी ग्रहण योग्य नहीं रह जाता है |

महाशिवरात्रि 2021 पूजा शुभ मुहूर्त –

महाशिवरात्रि तिथि – 11 मार्च 2021|

चतुर्दशी तिथि शुरू: 11 मार्च को दोपहर 2 बजकर 40 मिनिट|

चतुर्दशी तिथि समाप्त –12 मार्च दोपहर 3 बजकर 2 मिनिट |

निशीथ काल पूजा मुहूर्त :

11 मार्च देर रात 12 बजकर 06 मिनिट से 12 बजकर 55 मिनिट तक|

अवधि – 48 मिनिट|

महाशिवरात्रि पारणा मुहूर्त :

12 मार्च सुबह 6 बजकर 36 मिनिट से दोपहर 3 बजकर 4 मिनिट तक।


Share this Article with your friends -
Preeti Patel

BSc Biology करने से लेकर Blog में Articles लिखने तक के सफर में, जिन भी प्रश्नो के उत्तर मैने दिए है वो मेरे निजी अनुभव से दिए है | मुझे भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. मेरा मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. मै मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हूँ, तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! मुझे स्किन और ब्यूटी से जुड़े हुए नए नए प्रयोग करना बहुत अच्छा लगता है और ये मेरे अनुभव है जो में आप लोगो के साथ साझा करती हूँ| ट्रेंडिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को यूज़ करके, इन पर आर्टिकल्स लिखना मेरा शौक है| क्योकि में चाहती हूँ कि इन चीजों के उपयोग से जो फायदा मुझे मिलता है वो मेरे दर्शको को भी मिले|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *